‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 सितंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 267 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई एवं परामर्श दिया गया।
स्वास्थ्य शिविर में साथ-साथ रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेंद्र साहू, संजीवनी अस्पताल के डॉ. श्वेता पांडे, गतिमान अस्पताल के डॉ प्रतिती त्रिपाठी, डॉ अभिषेक त्रिपाठी, आयुष्मान हॉस्पिटल से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र भारती, शाह नर्सिंग होम से डॉ. प्रतीक शाह सर्जन, डॉ. उजाला शाह, माहेर हॉस्पिटल स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि भांगे, सीएचसी फार्मासिस्ट दुष्यंत साहू का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में एनसीडी कैंसर विशेषज्ञ, नेत्र, दंत रोग, फिजियोथैरेपी, एक्स-रे, पैथोलॉजी, बीपी, शुगर जांच, गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी बाल्य-शिशु एवं स्त्री रोग, अस्थि, शैल्य विशेषज्ञ की सुविधा सहित अनेक प्रकार के जांच एवं निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई थी। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इंद्र कुमार साहू मौजूद थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोगों को ऐसे आयोजन का लाभ लेने के अपील की। उन्होंने कहा की नारी सशक्तिकरण से देश एवं समाज की प्रगति और विकास में और वृद्धि होगी। कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू, उपाध्यक्ष भुपेन्द्र सोनी, जनपद सभापति ब्रह्मानंद साहू ने भी संबोधित किया।
शिविर के दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता युधिष्ठिर चद्राकर, चंद्रिका साहू, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश ढीढी, जीवनदीप समिति के सदस्य किशन सांखला, डॉ लीलाराम साहू, साधना सौरज, पार्षद सभापति सचिन सचदेव, मुकुंद मेश्राम, पूजा कंसारी, जीना बाई, मनीष देवांगन, धीरज साहू, चेतन साहू, धनमती साहू, हर्षा कंसारी सहित बड़ी संख्या में मितानिन बहने एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित है।