छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
राजिम भक्तिन माता जयंती महोत्सव में शामिल हुए सीएम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 जनवरी। साहू समाज की आराध्या देवी भक्त माता राजिम की जयंती 7 जनवरी को धूमधाम के साथ भव्य रूप से मनाई गई। कार्यक्रम में प्रदेश के अलावा अन्य क्षेत्र से भी लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महोत्सव स्थल पर भगवान श्री राम जी की भव्य एवं विशाल मूर्ति का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ श्री राजीवलोचन भगवान एवं मंदिर परिसर में विराजित राजिम भक्तिन माता की महाआरती व पूजा अर्चना कर राज्य और समाज की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक धनेंद्र साहू, विधायक अमितेश शुक्ल, संसदीय सचिव शंकुतला साहू, सांसद चुन्नी लाल साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर, प्रदेशाध्यक्ष टहलराम साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इसके पश्चात महोत्सव स्थल पर राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह के अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि साहू समाज प्रगतिशील समाज है, हम सबको राजिम भक्तिन माता एवं माता कर्मा के बताएं संदेशों का अनुकरण करना होगा।
उन्होंने कहा कि राजिम भक्तिन माता छत्तीसगढ़ की आराध्य देवी है। उन्होंने प्रदेशवासियों को राजिम माता भक्तिन जयंती की बधाई दी और कहा कि भक्त राजिम माता ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया।आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में संगठित तरीके से काम कर आगे बढ़ रहा है और दूसरे समाज भी उनका अनुकरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो प्रयागराज का महत्त्व है उसी तरह छत्तीसगढ़ के लिए राजिम का भी महत्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार और आजीविका के लिए अनेकों कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि राजिम को व्यवस्थित रूप में बसाने की आवश्यकता है और हम इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं। नवीन मेला स्थल की आवश्यकता को देखते हुए 54 एकड़ जमीन में इसे विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब साधु संत, श्रद्धालुओं सबके लिए यहां आवास एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि साहू समाज एक बड़ा समाज है। तेलघानी बोर्ड के गठन से यहां तेल के व्यवसाय को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्राइमरी स्कूल के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपए और आईटीआई के लिए 12 सौ करोड़ रुपए धनराशि का अनुमोदन किया है। राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्थानीय त्यौहारों में अवकाश दिया गया है। अंत में उन्होंने भक्ति माता जयंती की सभी स्वजातीय जनों को बधाई दी।
साहू समाज अन्य समाज को भी दिशा दे सकता है - ताम्रध्वज
इस अवसर पर धर्मस्व, गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम भक्तिन माता की जयंती एवं नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज के रूप में जाना जाता है। यह समाज अन्य समाज को भी दिशा दे सकता है। आज साहू समाज सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने नवीन मेला स्थल में किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के सम्बंध में जानकारी दी। मंत्री ने कहां की धर्मशाला,फोरलेन सडक़, आवास शौचालय, घाट आदि के निर्माण किए जा रहे हैं। राम वन गमन पर्यटन के रूप में अभी तक 5 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने सामाजिक बुराई को मिटाने के लिए समाजिक जनों को आगे आने का आह्वान किया।
साहू समाज ने सेवा कार्य मे अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है - चुन्नीलाल
समारोह को सम्बोधित करते हुए महासमुन्द सासंद चुन्नी लाल साहू ने कहा कि साहू समाज ने आदर्श सामुहिक विवाह का आयोजन कर राज्य ही नही देश में मिसाल कायम किया है। उन्होंने कहा कि साहू समाज ने सेवा कार्य मे अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है श्री साहू ने नवनिर्वाचित राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू का तारीफ करते हुए कहा कि लाला के अध्यक्ष बनने के बाद सामाजिक युवाओं में एक अलग जोश देखा जा रहा है निश्चित रूप से यह उनका मेहनत का फल है
राजिम भक्तिन माता हमारे समाज की आराध्य देवी है - धनेन्द्र
अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने उद्बोधन में कहा कि यह साहू समाज के लिए गौरव का विषय है कि राजिम भक्तिन माता हमारे समाज की आराध्य देवी है। राजिम नगरी का नाम माता राजिम के नाम से ही पड़ा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के लिए जो कार्य कर रही हैं, वह किसी सरकार ने नहीं किया।
राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि साहू समाज सबको दिशा देने का काम करता है और सभी समाज को साथ लेकर चलता है। राजिम भक्तिन माता का आशीर्वाद इस क्षेत्र को मिलता रहा है।
समारोह को पूर्व सांसद चंदू लाल साहू, साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर एवं प्रदेशाध्यक्ष टहलराम साहू ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर तेलघानी विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त)संदीप साहू ने समाज हित में एक अनुकरणीय पहल करते हुए उन्होंने अपने कार्यकाल के बेसिक (मासिक) मानदेय को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ को गरीबों,असहायों एवं जनहित कार्यों के लिए समाज को देने की घोषणा की है।
समारोह में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मोहन कुमारी साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,हलधर साहू, सनद (बंटी) साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लालाराम साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू,कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू,जिलाध्यक्ष अध्यक्ष नारायण साहू,जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, लक्ष्मी साहू, यशवंत साहू,मंदिर समिति के पदाधिकारी महासचिव मिंजून साहू, डॉ.रामकुमार साहू,नगर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू,युवा प्रकोष्ठ के योगेश साहू,रुपेंद्र साहू,नूतन साहू,श्रीमती उमा साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महासचिव डॉ.लीलाराम साहू, लोकनाथ साहू, श्याम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, डॉ दिलीप साहू, संयुक्त सचिव खोमन साहू,संगठन मंत्री मिश्रीलाल साहू,धीरज साहू,विष्णु साहू, अंकेक्षक उमेंद्र साहू,चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ ओंकार साहू,वैद ओमप्रकाश साहू छुरा,विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेमलाल साहू,मेघनाथ साहू,छन्नू साहू,परदेसी राम साहू,रमेश साहू,चंद्रिका साहू, रतिराम साहू,धनमती साहू,झाडूराम साहू, कुंजबिहारी साहू,चोवाराम साहू, महिला प्रकोष्ठ के सह संयोजिका श्रीमती अर्चना-दिलीप साहू,प्रचार मंत्री गजानन साहू,हेमराज साहू,किशन साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू साहू, युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष पवन साहू द्वारिका साहू रायपुर जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के संयोजक अनुशासन साहू, प्रवीण साहू, रिकेश साहू,ऋषि साहू,अमित साहू, प्यारेलाल साहू सहित साहू समाज के पदाधिकारी प्रतिनिधि, सदस्य और बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह हुए सम्मिलित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 7 जनवरी। राजिम भक्तिन माता जयंती के पूर्व संध्या राजिम भक्ति माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के पहल पर युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं के साथ नवापारा राजिम नगर में भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
कार्यक्रम स्थल राजिम महोत्सव के पास छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहलसिंह साहू ने युवा प्रकोष्ठ के साथियों का स्वागत किया तथा खुद रैली में सम्मिलित हुए जिसमें राजिम माता की जय घोष के साथ राजिम भक्तिन माता समिति संरक्षक डॉ.महेंद्र साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, नूतन साहू, कमलनारायण साहू पूर्व अंकेक्षक पपरतेवा, सहसंयोजक जिनेंद्र साहू, हीरालाल साहू, प्रेमचंद साहू, प्रेम लाल, अमित साहू, मीडिया प्रभारी किशन साहू, शुभम साहू, वेद प्रकाश साहू, नीलकंठ साहू, रामसाहू, विक्रम साहू, देव, लवकुश साहू, ऋ तुराज साहू, नारायण साहू, तिरिथ साहू, पितांबर साहू, दुलेश्वर साहू, खोवाराम साहू, विश्वनाथ साहू, गौतम साहू, तेजराम साहू, जागेश साहू, राकेश साहू, जागेश्वर साहू, केशोराम साहू, दिनेश साहू, विक्रम साहू, चैंपेश्वर साहू, दीपक साहू, पोखराज साहू, सोनू साहू, घनश्याम साहू, भेमेंद्र साहू, कुशल साहू, अंगेश्वर साहू, दुलीचंद साहू, कामता साहू, शिव शंकर साहू, नंदकुमार साहू, रोहन साहू, दुष्यंत साहू, छविराम साहू, नंदू, प्रदीप साहू, टिकेश साहू, भूपेश साहू, पोखराज साहू, यादराम साहू, विजय साहू, सुरेंद्र साहू सहित अनेक लोग शामिल थे,
छत्तीसगढ़ संवाददाता
गरियाबंद, 7 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गरियाबंद जिले के ग्राम कुटेना स्थित श्री राम मंदिर सिरकट्टी आश्रम में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू हुए सम्मिलित
नवापारा राजिम 7 जनवरी। राजिम भक्तिन माता जयंती के पूर्व संध्या राजिम भक्ति माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के पहल पर युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं के साथ नवापारा राजिम नगर में भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
कार्यक्रम स्थल राजिम महोत्सव के पास छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहलसिंह साहू ने युवा प्रकोष्ठ के साथियों का स्वागत किया तथा खुद रैली में सम्मिलित हुए जिसमें राजिम माता की जय घोष के साथ राजिम भक्तिन माता समिति संरक्षक डॉ महेंद्र साहू,महामंत्री रामकुमार साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू,नूतन साहू, कमलनारायण साहू पूर्व अंकेक्षक पपरतेवा,सहसंयोजक जिनेंद्र साहू, हीरालाल साहू,प्रेमचंद साहू, प्रेम लाल, अमित साहू,मीडिया प्रभारी किशन साहू,सुभम साहू,वेद प्रकाश साहू, नीलकंठ साहू,रामसाहू, विक्रम साहू, देव,लवकुश साहू,ऋतुराज साहू, नारायण साहू,तिरिथ साहू, पितांबर साहू,दुलेश्वर साहू,खोवाराम साहू, विश्वनाथ साहू,गौतम साहू,तेजराम साहू,जागेश साहू,राकेश साहू,जागेश्वर साहू,केशोराम साहू,दिनेश साहू,विक्रम साहू,चैंपेश्वर साहू,दीपक साहू, पोखराज साहू,सोनू साहू,घनश्याम साहू,भेमेंद्र साहू,कुशल साहू,अंगेश्वर साहू, दुलीचंद साहू,कामता साहू,शिव शंकर साहू ,नंदकुमार साहू ,रोहन साहू, दुष्यंत साहू,छविराम साहू,नंदू ,प्रदीप साहू, टिकेश साहू, भूपेश साहू, पोखराज साहू, यादराम साहू, विजय साहू, सुरेंद्र साहू शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 जनवरी। भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव 7 जनवरी को राजिम महोत्सव स्थल त्रिवेणी संगम में दोपहर 12 बजे से मनाया जाएगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए छ.ग. प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू एवं प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्षव्दय भुनेश्वर साहू, मोहनकुमारी साहू ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहेंगे, साथ ही प्रमुख अतिथि जयदत्त क्षीरसागर राष्ट्रीय अध्यक्ष, अ.भा.तै. साहू महासभा, अरूण साव प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ एवं सांसद बिलासपुर लोकसभा, अध्यक्षता ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छग शासन, अति विशिष्ठ अतिथि चुन्नीलाल साहू सांसद महासमुंद लोकसभा, धनेन्द्र साहू पूर्व मंत्री एवं अभनपुर विधायक, चन्दूलाल साहू पूर्व सांसद महासमुंद लोक सभा, दलेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण छ.ग. शासन, शकुन्तला साहू संसदीय सचिव छ.ग. शासन, रमशिला साहू पूर्व मंत्री छ.ग. शासन, रंजना साहू विधायक, छन्नी साहू विधायक, रामसुन्दर दास अध्यक्ष गौ सेवा आयोग एवं अध्यक्ष राजिम लोचन ट्रस्ट, राजेन्द्र साहू प्रमुख सलाहकार एवं अध्यक्ष, केन्द्रीय जि. सह. बैंक दुर्ग, थानेश्वर साहू अध्यक्ष, पिछडा वर्ग आयोग (केबीनेट मंत्री दर्जा), संदीप साहू अध्यक्ष, तेलघानी बोर्ड (केबीनेट मंत्री दर्जा), अमितेश शुक्ला विधायक, राजिम, महंत गोवर्धन शरण महाराज महामंडलेश्वर, सिरकट्टी आश्रम, चित्ररेखा साहू उपाध्यक्ष, पर्यटन मंडल (राज्य मंत्री दर्जा), दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प बोर्ड, पूर्णा अर्जुन हिरवानी समाज सेवी, विशिष्ठ अतिथि मोती लाल साहू पूर्व अध्यक्ष, छ.ग. प्रदेश साहू संघ, कृपा राम साहू पूर्व मंत्री, लखन लाल साहू पूर्व सांसद, चन्द्रशेखर साहू पूर्व मंत्री, दयाराम साहू पूर्व विधायक, प्रीतम साहू पूर्व विधायक, अशोक साहू पूर्व विधायक, डॉ.सियाराम साहू पूर्व विधायक, मेघाराम साहू पूर्व मंत्री, लेखराम साहू पूर्व विधायक, पुनीत राम साहू पूर्व विधायक, तोखन साहू पूर्व विधायक, चुन्नी लाल साहू पूर्व विधायक, भोलाराम साहू पूर्व विधायक, जागेश्वर साहू पूर्व मंत्री, वीरेन्द्र साहू पूर्व विधायक, खेदू राम साहू पूर्व विधायक, चैत राम साहू पूर्व विधायक, संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक, रेखा जितेन्द्र सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, राघोबा महाडिक पूर्व जनपद अध्यक्ष, भारती महाडिक़ जाधव रहेंगे।
नवापारा राजिम, 6 जनवरी। भक्त माता राजिम जयंती समारोह के प्रभारी भुनेश्वर साहू एवं समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया, भोजनालय एवं मुख्य मंच का निरीक्षण कर प्रभारियों से आवश्यक तैयारी संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जयंती के अवसर पर सुबह 8 बजे माता राजिम का तेल अभिषेक एवं महाआरती, श्री प्रसाद का वितरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी साहू छात्रावास राजिम से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं युवा प्रकोष्ठ के द्वारा भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है एवं महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश भर के सभी स्वजातीय बंधुओं से सुबह 11 बजे साहू छात्रावास में पहुंचने की अपील की है, वही राजिम पहुँच कर प्रदेश पदाघिकारी अध्यक्ष टहलसिंह साहू एवं तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, जिला केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू,राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्रीद्वय हलधर साहू, दयाराम साहू, नारायण साहू, घनश्याम साहू, भारत साहू ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया एवं व्यवस्थाओं को देखते हुए दिशा निर्देश दिए।
प्रदेश अध्यक्ष टहलसिंह साहू सहित पदाधिकारियों ने मुख्य मंच, राजिम भक्तिन मंदिर परिसर, नवीन मेला मैदान स्थित राजिम भक्तिन माता धर्मशाला आदि स्थलों का निरीक्षण किया।
नवापारा राजिम, 6 जनवरी। नवयुवक संगठन ग्राम पेंड्रा के तत्वाधान में नाचबो अउ नचाबो राज्य स्तरीय भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।
उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मधुबाला रात्रे सभापति जिला पंचायत गरियाबंद,अध्यक्षता अर्चना डॉ - दिलीप साहू सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर विशिष्ट अतिथि पवन खरे सरपंच पेंड्रा, तुलसीराम साहू, उपसरपंच पेंड्रा,चंद्रहास साहू, गिरीश साहू, भीखम साहू,अंगाराम साहू, माया राम साहू, राम जानी सेन, बहुर ध्रुव, मंगतूराम साहू,सियाराम साहू, प्रेम शंकर साहू, रेखराम घृतलहरे,पुरुषोत्तम धुव्र, मुकेश साहू,आयोजक मंडल अध्यक्ष मथुरा साहू, संरक्षक मिथिलेश साहू, उपाध्यक्ष त्रिलोकी यादव, कोषाध्यक्ष गुलशन निषाद,सचिव डोमेश साहू,पीकेश साहू, संयोजक किरण साहू, मीडिया प्रभारी विकेश ध्रुव कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा। उक्त जानकारी पंच त्रिलोकी यादव द्वारा दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 जनवरी। संत कर्मा माता के नाम पर योजना/ परियोजना/ शिक्षा विभाग /स्वास्थ्य विभाग का नामकरण किया जाए या प्रारंभ किया जाए की मांग को लेकर भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष नेहरूलाल साहू ने पिछले दिनों पीएमओ ऑफिस को प्रधानमंत्री के नाम प्रार्थना पत्र लिखा था। जिस पर अति संवेदनशीलता प्रकट करते हुए बहुत ही कम समय में प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब में जो पत्र व्यवहार किया है।
छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव को इंगित कर पोर्टल में अपलोड करने के लिए कहा गया है, जिस पर नेहरू साहू ने हृदय से प्रधानमंत्री का एवं प्रधानमंत्री कार्यालय का धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 जनवरी। गरियाबंद जिले के 82 धान उपार्जन केन्द्रों से अब तक किसानों से समर्थन मूल्य धान खरीदी एक नवंबर से 31 दिसंबर तक जिला गरियाबंद अंतर्गत 81573 कृषक पंजीकृत से 67248 (82प्रतिशत) कृषकों द्वारा धान विक्रय किया जा चुका है। जिसमे से 2093607.69 क्विंटल धान का परिवहन किया जा चुका है जो खरीदी के सापेक्ष में परिवहन 75 प्रतिशत है, एवं लिकिंग के माध्यम से 130.52 लाख रूपए की वसूली की गई है जो 71 प्रतिशत है।
जिला नोडल अधिकारी प्रह्लाद पूरी गोस्वामी से मिली जानकारी अनुसार समर्थन मूल्य धान खरीदी एक नवंबर से 31 दिसंबर तक की गई।
जिले में किसानों से धान उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य में की गई खरीदी में अब तक जिला गरियाबंद अंतर्गत 81573 पंजीकृत किसानों से 67248 (82 प्रतिशत) कृषकों द्वारा 2785235.60 क्विंटल धान एक नवंबर से 31 दिसंबर तक विक्रय किया जा चुका है। इसके साथ ही धान उपार्जन समितियों से अब तक 2093607.69 क्विंटल धान का परिवहन किया जा चुका है, जो खरीदी के सापेक्ष में परिवहन 75 प्रतिशत है, एवं लिकिंग के माध्यम से 130.52 लाख रूपए ेकी वसूली की गई है जो 71 प्रतिशत है।
जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक
मोटा धान 198628.80 क्विंटल, पतला 159092.00, सरना 717514.80, कुल 2785235.60 क्विंटल धान की खरीदी किया जा चुका है।
जिसमे से 2093607.69 च्ंिटल धान का परिवहन किया जा चुका है। जो खरीदी के सापेक्ष में परिवहन 75 प्रतिशत है, एवं लिकिंग के माध्यम से 130.52 लाख रूपए ेकी वसूली की गई है जो 71 प्रतिशत है। जिला नोडल अधिकारी गोस्वमी ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव किया जा रहा है। 2093607.69 क्विंटल धान का परिवहन के माध्यम से उठाव हो चुका है। इस वर्ष के उपार्जन केन्द्रों से परिवहन किसानों को टोकन लेने की परेशानियों से मुक्त रहे ।
आपको बता दे कि राज्य सरकार द्वारा धान बेचने वाले किसानों की सुविधा के लिए टोकन तुंहर हाथ एप बनाया गया है। इसके जरिए किसान आनलाइन टोकन प्राप्त कर रहे हैं। जिसके चलते किसानों द्वारा धान उपार्जन केंद्रों में सुगमता से धान बेचा जा रहा हैं जिसे लेकर किसानों द्वारा खुशी जाहिर कर रहे है।‘
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 जनवरी। अन्नदान का पर्व छेरछेरा परसदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही गाँव के बच्चे, युवक, युवतियों हाथ में थैला, टोकरी व बोरी लेकर सभी घरों में जाकर छेरछेरा,माई कोठी के धान ल हेरहेरा कहते हुए मांगा। व्याख्याता पूरन लाल साहू ने कहा कि छेरछेरा पुन्नी तिहार सामाजिक समरसता, दानशीलता एवं समृद्ध गौरवशाली परंपरा का संवाहक है। यह पर्व प्रतिवर्ष पौष माह के पूर्णिमा को मनाया जाता है।
छेरछेरा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार है। यह छत्तीसगढ़ की कृषि प्रधान संस्कृति और ग्रामीण जनजीवन मे समानता व समन्वय की भावना को प्रकट करता है। छेरछेरा पर्व कृषि प्रधान संस्कृति में दानशीलता की परंपरा को याद दिलाता।
इसी तरह राजिम अंचल में छेरछेरा पर्व धूमधाम से मनाया गया, बच्चों से लेकर बड़ों में रहा खुशी का मौहोल राजिम अंचल के गाँव दूतकैन्या(खपरी) अरंड, परसदा जोशी, बासिन, रांवड, बकली हथखोज, रकशा, पोखरा एवं पितईबंद सहित सभी गाँवों में अन्नदान के परब छेरछेरा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
छेरछेरा के महत्व को बताते हुए अंचल के शिक्षक एवं साहित्यकार श्रवण कुमार साहू प्रखर ने कहा कि छेरछेरा पर्व छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पहचान है। आज के दिन लोग सुबह से उठकर पवित्र नदियों व जलाशयों मे स्नान करके देव दर्शन करते हैं तत्पश्चात अपनी-अपनी सामर्थ अनुसार दान पुण्य करते है।
आज के दिन अन्न का दान लेना और देना दोनों ही पुण्य का काम माना जाता है, वेद पुराणों में आज के दिन का विशेष महत्व है,यहाँ यह बताना जरूरी है कि छेरछेरा के दिन पूरे अञ्चल में सभी गाँव में लोग सुबह से ही, टुकनी, चरिहा, झोला, बोरी लेकर एक से दूसरे घर तक जा जाकर, छेरिक छेरा छेर मरकनिन छेरछेरा, माई कोठी के धान ल हेर हेरा, और अरन बरन कोदो दरन, जभे देबे तभे टरन के नारा लगा लगा के अन्न माँगते हुए छोटे बड़े, बच्चे बूढ़े सभी का उमंग देखते बनता है।
इस अवसर पर घर-घर में छत्तीसागढ़ी व्यंजन भी बनाए गए, माँ शाकंभरी की जयंती एवं मेला मडाई भी अनेक गाँवों में धूमधाम के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 जनवरी। नववर्ष के पावन अवसर पर ग्राम जौन्दी में मड़ाई उत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मड़ाई में पहुंचे अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना किए। इस उत्सव कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव व युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन शामिल हुए।
युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि हमारे राज्य में प्राचीन काल से ही मड़ाई-मेले का विशेष आयोजन होता रहा है। मड़ाई हमारे छत्तीसगढ़ की लोक पर्व व संस्कृति का परिचायक है। मड़ाई के माध्यम से हम एक-दूसरे को बधाई देते हुए एकजुटता व भाईचारा की भावना को प्रबल करते हैं। हम एक-दूसरे से मिलकर अपने जीवन की समस्या को भुलाते हुए जीवन का आनंद लेते है।
देवांगन ने कहा कि मड़ाई का मुख्य उद्देश्य फसल की कटाई के बाद अपने देवी देवता का धन्यवाद ज्ञापित करना तथा अपने परिजनों से मेल मिलाप बढ़ाना है। मड़ाई त्यौहार लोगों के जीवन को खुशियों से भर देता है। यह उत्सव न सिर्फ मजेदार और मनमोहक है बल्कि राज्य की समृद्ध संस्कृति को दर्शाता है। आजकल आधुनिकता के जीवन में लोग अपनी चिंताभरी जिंदगी से मुक्त होकर मड़ाई का आनंद लेते हैं।
जिला सदस्य ने कहा कि मड़ाई हमारे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन की विशिष्ट पहचान है। गांव में परिवारिक एकता के साथ-साथ सामाजिक एकता की भावना को बढ़ाता है।
ऐसा आयोजन हमारे बचपन को ताजा कर देती है। ग्राम प्रमुख जेआर ध्रुव ने कहा कि मड़ाई के माध्यम से छत्तीसगढ़ की विशेष लोक परंपरा और संस्कृति को देश दुनिया में अलग पहचान दिलाते हैं ।
ब्रह्मानंद साहू ने कहा कि धान की फसल को काटकर खेतों से खलिहान और खलिहानों से कोठी में लाने के पश्चात हम खुशहाली के रूप में मड़ाई को मनाते हैं। उक्त मड़ाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव,जनपद सदस्य उत्तम साहू , युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, ग्राम प्रमुख जेआर ध्रुव, तहसील साहू अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू, भागवत यादव, राम दास वैष्णव, पुरुषोत्तम साहू ,तोमन साहू कार्यवाह सरपंच, येशु साहू ,मिथलेश साहू, कविता साहू ,माधव प्रसाद साहू , नीलकंठ साहू, गोविंद साहू, लोकेश साहू, टीकम चंद साहू एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
गरियाबंद, 5 जनवरी। गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय राजिम में परिवहन विभाग द्वारा 5 एवं 6 जनवरी को दो दिवसीय लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी पटेल ने बताया कि उक्त शिविर नगर पंचायत भवन राजिम के पास मंगल भवन में आयोजित किया गया है। शिविर में आवेदक स्वयं ऑनलाइन आवेदन भरकर अथवा शिविर में आकर निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 जनवरी। जिले के आबकारी विभाग द्वारा छापामारी कार्रवाई कर 85 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 1500 कि.ग्रा. लाहन जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंटोरा निवासी तोमेश्वर और मिलन सोरी के मकान से लगे बाड़ी की तलाशी ली जाने पर आरोपी के कब्जे से 20-20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूध्द आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59 (क) के तहत कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी अनुसार पंटोरा के जंगल (डोंगरी पहाड़ के नीचे) से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 1500 कि.ग्रा लाहन, चार चढ़ी ब_ी एवं महुआ शराब निर्माण सामग्री बरामद कर अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द प्रकरण पंजीबध्द कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। उक्त दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में 13 जनवरी 2023 तक जेल भेजा गया है। छापामारी के कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे, आबकारी उपनिरीक्षक विजयेन्द्र कुमार व आबकारी आरक्षक रविन्द्र कुमार चौधरी, पीताम्बर चौधरी, सैनिक पद्मन साहू, मिथलेश सिन्हा, महिला सैनिक हेमबाई साहू, कामिनी सोनी, शैलेन्द्र कुमार कश्यप, गोवर्धन सिन्हा और कुलेश्वर निषाद का योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा (राजिम), 5 जनवरी। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी दंत रोगों के प्रति जागरूकता कम है। गुड़ाखू, मंजन आदि के अधिकाधिक प्रयोग एवं अन्य व्यंजनों के सेवन के चलते लोगों ने अपने दांत खराब कर लिए हैं। दिवंगत सत्यभामा देवी अग्रवाल की स्मृति में आयोजित निशुल्क दंत शिविर में आई दंत वैद्य डॉ.सरोज बेन जोशी ने ये बातें कही।
उन्होंने कहा कि वैसे ही शहरों में अनेक डिब्बा बंद खाद्य पदार्थों के सेवन के चलते और अपनी भीड़ भरी दिनचर्या के कारण बच्चों और युवाओं के दांत भी तेजी से खराब हो रहे हैं। इसका एकमात्र निदान आयुर्वेदिक मंजनों तथा जीवन शैली में निरंतर सुधार से ही हो सकता है।
राजकोट से आये डॉ. सरोज बेन जोशी, डॉ. हर्षद जोशी, मुकेश कुलकर्णी आदि की टीम ने यहाँ वृंदावन कुंज में 77 मरीजों के दांतों का परीक्षण किया व 18 के सड़े - गले दांत निकाले। शिविर में सेवार्थियों के रूप में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के रा. से. यो. प्रभारी डॉ. आर. के. रजक, एन. सी. सी. व एन. एस. एस. के छात्र - छात्राएँ सक्रिय रहे। शिविर के प्रारंभ में पं. ब्रह्मदत्त शास्त्री ने पूजन अर्चन किया व मंगलाचरण के बाद शिविर प्रारंभ किया।
इस अवसर पर डॉ. टी. एन. रमेश, स्वरूपचंद टाटिया, डॉ. राजेंद्र गदिया, डॉ. मनोज मिश्रा, भागचंद बंगानी, गिरधारी अग्रवाल, प्रदीप भंसाली, रमेश पहाडिय़ा, मोहन गोविंद अग्रवाल, रमेश बोथरा, संजय बोथरा, विनोद छल्लानी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विदित हो कि डॉ. जोशी विगत 27 वर्षों से छत्तीसगढ़ में आ रही है। अभी 3 वर्षों से कोरोना काल में व्यवधान आ गया था, अब वे अपनी सेवाएं प्रति वर्ष पूर्ववत देती रहेंगी। डॉ. जोशी ने बताया कि जो लोग नगर नवापारा के शिविर में नहीं आ पाये हो, वे 05 जनवरी को खैरागढ़, 6 को दुर्ग, 7 को रायपुर व 8 को भिलाई में संपर्क कर सकते हैं। उनकी सेवाएं उदयांचल राजनांदगांव के सौजन्य से प्राप्त होती रही है।
नगर की समाजसेवी उद्योगपति मनमोहन अग्रवाल विगत 27 वर्षों से अपनी माताजी स्वर्गीय सत्यभामा देवी अग्रवाल की पावन स्मृति में यह शिविर लगवाते रहे हैं। इस अवसर पर रा. से. यो. इकाई से दीपक, सौरभ साहू, भीषम साहू, भूषण साहू, विनय गोस्वामी, खुशी देवदास, देविका साहू, विद्या साहू, मिनल देवांगन, अगेश साहू एवं एन. सी. सी. से फनेंद्र साहू, खुशी मिश्रा, प्रीतम साहू, दीपक साहू एवं राजेश साहू की गरिमामय उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 5 जनवरी। भक्तिन माता राजिम की जयंती समारोह प्रचार रथ का बुधवार को धमतरी जिला के ग्राम कोड़ापार में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम साहू के नेतृत्व में स्वागत किया गया एवं प्रचार रथ को कुरूद क्षेत्र के गांव गांव में घुमाया गया।
समाज के प्रमुख पदाधिकारियों से मिलकर जयंती के दिन सभी घरों में 5 दीपक जलाने का निवेदन कर 7 जनवरी भक्त माता राजिम जयंती समारोह में शामिल होने का आह्वान किया गया, ग्राम जामगांव में आम सभा का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से तहसील साहू संघ कुरूद के पूर्व अध्यक्ष एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम साहू संगठन मंत्री विश्वनाथ साहू, जनपद पंचायत कुरूद के अध्यक्ष एवं साहू समाज राजिम भक्ति माता समिति महिला प्रकोष्ठ के संयोजिका शारदा साहू, दरबा परिक्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश साहू, सुरेंद्र साहू, केजराम साहू, सुखी राम साहू, ओमप्रकाश साहू, डॉ.नारद साहू सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 5 जनवरी। समीपस्थ ग्राम मंदलोर में 20 लाख की लागत से पनखट्टी तालाब में पिचिंग एवं टोवाल कार्य का भूमिपूजन सांसद सुनील सोनी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छ.ग. सरकार ने ग्रामीण आवास योजना बंद करके गरीबों से अन्याय किया है।
इसी प्रकार राशन में प्लास्टिकयुक्त चांवल मिला कर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ईमानदारी से नहीं हो रहा है।
सभा को जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2023 में भाजपा सरकार बनाकर नया इतिहास बनाना हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य धु्रव, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री परदेशी साहू, नवलकिशोर साहू, मयाराम साहू, मनीष देवांगन, टिंकू सोनी, जनपद सदस्य प्रेमिन साहू, सरपंच दिनेश्वरी साहू, उपसरपंच भुनेश्वरी साहू, दिनेश साहू, दिलीप देवांगन, चिंताराम देवांगन, उमेश साहू, भुखन यादव, पुनाराम साहू, गोविन्द देवांगन, रामानंद साहू, भुवनलाल तारक, विजय साहू, रानू वर्मा, शेषनारायण साहू, राजेंद्र देवांगन, केवल साहू, पूरनलाल साहू, दीनदयाल वर्मा, केशव देवांगन, सुखेन पटेल, पालेश्वर साहू, वेनकुमार साहू, कार्तिक साहू, सुखनंदन देवांगन, संतोष देवांगन एवं राधेश्याम विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष पूरे प्रदेशभर दिसंबर माह में स्वयंसेवकों को संघ दर्शन कराने के नाते सात दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। जिसमें भाग लेने वाले शिक्षार्थियों को योग,व्यायाम,डंड चलाना, कराटे का अभ्यास, विविध प्रकार के खेल, देश भक्ति गीत, अमृतवचन, प्रेरक प्रसंग और हिंदू संस्कृति के संबंध में बौद्धिक दिया जाता है।
प्रतिदिन शिक्षार्थियों को सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेना होता है, और इस प्रकार 7 दिनों में संघ द्वारा समाज के संगठन के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी सभी शिक्षार्थियों को होता है। विगत दिनों ऐसा ही कार्यक्रम रायपुर ग्रामीण जिले के द्वारा नवसृजन पब्लिक स्कूल समोदा में आयोजित किया गया था। जो 62 शिक्षार्थी, 12 शिक्षक और 10 व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं के माध्यम से संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण का समापन 28 दिसंबर को दोपहर 2 बजे हुआ जिसमें सर्वप्रथम शिक्षार्थियों द्वारा पथ संचलन कर नगर का भ्रमण किया गया पश्चात व्यायाम योग और सांघीक गीत का प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कबीर आश्रम सकरी के संरक्षक श्री गुरु जतन साहेब जी थे उनके द्वारा उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज का कार्य करने वाला व्यक्ति जब तक अपना कार्य व्यवसाय करते करते समाज के लिए समय नहीं देगा तब तक समाज में अपेक्षित परिवर्तन नहीं हो सकता।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि 2025 में संघ का शताब्दी वर्ष आने वाला है। इस निमित संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक इस कार्य में लगा है कि अपना कार्य प्रत्येक मंडल में प्रारंभ हो। प्रत्येक मंडल में शाखा, मिलन, मंडली का कार्य प्रारंभ हो। सभी गांवों में स्वयंसेवक हो। प्रत्येक गांव में ग्राम विकास कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, गो सेवा एवं संवर्धन, किसन कार्य, पर्यावरण के बारे में चिंता करने वाले कार्यकर्ता खड़ा हो।
समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संघचालक देवेंद्र सिंह ठाकुर, जिला कार्यवाह लोकनाथ साहू, सह कार्यवाह गरोतम मदरिया, मनीष निर्मलकर, संतोष शेख, लोमस देवांगन, मुनेश्वर सरथी,बृजेश सोनी,उमेश साहू, शैलेंद्र साहू,सुरेंद्र नसीने, सीताराम यादव, रामू मिर्धा, आनंद वर्मा, श्रवण साहू, पवन पांडे, किशन पांडे लुकेश साहू, गीतांशु साहू, ओकेश नारंगे, पोषण पटेल, मुकेश निर्मलकर, जागेश्वर साहू, निशिय अग्रवाल, हेमंत सोनी, दीपक साहू, रामबाखू वैष्णव, नारायण पाठक आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जनवरी। समीपस्थ ग्राम मंदलोर में 20 लाख की लागत से पनखट्टी तालाब में पिचिंग एवं टोवाल कार्य का भूमिपूजन सांसद सुनील सोनी ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छग सरकार ने ग्रामीण आवास योजना बंद करके गरीबों से अन्याय किया है। इसी प्रकार राशन में प्लास्टिकयुक्त चावल मिला कर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ईमानदारी से नहीं हो रहा है।
सभा को जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2023 में भाजपा सरकार बनाकर नया इतिहास बनाना हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ध्रुव,मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री परदेशी साहू, नवलकिशोर साहू, मयाराम साहू, मनीष देवांगन, टिंकू सोनी, जनपद सदस्य प्रेमिन साहू,सरपंच दिनेश्वरी साहू, उपसरपंच भुनेश्वरी साहू, दिनेश साहू, दिलीप देवांगन, चिंताराम देवांगन, उमेश साहू, भुखन यादव, पुनाराम साहू, गोविन्द देवांगन, रामानंद साहू, भुवनलाल तारक, विजय साहू, रानू वर्मा, शेषनारायण साहू, राजेंद्र देवांगन, केवल साहू, पूरनलाल साहू, दीनदयाल वर्मा, केशव देवांगन, सुखेन पटेल, पालेश्वर साहू, वेनकुमार साहू, कार्तिक साहू, सुखनंदन देवांगन, संतोष देवांगन एवं राधेश्याम विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 जनवरी। आगामी 7 जनवरी को राजिम में मांस मदिरा बंद रहे इसके लिए साहू समाज राजिम भक्तिन समिति युवा प्रकोष्ठ के तत्वधान में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया।
साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति एवं प्रदेश साहू संघ द्वारा भव्य रूप से 7 जनवरी को राजिम माता की जयंती मनाने जा रही है जिसमें प्रदेश भर से तथा अन्य प्रदेश से भी लाखों की संख्या में साहू समाज से जुड़े तथा अन्य समाज के भी लोग तथा राजिम भक्तिन माता के भक्त एवं सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक डॉ.महेंद्र साहू एवं समिति के अध्यक्ष लाला साहू के दिशा निर्देश में राजिम भक्तिन माता समिति के युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू के नेतृत्व में एवं पूरे युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से राजिम अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें 7 जनवरी को पूरे राजिम नगर में मांस मदिरा की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद किया जाए ताकि कार्यक्रम शांति,भाईचारे एवं हर्षोल्लास के साथ धर्म नगरी राजिम में सफल हो, इससे दूरदराज एवं अन्य प्रदेश से आने वाले लोगों को बहुत ही अच्छा संदेश जाएगा इसके लिए युवा प्रकोष्ठ सहित सभी प्रकोष्ठ के लोगों ने सहमति जताई।
मुख्य रूप से युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू के नेतृत्व में अनुभाग अधिकारी के प्रतिनिधि वर्मा बाबू को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही युवा प्रकोष्ठ से रोशनलाल साहू, हीरालाल साहू, ओंकार साहू, जिनेन्द्र कुमार साहू, प्रेमलाल साहू, शुभम साहू, अमित साहू, केशोराम साहू,भोज राम साहू, दुलेश्वर साहू,नीलकंठ साहू, राकेश साहू, तुलाराम साहू, प्रदीप साहू, टिकेश कुमार साहू,सोनू कुमार साहू, जागेश साहू, खोवा राम साहू, पोखराज साहू, सुरेंद्र कुमार साहू, भूपेश कुमार साहू, तुकेश कुमार साहू, वेदप्रकाश साहू, नेमीचंद साहू,विजय कुमार साहू, यादराम साहू, तिरिथ राम साहू, चम्पेश्वर साहू, दीपक कुमार साहू, रितु राज साहू, जागेश्वर साहू, लवकुश साहू, विश्वनाथ साहू, विक्रम साहू, प्रेमचंद साहू, झालेंद्र साहू, दुर्गेश साहू सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश प्रमुख आनंद मल्होत्रा ने मैनपुर के युवा शिवसेना नेता मोहन कुशवाह को गरियाबंद जिले का जिला महासचिव नियुक्त किया है, जिससे इलाके के शिवसैनिकों में हर्ष व्याप्त है।
अपनी नियुक्ति पर मोहन कुशवाह ने प्रदेश प्रमुख आनंद मल्होत्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर गरियाबंद छुरा देवभोग फिंगेश्वर में शिवसेना कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सदस्यता अभियान को तेज करते हुए गरियाबंद जिले में संगठन को पहले से अधिक मजबूत किया जाएगा।
पूरे क्षेत्र में शिवसेना को और अधिक मजबूत बनाने लगातार कार्य करूंगा और शिवसेना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा। मोहन कुशवाह के शिवसेना जिला महासचिव बनने पर विकास ठाकुर, टीकम पटेल, प्रबल कश्यप, भूपेंद्र पटेल, उग्रसेन बघेल, महेंद्र पटेल, करण नागेश, दीपक यादव, सुशील सिन्हा, जीवन यादव, किशन ध्रुव, प्रेम पटेल, हेमलाल पटेल, चेतन निर्मलकर, शक्ति सिंह कुशवाह आदि शिवसैनिकों ने बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 जनवरी। यातायात को सुगम, शहर को सुंदर बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है जिससे व्यापारियों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कुर्रा से राजिम के पंडित जवाहरलाल नेहरू पुल तक फोरलेन का काम 6 माह पहले 21 जून 2022 को बहुत ही विधिवत रूप से विधायक धनेंद्र साहू के शिलान्यास और भूमिपूजन करने के बाद शुरू तो किया गया परंतु ये काम बीते 6 माह में न के बराबर हुआ है। कछुआ चाल से हो रहे काम को लेकर शहर के नागरिकों में बहुत ज्यादा आक्रोश का वातावरण बन चुका हैं।
शहर में लगातार ट्रेफिक का दबाव बढ़ता चला जा रहा हैं। बढ़ते ट्रैफिक के हालात को देखते हुए विधायक धनेंद्र साहू ने शासन स्तर में पहल किया और 29 करोड़ रूपए स्वीकृत कराके इस काम को बहुत जल्द पूरा करने के लिए भूमिपूजन भी किया।
सात जनवरी को राजिम भक्तिन माता की जयंती हैं पूरे प्रदेश भर के साहू समाज के लोग हजारो गाडिय़ों में यहां पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक यहां आ रहे हैं। इसके साथ ही फरवरी में होने वाले 15 दिवसीय माघी पुन्नी राजिम मेला की तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में कुर्रा से लेकर राजिम पुल तक गाडिय़ों का दबाव और बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।
नागरिकों ने इस ठेकेदार को निलंबित कर फिर से नए ठेके देने के लिए मांग की है। इधर विधायक धनेंद्र साहू भी कछुआ चाल से हो रहे काम को देखकर गहरी नाराजगी जताई है।
स्टाफ द्वारा बताया गया है कि ठेकेदार के पास न तो पर्याप्त सामग्री हैं और न ही पर्याप्त मिस्त्री और मजदूर। 10-12 लोगों के भरोसे इस भारी भरकम 29 करोड़ के काम को ले लिया गया हैं।
उल्लेखनीय हैं कि शहर की यह बहुप्रतिक्षित मांग थी। जिसे विधायक धनेंद्र साहू ने अथक प्रयास कर मंजूरी दिलाई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 जनवरी। फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम देवगांव में भाजपा मंडल फिंगेश्वर के आह्वान पर मोर अवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू प्रमुख रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रूपसिंग साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीबों के साथ घोर अन्याय करते हुए गरीबों को मकान से वंचित करने का पाप किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने आवास योजना के अलावा किसान के किसान सम्मान निधि, महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना और गांव में हर घर में हर शुद्ध पानी के लिए नल जल योजना सहित अनेक जनहित योजनाओं को रोक दिया है। इसका खामियाजा आम जनता को चुकाना पड़ रहा है। श्री साहू ने कहा कि राज्य के लाखों गरीबों को अपने मकान से वंचित होना पड़ रहा है। इससे न तो स्वीकृत मकानों का निर्माण किया जा रहा है और न ही राज्यांश राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके चलते महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्रदेश के लाखों गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। केन्द्र सरकार के बार-बार आग्रह और निर्देश के बाद भी राज्य के भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार घोर उपेक्षा करते हुए न तो नए आवास का पंजीयन कर रही है और न ही स्वीकृति दी जा रही है। वहीं लगभग 4 लाख पुराने स्वीकृत आवासों का भी काम अधूरा है जिसे सरकार पूरा नहीं कर रही है और हितग्राही दर-दर ठोकर खा रहा है। प्रदेश की जनता परेशान हैं। भूपेश सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है। जनपद सदस्य आसाराम साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के आवास विहीन परिवारों को आवास बनाकर देने की योजना में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने लापरवाही और असंवेदनशीलता बरती है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 8 लाख गरीब परिवारों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 11.50 हजार करोड़ राशि स्वीकृत किया था, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यांश का बहाना बनाकर बंद कर दिया। कार्यक्रम को ग्राम चरभ_ी सरपंच ओम प्रकाश साहू ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में गंगादीन साहू, रूपेश साहू, कमल साहू, जीवान साहू, सियाराम साहू, उदयराम साहू, पोलाराम साहू, बिहारी साहू, हेमूराम साहू, संतोष मार्कंडेय, प्रेमसिंग नागारची, भूखेलाल नागारची, सुरेश मतावले, रोहित पटेल, गेंद राम ध्रुव, त्रिलोक साहू, गोपेश साहू, श्रीमती गुपिन साहू, सत्यवती, चंद्रिका साहू, दूज बाई साहू, मोगरा साहू, जोधू राम साहू, चुमेश्वर साहू, हेमनारायण, महेंद्र ध्रुव, मनीराम साहू, यादराम साहू, गोपी साहू, भुवन साहू, सेवक साहू, नानक साहू, चंदूलाल साहू, अजय राय, मदन साहू, मोनू साहू, प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 जनवरी। गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र पाण्डुका में छत्तीसगढ़ राज्य कैम्पा योजनांतर्गत वन मितान प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर ‘‘जागृति’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू उपस्थित थी।
विशेष अतिथि श्रीमती रजनी सतीश चौरे जनपद पंचायत सदस्य सभापति वन स्थायी समिति छुरा, बुलाकी साहू उप सरपंच पोंड़, मेवाराम साहू अध्यक्ष संयुक्त वन प्रबंधन समिति कुकदा उपस्थित थे। कार्यक्रम में पाण्डुका और सरकड़ा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वन परिक्षेत्र अधिकारी तरुण तिवारी ने कार्यक्रम की भूमिका और उद्देश्य से अवगत कराया और अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी साहू ने छात्र-छात्राओं को वन मितान के रूप में परिभाषित करते हुए फलदार पौधों के रोपण के लिए बच्चों को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने गाँव के तालाबों एवं आसपास बहने वाले नालों और नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रेरित किया। विशेष अतिथि श्रीमती रजनी चौरे ने वनों के दैनिक जीवन में महत्व, वन संरक्षण एवं वनों पर निर्भरता, लघु वनोपज से ग्रामीणों को अर्थिक लाभ एवं जीवन स्तर में सुधार आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को वन संरक्षण एवं वृक्षारोपण की शपथ दिलाई।
इस दौरान विद्यार्थियों को वन भ्रमण के लिए ऑक्सीवन वृक्षारोपण ले जाया गया। जहां विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधों जिसमें नीम, जामुन, बेर, हर्रा, बहेड़ा, आंवला, पीपल, बरगद, मीठी तुलसी, शतावर, बज्रदंती आदि के औषधीय गुणों के बारे में बताया गया। भारत में पाए जाने वाले सर्प की प्रजातियों, खाद्य श्रृंखला, जल चक्र, मृदा जल संरक्षण, जंगली हाथियों या वन्यप्राणियों से बचाव के उपाय, उनके रहवास एवं सुरक्षा के विषय में विस्तार से बताया गया। मंच संचालन उप वनक्षेक्षपाल साखाराम नवरंगे द्वारा कियाग या। उन्होंने विभिन्न वृक्षों का औषधीय महत्व बताया। इस अवसर पर वीरेंद्र ध्रुव उप वनक्षेत्रपाल, ललित साहू वनरक्षक, राहुल श्रीवास वनरक्षक, लोकेश श्रीवास वनरक्षक, बनारसी लाल जांगड़े वनरक्षक सहित पाण्डुका परिक्षेत्र के समस्त स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी केएल. मतावले एवं वाईआर साहू संकुल प्रभारी व शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
अंत में विद्यार्थियों ने वन एवं प्रकृति के विषय में अपने विचार व्यक्त किए एवं वन संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर पुरुस्कार वितरण किया गया।
नवापारा राजिम, 3 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रविंद्र चौबे का गरियाबंद जिला का एक दिवसीय प्रवास रहा, जिसका सभापति अर्चना-डॉ दिलीप साहू के नेतृत्व में मंडी प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया साथ ही फिंगेश्वर ब्लॉक के सभी उपार्जन (खरीदी)केंद्रों के अध्यक्षगण भी मौजूद रहे सभी सोसायटी अध्यक्ष गणों के आग्रह पर धान खरीदी में आ रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए मांग रखी कि सभी खरीदी केंद्रों में धर्म कांटा होना चाहिए ताकि संग्रहण केंद्र ले जाते समय उपार्जन केंद्र से कांटा होकर जाए। संग्रहण केंद्र में पुणे कांटा हो और दोनों की कांटा के मिलान हो वर्तमान में उपार्जन केंद्र से जाने के बाद वजन की कमी की बात कही, मंत्री जी सारी बातों को गंभीरता से सुनते हुए भविष्य में अमल करने की बात कही। उक्त अवसर पर जाकिर खान लचकेरा, बलदाऊ साहू, भीम साहू, लोकनाथ साहू, रूमान यादव, ऊधोराम साहू,रामविशाल ओगरे, डॉ.नारद साहू, आनंद राम एवं सभी सोसाइटी के अध्यक्षगण मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 जनवरी। स्थानीय शीतलापारा वार्ड 20-21 में सतनामी समाज के तत्वाधान में शनिवार को सतनाम धर्म के पथ प्रदर्शक संत परम पूज्य गुरू घासीदास जी का 266 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर समाजिकजनों द्वारा शाम 5 बजे पालो चढ़ाने व गद्दी पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सभी बड़े बुजुर्ग, महिला पुरुष, बच्चे पंथी नर्तक दल के साथ सतनाम धर्मशाला से बाबा की गद्दी व पालो को लेकर मुख्य मंदिर तक लाये और फिर पालो चढ़ाया गया। वहीं शाम 7 बजे मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, परिक्षेत्र सतनामी समाज अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन,वार्ड पार्षद अजय साहू व पार्षद पदमिनी सोनी कर रही थी।
धनराज मध्यानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि संत महात्माओं की भूमि है। संत गुरु घासीदास बाबा ने सत्य की महिमा को जन-जन तक पहुँचाया, लोगों को छुआछूत, जातिपाती, भेदभाव व बाह्य आडम्बर को लेकर जागृत किया था। उन्होंने कहा कि बाबा की महिमा का बखान करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अगर मनुष्य अपने जीवन मे उनके बताये मार्ग को आत्मसात करें तो जीवन सफल हो सकता है।
पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए सभी को बाबा के बताये मार्ग का अनुशरण करने का संदेश दिया। रामा यादव व भूपेंद्र सोनी ने कहाकि बाबा गुरु घासीदास जी कोई जाति विशेष के नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानव समाज के गुरु है। उनके अनुयायी कोई एक जाति का ही नहीं कोई भी जाति का हो सकता है।
उन्होंने गिरौदपूरी को एक पवित्र धाम बताया, बाबाजी के मनखे मनखे एक समान के विचार हमें हमेशा नेक कार्यों के लिए प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने सभी को नशापान से दूर रहकर बाबा के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने बाबा की महिमा सहित उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए समाज को बाबाजी के बताये शिक्षा से जुडऩे की अपील की। उन्होंने समाज के युवाओ को इसके लिए आगे आने का निवेदन किया। मंदिर उन्नयन कार्य के लिए किये कार्यों हेतु समाज की ओर से पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी सहित सभी अतिथियों का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया. साथ ही साथ वार्ड की महिला कमांडो व शानदार पंथी का प्रदर्शन करने वाले मोंगरा के फूल पंथी पार्टी के सभी कलाकारो का सम्मान किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव, भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, अजय साहू, पद्मिनी सोनी, अनिता रामेश्वर देवांगन, जुगा बाई गिलहरे, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, अनूप खरे, मेघनाथ साहू, रामा यादव, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, पूर्व पार्षद दुकालू चक्रधारी परिक्षेत्र सतनामी समाज अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन,उपाध्यक्ष नीलकमल गिलहरे, सरपंच गोतियारडीह मुकेश डीढ़ी, अखिलेश निराला, मुन्ना बंधे, बीरबल सिंह राजपूत, घनश्याम साहू, पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष रुखमणी साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वार्ड पार्षद व पालिका सभापति अजय साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने बिशेषर हिरवानी, कमलेश बघेल,यारबल लहरे, गोपाल लहरे, सत्यप्रकाश बघेल, कामिनी बघेल,पूर्णिमा लहरे, दिव्या हिरवानी, चुम्मन,अश्वनी हिरवानी, कन्हैया बंजारे,रुपलाल बघेल, श्रीराम बंजारे, सतीश टंडन, जीतेन्द्र कोसरे, टिकेश्वर गिलहरे, बालाराम चेलक , ढाकेश्वर, प्रहलाद सहित अन्य समाजिकजनों का सराहनीय योगदान रहा।