‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 नवंबर। कार्तिक मास के पावन अवसर पर श्री राम जानकी पारा दुर्गा मंच पर 9 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री कुलेश्वर रामायण मंडली नवापारा द्वारा किया जा रहा है। श्री शिव महापुराण कथा का कथा वाचक आचार्य पंडित भूपेंद्रधर दीवान श्री धाम पंचकोशी धाम फिंगेश्वर वाले के सानिध्य में 7 नवंबर गुरुवार से 15 नवंबर शुक्रवार तक जारी है।
आज दोपहर समापन दिवस पर विधायक इंद्र कुमार साहू कथा स्थल पर पहुंचकर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना करते हुए महाराज जी से आशीर्वाद लिए।
इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पार्षद मयाराम साहू,मनीष देवांगन,फेकनू कन्हैया साहू,संजय साहू,धीरज साहू,मोनू देवांगन,सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अन्नपूर्णा देवांगन,राजबाई साहू,शांताबाई तारक, अन्नपूर्णा कंसारी,सरोजनी सोनी, संतोषी देवांगन,मीना बाई देवांगन सहित दुर्गा उत्सव समिति एवं गणेश उत्सव समिति के सदस्य लगे हुए हैं।
इस अवसर पर वार्ड सहित नगर के सैकड़ों भक्तगण ने कथा का श्रवण कर रहे हैं। कुलेश्वर रामायण मंडली द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 नवंबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में कला परिषद का गठन किया गया। उक्त परिषद का गठन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किया गया है जिससे विद्यार्थियों में शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, बौद्धिक क्षमताओं का विकास हो सके साथ ही विद्यार्थियों को स्वयं के विकास के लिए एक मंच प्राप्त हो सके।
विद्यार्थियों में नितुल देवांगन अध्यक्ष, दीपेश सेन उपाध्यक्ष, अंकुश राजपूत सचिव, खिलेश्वरी निषाद सहसचिव चयनित हुए। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में अंजलि देवांगन, नितिन साहू, पालक मिश्रा, कीर्तन, सृष्टि सोनकर, पुष्पराज निषाद चयनित हुए। शासी निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, प्राचार्य डॉ.शोभा गावरी, डायरेक्टर भावना अग्रवाल ने बधाई दी। उक्त अवसर पर उपप्राचार्य डॉ.मनोज मिश्रा, डॉ.सी.एल.साहू, प्रो.एस. के.साहू, डॉ.डी.पी.निर्मलकर, डॉ.आर.चंद्राकर.डॉ. दीप्ति गोस्वामी, रवि कोठारी, विशाल शुक्ला उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 नवंबर। प्रदेश के किसानों से धान खरीदी योजना राज्य सरकार की सवोच्च प्राथमिकताओं में से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में गुरूवार 14 नवम्बर से धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की गई है। धान खरीदी के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारी पूर्व से कर ली गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ऋचा शर्मा एवं कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने धान खरीदी केंद्र पाण्डुका और धान संग्रहण केन्द्र कुण्डेलभाठा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों की सुविधा और खरीदी प्रक्रिया की सुचारु व्यवस्था का जायजा लिया। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने किसानों के बैठने, पानी, शौचालय, बारदाना और छाया जैसी आवश्यक सुविधाओं की भी जानकारी ली। साथ ही धान की तौल में पारदर्शिता, फसल की गुणवत्ता की उचित जांच और किसानों के लिए त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान शर्मा ने धान बेचने आये किसानों से चर्चा की। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के फीडबैक लिया और कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तराजू से धान खरीदने की प्रक्रिया और बायोमेट्रिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने कहा कि यह सुनिश्चित करें की सभी किसानों का बायोमेट्रिक हो, सर्वर डाउन होने की उपस्थिति में अन्य विकल्पों द्वारा किसानों का सत्यापन करें। उन्होंने बारदानों की उपलब्धता की जानकारी ली और कहा कि जैसे-जैसे धान खरीदी हो बारदाना पर्याप्त मात्रा में रखें।
खाद्य विभाग के अपर मुख्य सचिव शर्मा ने कहा कि जिले में धान खरीदी अच्छे तरीके से हो किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी हो। किसानों की किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को साफ-सुथरा और सुखे धान लाने की समझाईश दी। किसानों को शासन द्वारा तय किए गए निर्धारित अवधि 72 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा। हर केन्द्रों में टोल-फ्री नंबर को डिस्प्ले किया जाए, ताकि किसान आवश्यकता पडऩे पर उपयोग कर सकें। निरीक्षण के दौरान शर्मा ने धान खरीदी केन्द्रों में सीसीटीवी, फायर सेफ्टी, कम्प्यूटर, प्रिंटर, सुरक्षा गार्ड रखने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी बिचौलिये से धान खरीदी करने से बचने तथा अवैध खरीदी न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर खाद्य विभाग के उप सचिव जी.एस. सिकरवार, अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारी एस.पी चन्द्राकर, एसडीएम विशाल महाराणा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी प्रहलाद पुरी गोस्वामी, जिला विपणन अधिकारी अमित चन्द्राकर, सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ. उषा ध्रुव, खाद्य अधिकारी सुधीरगुरू सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
कोरबा, 15 नवम्बर। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय वर्ष 2025-26 अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 निर्धारित है। भरे गए फॉर्म में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 11 दिसंबर से 19 दिसंबर तक तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि 19 जनवरी 2025 निर्धारित है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रवेश हेतु संबंधित विकासखण्ड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला/लाफा पाली/पोड़ी उपरोड़ा, प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर में संपर्क कर निर्धारित समय अवधि में नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही प्रवेश हेतु नियमावली का अवलोकन तथा ऑनलाइन पंजीयन वेबसाइट 222.द्गद्मद्यड्ड14ड्ड.ष्द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 15 नवंबर। देर रात नगर के भीतर घूम रहा भालू सीसीटीवी कमरे में कैद हुआ।
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के भीतर वन प्राणियों के पहुंचने की खबर समय-समय पर मिलती रहती है। गुरुवार रात 2 बजे के आसपास एक भालू मैनपुर के हदय स्थल नेशनल हाईवे 137 को पार कर साप्ताहिक बाजार जाते दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर मैनपुर के व्यवसायी गप्पू मैमन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 नवंबर। शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त न्योता भोज भी दिया गया।
14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में भी आयोजन किया गया। चाचा नेहरू के छायाचित्र की पूजा अर्चना के बाद संस्था के प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने चाचा नेहरू के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए बताया की पंडित नेहरू को बच्चे बहुत ही प्रिय थे साथ ही वे एक महान लेखक होने के साथ एक इतिहासकार भी थे, जिन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था। उस जमाने में हम बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। इसलिए हम उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाते है। सहायक शिक्षक नारायण चंद्राकर ने कहा की चाचा नेहरू के विचारों को आत्मसात करने से हमें निश्चित ही जीवन में सफलता मिलेगी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविता, भाषण और गीत भी प्रस्तुत किया कुमारी मोनिका निषाद ने चाचा नेहरू से संबंधित बाते बताते हुए गुब्बारे वाले की कहानी बताई, हर्ष चंद्राकर ने चाचा नेहरू के बारे कविता पढ़ी साथ ही लोकेश्वरी, दामिनी पटेल,विवेक ध्रुव, अंकुश यादव, चंद्रकला ध्रुव, विहान ध्रुव, रिभा यादव, योगांत ध्रुव, भावना निषाद, लविश ध्रुव, युक्ति यादव, विवान नेताम, जिज्ञासा ध्रुव ने भी गीत, कविता प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पूर्व पंच शैल सिंह ध्रुव, गिरीश शर्मा, नारायण चंद्राकर, तामेशवर यादव, दीपक ध्रुव आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 14 नवंबर। देर रात नगर के भीतर घूम रहा भालू सीसीटीवी कमरे में कैद हुआ।
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के भीतर वन प्राणियों के पहुंचने की खबर समय-समय पर मिलती रहती है। आज रात 2 बजे के आसपास एक भालू मैनपुर के हदय स्थल नेशनल हाईवे 137 को पार कर साप्ताहिक बाजार जाते दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर मैनपुर के व्यवसायी गप्पू मैमन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 14 नवंबर। गरियाबंद वन मण्डल द्वारा तहसील मुख्यालय मैनपुर के 20 साल से बंद पड़े विशेष प्रकार के जंगल से मिलने वाले माहुल पत्ता से निर्माण किए जाने वाले दोना पत्तल केंद्र को फरवरी 2020 में तत्कालीन डीएफओ मयंक अग्रवाल ने प्रमुखता से प्रारंभ किया था, जो महीनों से फिर से बंद हो गई है।
यहां दोना पत्तल केंद्र जहां एक ओर सैकड़ो क्षेत्र की लड़कियों और महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने में तथा उन्हें स्थाई रूप से रोजगार देने में सफल साबित हो रही थी , वहीं दूसरी ओर जंगल से मिलने वाले माहुल पत्ता से निर्मित इस दोना पत्ता की मांग छत्तीसगढ़ के ओडिशा, महाराष्ट्र, बिहार और आंध्रप्रदेश सहित कई बड़े राज्यों में है।
वनांचल क्षेत्र होने के कारण यहां बड़े उद्योग और रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं होने से उन्हें मजदूरी के लिए भटकना पड़ता था, लेकिन इस दोना पत्तल केंद्र से खुलने से क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार के अवसर मिले थे, लेकिन पुन: दोना पत्तल केंद्र बंद होने की वजह से समूह की महिलाओं में निराशा हैं।
ज्ञात हो कि समूह की महिलाओं को इस दोना पत्तल केंद्र से प्रतिदिन 300 रुपये से ज्यादा की मजदूरी प्राप्त हो रही थी और इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आया था, उन्हें एक स्थान पर ही माह में 8 से 9 हजार रुपये मिल रहे थे । इसी तरह दोना पत्तल का यह केंद्र उनके रोजगार का मुख्य साधन बन गया था लेकिन दोना पत्तल केंद्र में काम करने वाली महिलाओं की मायूसी है।
दोना पत्तल में कार्य करने वाली लगभग 100 महिलाऐ रोजगार के लिए भटक रही हैं। उन्हें दोना पत्तल केंद्र से स्थाई रूप से रोजगार उपलब्ध हो रही थी। इस दोना पत्तल केंद्र से 350 से 400 महिलाओं को रोजगार मिल रहा था।
वन विभाग द्वारा दोना पत्तल केंद्र में अधिक मोल्डिंग मशीनों को स्थापित करने से आसानी से एक महिला प्रतिदिन हजारों की संख्या में दोना पत्तल का निर्माण कर रही थी, जो आज पुन: बंद होने की स्थिति में महिलाओं में भारी मायूसी और निराशा हैं। दोना पत्तल केंद्र में काम कर रही महिलाओं की मांग हैं कि जल्द ही दोना पत्तल केंद्र को चालू किया जाये ताकि रोजगार मिल सके।
लक्ष्मण सिंह डीएफओ गरियाबंद का कहना है कि दोना पत्तल केंद्र को फिर से चालू किया जाएगा क्योंकि माहुल का पत्ता की तोड़ाई अभी की जाती है जब माहुल का पत्ता स्टॉक में आ जाएगा तो तत्काल दोना पत्तल केंद्र को चालू किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 नवंबर। केन्द्र सरकार द्वारा लोगों के घर में ही बिजली उत्पादन कर उन्हें मुफ्त बिजली का लाभ देने प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत लोगों को अपने घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने लोगों को पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में जागरूक करने 8 जागरूकता वाहन को कलेक्टर परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में कुल 17 फ्यूज ऑफ कॉल वाहनों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में ऑडियो संदेश एवं पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स के माध्यम से लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जायेगा।
इस दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने लोगों को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए अपने घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की अपील की। इस योजना से घर में ही बिजली उत्पादन होने से मुफ्त बिजली का लाभ मिल सकेगा। घर में सोलर सिस्टम लग जाने से सूर्य की रौशनी से ऊर्जा का उत्पादन होगा। जिससे लोगों को घरेलु उपयोग के लिए मुफ्त में बिजली मिल सकेगी। इस योजना के तहत तीन किलोवाट क्षमता के रूफटॉप सोलर संयत्र स्थापित करने से प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली उत्पादित होगी। शासन द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को अपने घरों में 1, 2 एवं 3 किलोवाट क्षमता के संयत्र स्थापित करने की सुविधा दी रही है। इसमें उपभोक्ताओं को शासन की ओर से विशेष रियायत भी दी जायेगी। साथ ही शेष राशि को बैंक के माध्यम से चुकाने के लिए ऋण भी प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने पीएम सूर्यघर योजना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लोगों को शासन की महत्वाकांपीएम सूर्यघर योजना का लाभ दिलाने सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना के तहत घर में ही सोलर सिस्टम के माध्यम से बिजली पैदा होगी। जिससे लोगों को नि:शुल्क बिजली का लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि योजना से जोडऩे अधिक से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जानकारी दी जाए। साथ ही उन्हें योजना के तहत आवेदन करने और सोलर सिस्टम लगाने प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने समयबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाकर सभी उपभोक्ताओं से संपर्क कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सभी क्षेत्रों में विशेष कैम्प लगाकर बिजली उपभोक्ताओं को जोडऩे विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा मुहैय्या कराना है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सौर पैनलों के माध्यम से घरेलू उपयोग के लिए ऊर्जा उत्पन्न करने पर जोर देती है। इससे न केवल बिजली की कमी को दूर किया जा सकेगा, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। योजना का एक अन्य लाभ है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे वहां की जीवनशैली में सुधार होगा।
सौर ऊर्जा का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है। इस दौरान बैठक में अधीक्षण अभियंता सीएसपीडीसीएल महासमुंद शंकेश्वर कंवर, प्रोजेक्ट इंजीनियर विवेक बंछोर, कार्यपालन अभियंता गरियाबंद अतुल तिवारी सहित जिले के वितरण केन्द्रों के कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 नवंबर। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में जिले में अवैध धान खरीदी, बिक्री एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में उडऩदस्ता दल द्वारा विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम रसेला में छापामार कार्रवाई के दौरान 750 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया।
दरअसल तहसीलदार रमेश मेहता के नेतृत्व में सहकारिता एवं मंडी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ग्राम रसेला स्थित साहनी सामुदायिक भवन का औचक निरीक्षण किया गया। भवन के अंदर लगभग 750 कट्टा धान अवैध रूप से डम्प किया जाना पाया गया। पूछताछ करने पर ग्राम का निवासी हरिहर यादव द्वारा किसानों से धान खरीदना स्वीकार किया गया। लेकिन हरिहर यादव के पास फुटकर धान खरीदने का लाइसेंस नहीं है।
इस प्रकार अवैध रूप से धान का क्रय एवं भण्डारण करना पाया गया। उक्त भंडारित धान को जब्ती कर भवन को सील किया गया। उक्त प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार, स.वि. अधिकारी, मण्डी प्रभारी, ग्राम कोटवार एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 नवंबर। नगर का श्री गोपाल गौशाला जो कि 100 वर्ष प्राचीन गौशाला है। गौशाला के अंदर हनुमानजी का मंदिर है। यहाँ शासन एवं नगर वासियों के सहयोग से गौशाला का संचालन किया जा रहा है।
गौशाला समिति के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, सचिव राजू काबरा ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री गोपाल गौशाला में कुल 421 गौवंश है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी पर्व पर पूरे गौशाला परिसर की गोबर से लिपाई पुताई कर गोपाष्टमी पर्व के लिएझालर लाइट से आकर्षक ढंग से सजाया गया।
सुबह सबसे पहले हनुमानजी को सिंदूर का चोला चढ़ाया गया वहीं झंडी, पूजन के पश्चात भगवान सत्यनारायण की कथा संपन्न हुई।
इस वर्ष तर्री वाले पंडित सतोष शर्मा पूजा करवाया गया जिसमें भूपेंद्र सुनीता साहू कथा यजमान थे। इसके पश्चात सहाड़ा देव की पूजन के पश्चात यादव समाज द्वारा गायों का पूजन कर बाजे गाजे के बीच सोहाई बांधी गई एवं राउत दोहा गाया गया।
यह दृश्य अद्भुत अलौकिक था, इसके पश्चात गौ माता को खिचड़ी खिलाई गई। सुबह से नगरवासी गायों का पूजन करने पहुंचते रहे किसी ने रोटी, गुड़, भीगे चने, हरि सब्जी, केला खिलाया तो किसी ने हरा चारा। कार्यक्रम में आए हुए सभी गौ भक्तों के लिए पोहा, हलवा, चाय की व्यवस्था रखी गई।
दोपहर भोजन महा प्रसादी रखा गया। गोपाल गौशाला संस्था के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यछ चंदू कंसारी, कोषाध्यछ नंन्दकिशोर राठी के अलावा कार्यकारिणी में नगर के सभी समाज के लोग हैं। गौशाला की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने में सुन्दरसिंग ठाकुर लगे रहते है। गोपाल गौशाला समिति ने गोपाष्टमी पर्व पर सभी गौ भक्तों को बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 नवंबर। बुधवार को पंडित ऋषि दास वैष्णव सामुदायिक भवन स्थित विधायक कार्यालय नवापारा में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं जिला संगठन के आह्वान पर भाजपा नवापारा मंडल का संगठन पर्व (चुनाव) कार्यशाला एवं मंडल कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से विधायक इंद्र कुमार साहू, नवापारा भाजपा मंडल चुनाव प्रभारी शिव शंकर वर्मा, सह प्रभारी दयालु राम गाड़ा, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद करें। विधायक साहू ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे नगरीय निकाय चुनाव में जीत के लिए अभी से जुट जाएं, वार्डों में सभी मतदाताओं से सतत् जनसंपर्क बनाए रखें, उनकी मूलभूत समस्या को सरकार एवं जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचा कर दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है। हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बूथ को जिताना है। क्योंकि, बूथ जीता तो चुनाव जीता, इस लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है। वहीं मंडल प्रभारी शिव शंकर वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से वन टू वन चर्चा की।
इस अवसर पर सह प्रभारी दयालु राम गाड़ा, अशोक गंगवाल, अशोक नागवानी, नवल साहू महामंत्री, नत्थूराम साहू, जिला खनिज न्यास सदस्य मुकेश ढीढी, भाजयुमों मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, दुकालू चक्रधारी रूपेंद्र चंद्राकार, चंद्रकला ध्रुव, अन्नपूर्णा देवांगन, मनीषा साखरे, मनीष देवांगन, मुकुंद मेश्राम, बल्लू भुपेन्द्र सोनी, सौरभ सिंटू जैन, संजय साहू, पुर्व पार्षद रमेश साहू, प्रेमलाल साहू, तनु मिश्रा, हर्सा कंसारी, संतोषी कंसारी, कैलाश तिवारी, फेकनू (कन्हैया)साहू, अजीत चौधरी, नंदनी साहू, अकरम रिजवी, मुश्ताक सुलड़ा, राजू यादव, धीरज साहू किशन कौसरे, किशन साहू, गोपाल साहू, पार्षद गण मायाराम साहू, रवि साहू, चुम्मन कडरा, सचिन सचदेव, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ.रमेश सोसायटी, राजेश गिलहरे, खिलेश्वर शर्मा, हितेश मंडई, रामखेलावन, भूषण सोना, राजू रजक, अनुज राजपूत, वीरेंद्र साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 नवंबर। महाराष्ट्र राज्य में आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में प्रचार-प्रसार को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसी के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक संदीप साहू को जिम्मेदारी देते हुए नागपुर पश्चिम विधानसभा में होने वाले चुनाव के प्रचार प्रसार हेतु चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वहीं विधायक संदीप साहू ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए हुए कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझ जैसे एक छोटे से कांग्रेस जनप्रतिनिधि को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी में ही संभव है मैं सदैव पार्टी के प्रति निष्ठा पूर्वक पूरे ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से पार्टी द्वारा दिए गए इस जिम्मेदारी को पूरा करूंगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 नवंबर। नगर के हृदय स्थल सदर रोड में स्थित दिगंबर जैन मंदिर के जैन भवन में स्वाध्याय माताजी एवं चर्या माताजी के पावन सानिध्य में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन 8 नवंबर से शुरू हो गया है। जो 15 नवंबर समापन होगा। सिद्ध चक्र महामंडल विधान द्वारा मैना सुंदरी ने अपने कोड़ी पति का कोड ठीक कर निरोगी बना दिया था।
इस विधान में भाग लेने से रोग शोक भय दूर हो जाते हैं एवं व्यक्ति अपना मोक्ष मार्ग प्रशसत करता है दीपावली के बाद अस्टांनिका महापर्व में 8 दिनों का यह विधान चलता है। नगर में दिगंबर जैन समाज मे इस विधान को लेकर समाज अत्यंत हर्ष एवं उल्लास का माहौल है। गोटेगांव से पधारे पंडित नितिन जी शास्त्री द्वारा समस्त कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक संपन्न कराए जा रहे हैं। उनके साथ देने जबलपुर से अंशुल जैन एंड पार्टी अपनी संगीत लहरियों के साथ विधान में चार चांद लगा रहे हैं। विधान के प्रथम दिन नवदेवता पूजन, नंदीश्वर दीप पूजन के बाद सिद्ध चक्र महामंडल विधान के 8 एवं 6 अघ्र्य चढ़ा भक्ति की गई।
विधान में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य शुभम, रिया, चौधरी ईशान इंद्र बनने का सौभाग्य निशांत नीतू चौधरी सनत कुमार इंद्र अनीता किशोर सिंगई गई महेंद्र इंद्र संमता रविंद्र सिंगई परिवार को प्राप्त हुआ। विधान प्रारंभ में राजकुमार रवि जैन के द्वारा ध्वजारोहन किया पूरे विधान में कुबेर इंद्र बनाकर रतन की वर्षा करने का अवसर ममता सुरित जैन परिवार को एवं यज्ञ नायक बनने का अवसर प्रभात लवली जैन को मिला। विधान में प्रतिदिन मैना सुंदरी श्रीपाल बनाए जाते हैं जिसका सुअवसर सीमा प्रकाश जैन, सुनील मनीशा जैन, रवि प्रियंका जैन, आशीष सुप्रिया चौधरी, आकाश नीलम जैन परिवार को प्राप्त हुआ। मंडल पर मंगल कलश स्थापना अंजलि पहाडिय़ां कामिनी चौधरी ज्योति जैन प्रेमा गंगवाल उषा जैन के द्वारा किया गया।
उपार्जन केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 नवंबर। जिले में 4341 नए किसानों सहित कुल 90771 किसान 67 समितियों के अंतर्गत 90 केंद्रों के माध्यम से किसानों का धान खरीदा जाएगा, वहीं इस बार लघु सीमांत किसानों का 2 एवं बड़े किसानों का 3 टोकन कटेगा 14 नवंबर से वृहद अभियान के तौर पर खरीदी शुरू होगी। जिला प्रशासन की ओर से धान उपार्जन केंद्रों में इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, बारदाना, साफ सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लिया गया है। उपार्जन केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से हर गतिविधियों की निगरानी रखी जावेगी।
मिली जानकारी अनुसार जिले के किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। 14 नवंबर से जिले के 67 सहकारी समितियां के अंतर्गत 90 धान उपार्जन केंद्रों में जिले के 90771 किसानों से धान खरीदी की जाएगी। इनमें 4341 नए पंजीकृत किसान भी शामिल है।
कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में सभी केंद्रों में बारदाना, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, बायोमेट्रिक डिवाईस, आर्द्रतामापी यंत्र, रंग, सुतली, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है। साथ ही सभी केंद्रों में साफ सफाई कर किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय एवं छायादार शेड की भी व्यवस्था की गई है। केंद्रों में सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हर गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी, इसकी भी तैयारी कर ली गई है। देशभर में छत्तीसगढ़़ में धान का सर्वाधिक दाम मिलने से जिले के किसान काफी खुश हैं। साथ ही नए किसान भी धान बेचने के लिए उत्साहित नजर आ रहे है। इस बार लघु एवं सीमांत किसानों का दो टोकन एवं बड़े किसानों का तीन टोकन काटा जाएगा। किसानों को टोकन धान खरीदी दिवस के 7 दिन पहले लेना होगा। किसान समिति एवं मोबाइल ऐप टोकन तुंहर हाथ के माध्यम से आसानी से टोकन प्राप्त कर सकेंगे।
कलेक्टर अग्रवाल ने जिले में अवैध धान की खरीदी बिक्री को रोकने के लिए संबंधितों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। साथ ही सीमावर्ती इलाकों की सघन निगरानी रखने के निर्देश दिए है। इसके लिए विशेष निगरानी दल का भी गठन किया गया है, जो सक्रिय रहकर निगरानी रखेंगे। कलेक्टर ने अवैध धान खरीदी बिक्री में संलिप्तता पाए जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर भी सीधे एफआईआर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि धान विक्रेता किसानों को खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। पंजीकृत धान विक्रेता किसानों से सुलभ रूप से धान खरीदी की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला विपणन अधिकारी अमित चन्द्राकर ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु कुल 28 हजार गठान नए-पुराने बारदानों की आवश्यकता है। जिले के वर्तमान आवश्यकतानुसार सभी 90 उपार्जन केंद्र मे आगामी 07 दिवस की खरीदी लायक बारदानों की आपूर्ति कर दी गयी है। शेष बारदानों की आपूर्ति धान खरीदी के दौरान लगातार की जायेगी। खाद्य अधिकारी सुधीर गुरू ने बताया कि जिले के सभी कृषकों के बोये गये धान रकबे का सत्यापन भी लगातार जिला अधिकारियों एवं तहसील के अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा है।
सास-ससुर व पति गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 नवंबर। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में एक महिला ने मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या कर ली। जांच के दौरान मृतिका की बेटियों से पूछताछ करने पर बताया कि दादी और दादा हमेशा मां को लडक़ी-लडक़ी पैदा किये हो तुमसे कोई मतलब नहीं है कहकर आये दिन लड़ाई झगड़ा करते थे।
मृतिका की माँ ने इस मामले में ससुराल वालों पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए लिखित में आवेदन दिया था। पुलिस ने मामला संवेदनशील होने के कारण जांच शुरू की। जांच में आरोप ही पाए पर ससुराल वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम परसदाकला में नंदनी देवांगन ने आत्महत्या कर ली। मृतिका की माँ रूखमणी बाई निवासी ग्राम पितईबंद थाना राजिम ने नंदनी के पति सोहन देवांगन द्वारा शराब पीकर आये दिन मारपीट करने के साथ-साथ ससुर मस्तु देवांगन और सास दशोदा द्वारा झगड़ा, गाली गलौज कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए थाने में इसकी शिकायत दर्ज कारवाई थी।
आत्महत्या किये जाने कि सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले की संवेदनशीलता को संज्ञान में लेते हुए थाना फिंगेश्वर प्रभारी निरीक्षक पवन वर्मा को मृतिका के आत्म हत्या के मामले का विस्तृत जांच कर प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने निर्देश दिये गए। जांच के दौरान मृतिका की बेटियों से पूछताछ करने पर बताया कि दादी और दादा हमेशा मां को लडक़ी-लडक़ी पैदा किये हो तुमसे कोई मतलब नहीं है कहकर आये दिन लड़ाई झगड़ा करते थे। साबित होने पर कि परिवार वालों के लड़ाई झगड़ा और प्रताडि़त करने से तंग आकर नंदिनी ने आत्महत्या की है थाना फिंगेश्वर में मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई में लिया गया।
गवाहों के कथन एवं सबूतों के आधार पर महिला के पति सोहन देवांगन (28), ससुर मस्तु राम देवांगन (70), सास दशोदा उर्फ पुन्नी बाई देवांगन (65) को धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 नवंबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर शिक्षक एलबी संवर्ग के मांगों व लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर प्रांतीय सहसंयोजक गिरीश शर्मा, जिला संयोजक परमेश्वर निर्मलकर की विशेष उपस्थिति में ब्लॉक संयोजक जितेंद्र सोनवानी एवं सहसंयोजक संजय यादव के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी गरियाबंद के द्वारा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव वित्त विभाग एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में मोदीजी के गारंटी के तहत, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान, समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान, उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक डब्ल्यू/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय 28फरवरी 2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश, शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 नवंबर। जिला के लगभग 28 गांवों के किसानों ने ग्राम कोदोपाली में नए धान उपार्जन केंद्र की मांग को लेकर सडक़ों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं किसानों ने मीडिया कर्मियों से भी बात की और अपनी समस्याएं बताई।
सोमवार को गरियाबंद ब्लॉक के भौगोलिक दृष्टि कोण के चलते 28 गांवों के किसान विगत कई सालों से ग्राम कोदोपाली में नए धान उपार्जन केंद्र की मांग कर रहे है। पर यह मांग अब तक पूरा नहीं हो पाया है जिसके बाद लगभग ढाई सौ से तीन सौ किसान हताश होकर अपनी मांग को लेकर गरियाबंद जिला के गांधी मैदान पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद सभी किसानों ने गांधी मैदान से पैदल रैली निकाल कर कलेक्टर ऑफिस पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि किसानों ने पत्रकारों से बात करते हुवे बताया कि गरियाबंद जिला के पांच पंचायतों के लगभग 28 गांवों के महीला एवं पुरुष किसान प्रतिनिधियों का कहना है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों जो भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम है, जिसके कारण कोदोपाली में नए धान उपार्जन केंद्र खुलवाने की मांग को लेकर के पिछले 5 वर्षों से संघर्ष कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग प्रभारी मंत्री तक चला गया है पर फिर भी कोई करवाई नहीं हो पाया है। बड़ा अफसोस होकर के आज हम लोग सरकार को ध्यान आकर्षण पत्र देने आए है, की एक बार हमारी मांग पर त्वरित करवाई कीजिए नहीं तो हमें उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
किसानों की यह मांग पर गरियाबंद ज्वाइंट कलेक्टर राकेश गोलछा ने कहा कि ग्राम कोदोपाली में नए धान उपार्जन केंद्र की मांग को लेकर 28 गांवों के किसान आए हुवे थे, और मांग पत्र लेकर आए थे उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा है, राकेश गोलछा ने कहा कि यह मामला वरिष्ठ स्तर से संबंधित है तो आगे इस मांग को प्रेषित किया जाएगा।
उक्त नए धान उपार्जन केंद की मांग करने वाले में सरपंच वरुण नेताम डुमरबाहरा, मोहन मरकाम दांतबॉय, मोमबाई ठाकुर, लोहारी, संतोष मरकाम तेंदुबाय, शोभाराम नेताम मौहभाठा, कल्याण कपिल, जनपद सदस्य छबिराम नेताम, बीरेंद्र ठाकुर एवं सीताराम सोनवानी, नूरानी जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
नए धान उपार्जन केंद की मांग को लेकर डुमरबाहरा, उंडापारा, गोंडलबॉय, कामर भौंदी, बादीमार, लिटिपारा, दातबाय, बाघमार, पिपलाकन्हार, कोचाई मुड़ा, खासरपानी, लोहारी, कोदोपाली, टावारी, हाटमौहा, इसी प्रकार करीब 20 ग्राम के ग्रामीण नए धान उपार्जन केंद की मांग को लेकर मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं जिला संगठन के आह्वान पर भाजपा मण्डल राजिम का संगठन पर्व (चुनाव) कार्यशाला मंगल भवन में रखा गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं मण्डल चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक एवं संसदी सचिव गोवर्धन माँझी, चुनाव सहप्रभारी कमलेश साहू,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू मुख्य रूप से मौजूद थे। पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होना है।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए अभी से कमर कश ले। उन्होंने आह्वान किया कि केंद्र के मोदी सरकार और राज्य के विष्णु देव सरकार के जनकल्याणकारी विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा सरकार के योजनाओं से कोई भी हितग्राही वंचित न रहे उसके लिए सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जानकारी देते हुए जनसंपर्क बनाएं रखे।
कार्यक्रम को सह प्रभारी कमलेश साहू, जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, जिपं सदस्य चंद्रशेखर साहू,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.रामकुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनकर, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, महामंत्री द्वय चंदन साहू, धर्मेंद्र ध्रुव, छाया राही, पूर्णिमा चंद्राकर, वरिष्ठ भाजपा नेत्री अध्यक्ष शा.कन्या शाला राजिम देवकी साहू, पुष्पा गोस्वामी, मधु नत्थानी, खुशी साहू, अनीता यादव, ममता यदु सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजिम, 12 नवंबर। नगर पंचायत राजिम स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रांगण में आंवला नवमी पर्व पर समर्पण ग्रुप के बहनों द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू की पत्नी भुनेश्वरी साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय की पत्नी आंजना उपाध्याय, नगरपंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, वार्ड नं एक के पार्षद पूर्णिमा चंद्राकर, वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं शा.कन्या शाला प्र.एवं विकास समिति अध्यक्ष देवकी साहू, छाया राही, मीता महाडिक, सोनल महाडिक, विप्रकुल महिला मंच के अध्यक्ष सीमा शर्मा, प्रतिभा, ममता शर्मा, सावित्री देवांगन,भाजपा नेत्री तनु मिश्रा, लता ठाकुर, खुशी साहू, चेतना साहू, कोमल तिवारी,स्वाति जी, अंजू निषाद आदि उपस्थित थी।
नवापारा-राजिम, 11 नवंबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना युथ रेडक्रॉस ने बाल संरक्षण अधिकार और देशी खेलकूद का आयोजन किया, जिसमें बाज झपट्टा का अनोखा खेल हुआ। इसे विवेकानंद एवं गांधीजी के दो दल शामिल हुए। स्वामी विवेकानंद की टीम विजयी रही। कार्यक्रम के दूसरे चरण में बाल संरक्षण अधिकार विषय पर परिचर्चा हुई। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक ने कहा कि बाल संरक्षण के लिए अनेक अधिकार दिए गए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से जीवन जीने का अधिकार, भरण पोषण का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने गांव, शहर, परिवार तथा समाज में जागरूकता लाने सामूहिक रूप से संकल्प लिया। बाल विवाह, बाल यौन उत्पीडऩ, बाल श्रम, कुपोषण, भूखमरी, बेकारी एवं बाल भिक्षावृत्ति को रोकने में हमारी अहम भूमिका रहेगी, तभी समाज के बच्चे उन्नति करेंगे एवं सुरक्षित रहेंगे। कार्यक्रम में 69 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 नवंबर। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थनौद में परिक्षेत्र साहू समाज का नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण विधायक इंद्रकुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। साहू समाज के पदाधिकारी व सदस्यों ने विधायक इंद्रकुमार साहू सहित अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया। अपने उद्बोधन में विधायक श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में साहू समाज का बड़ा योगदान है। साहू समाज में प्रतिभावान व्यक्तियों की कमी नहीं है।
हर क्षेत्र में समाज के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साहू समाज की एकजुटता सभी समाजों के लिए भाईचारे का संदेश देती है।
इस अवसर पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू, देवनाथ साहु, मनीष साहू, देवनंदिनी साहू, परदेसी राम साहू, सहित भारी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित रहे।
2 हाईवा व 3 ट्रैक्टर जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 नवंबर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में गौण खनिजों के उत्खनन एवं अवैध परिवहन के मामले में कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। उप संचालक खनिज के.के. गोलघाटे के निर्देशन में खनिज अधिकारियों की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध उत्खनन एवं परिहवन में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है।
ज्ञात हो कि आरंग इलाके के ग्राम गुदगुदा में ग्रामीणों के विरोध के बाद भी माफियाओं द्वारा रेत का अवैध खनन लगातार किया जा रहा था। महानदी से लगा ग्राम गुदगुदा के नदी में हमेशा जलभराव रहता है। इसलिए खनन माफिया पनडुब्बी नुमा मशीन के माध्यम से पानी के अंदर से रेत निकालने का अवैध काम कर रहे थे। यह पनडुब्बी नुमा मशीन पानी के अंदर से रेत को बाहर फेंकता है जिसके बाद चेन माउंटेड मशीन के माध्यम से रेत को वाहनों में भरा जाता है।
सूचना पर खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा एवं उनकी टीम ने बीते दिनों आरंग इलाके के ग्राम गुदगुदा में रेत के अवैध खनन में संलिप्त पनडुब्बी नुमा मशीन, एक चेन माउंटेड और एक हाईवा को मौके से जब्त कर थाना आरंग के सुपुर्द करने की कार्रवाई की। इससे पूर्व इस टीम ने रेत के अवैध परिवहन कर रहे तीन टैक्टर एवं एक हाईवा को आरंग के समीप ग्राम कुरूद से जब्त कर थाना गिद्धपुरी को सुपुर्द किया।
उत्साह के साथ अफसरों, विद्यार्थियों, नागरिकों ने लिया हिस्सा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 11 नवंबर। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जिला प्रशासन एवं माय भारत-नेयूकेस विभाग, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत जशपुर जिले में जनजातीय गौरव दिवस के पूर्व उपलक्ष्य में 11 व 12 नवंबर को विभिन्न जगहों पर योग एवं श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में जनजाति संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं उनके संस्कृति को सहेजना है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज जशपुर के विभिन्न जगहों पर योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्यनमस्कार, प्राणायाम अनुलोम-विलोम, कटी चक्रासन और त्रिकोणासन जैसे योगासनों का अभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में अधिकारीगण, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
बाला साहब देशपांडेय गार्डन में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षक श्रद्धा स्वर्णकार, मेघा स्वर्णकार, सोनिका चौहान के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, डिप्टी कलेक्टर ऋ तुराज सिंह बिसेन, सीएचमओ डॉ. जी. एस. जात्रा सहित राजा विजयभूषण सिंह जूदेव गल्र्स कॉलेज की छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भी योगाभ्यास किया। प्रयास आवासीय विद्यालय में ‘माटी के वीर’ पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें योगाभ्यास का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। योगा प्रशिक्षक भोलानाथ पटेल के मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर एस. के. मस्के, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद सहित विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया।
इसी तरह पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम में योगा प्रशिक्षक मनीषा विश्वकर्मा, आशावती बाई, सुशीला बाई के मार्गदर्शन में यहां के बच्चों, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी, शासकीय कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों ने योगाभ्यास किया।
अघोर आश्रम गमहरिया के समीप आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षक डी. डी. स्वर्णकार के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक टी. पी. भावे, जिला आयुष अधिकारी डॉ. भुनेश्वर प्रसाद सहित स्थानीय नागरिकों ने भी योगाभ्यास किया।
बिरसा मुंडा चौक में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षक निष्कलंका कुजूर, सविता भगत, यशवनी देवी के मार्गदर्शन में स्थानीय नागरिकों ने योग किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 नवंबर। राजिम विधानसभा क्षेत्र एवं गरियाबंद जिले के विकास कार्यों को निरंतर गति प्रदान करने वाले राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू द्वारा किए गए प्रयासों का सकारात्मक परिणाम दिख रहा है जिसका लाभ राजिम विधानसभा और गरियाबंद जिले की जनता को मिलने जा रहा है।
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित 83वें अधिवेशन में पहुँचे केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नीतिन गडकरी ने 20 हजार करोड़ रुपयों के अनेक राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं को मंजूरी दी। जिसमें गरियाबंद जिले को ओडि़शा से जोडऩे वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 130 (सी) को भी शामिल किया गया है।
विदित हो कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए राजिम विधायक रोहित साहू लगातार प्रयासरत रहे एवं विभिन्न अवसरों पर राज्य के मुख्यमंत्री,लोक निर्माण मंत्री एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर व पत्राचार के माध्यम से अवगत कराते रहे हैं।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने जिस मार्ग के निर्माण को मंजूरी दी है उसके 129 किमी का भाग गरियाबंद जिले में पड़ेगा जो क्रमश: पाण्डुका, गरियाबंद, झरियाबाहरा, मदाँगमुड़ा तक बनेगी। इस मार्ग के बनने से पूरे गरियाबंद जिले में विकास की नई बयार देखने को मिलेगी, यह मार्ग गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक के अंतिम छोर को जोडऩे का कार्य करेगी। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के 129 किमी के हिस्से में भी अब जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा। इस राष्ट्रीय राजमार्ग की मंजूरी मिलने पर गरियाबंद जिले के नागरिकों को सुविधाएं मिल सकेंगी।
इसकी मंजूरी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्रुत गति से विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर रही है। जब से प्रदेश में विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है तब से लगातार जनसुविधाओं के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगा। जनता ने जिन आशाओं के साथ विकास कार्यों के लिए हमें चुना था उन कार्यों को फलीभूत करने में हम कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। निरंतर प्रगति हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने इस कार्य के लिए केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा छग के लोक निर्माण मंत्री सह उपमुख्यमंत्री अरुण साव का पूरे गरियाबंद जिले वासियों की ओर से आभार प्रकट किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 10 नवंबर। प्रदेश में 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होना है, वहीं दूसरी ओर सहकारी समिति के प्रदेश के आह्वान पर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे धान खरीदी की तैयारियां प्रभावित होने की संभावना है।
4 नवम्बर से सहकारी समिति के कर्मचारियों ने अपने तीन सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दी हैं। यदि समय रहते इनके मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो धान खरीदी प्रभावित होने के साथ-साथ हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर क्षेत्र के समिति प्रबंधक दिनेश कुमार कमलेश, निर्भय प्रसाद पांडे, महेश कुमार नेगी , गोपी राम नेताम ,विक्रेता मंगधर नागेश, रिपु दमन नेगी, साधना पटेल , विष्णु दास मानिकपुरी ,भीकम मरकाम ,पुस्तम नायक ,किरण कुमार, रमेश, महेश कुमार ,राजेश सोरी , शिवकुमार साहू सहित हड़ताल में उपस्थित थे।