छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अक्टूबर। थाना गोबरा नवापारा में पदस्थ नगर उप निरीक्षक एम.आर.निर्मलकर की मौत हो गई।
थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि थाने में पदस्थ उप निरीक्षक श्री निर्मलकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वे बालोद जिला के ग्राम बिरेतरा के मूल निवासी थे।
मृतक तीन माह पूर्व ही थाने में पदस्थ हुआ था। उप निरीक्षक निर्मलकर की मौत होने से शोक की लहर है। मृतक तीन माह पूर्व ही नादंगांव से ट्रांसफर होकर नवापारा थाने में पदस्थ हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक का स्वास्थ्य खराब था। बुधवार को स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के कारण रायपुर निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर मौत की सूचना के बाद थाने सहित नगर में शोक की लहर है।
थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत सहित पूरे पुलिस स्टॉफ ने श्री निर्मलकर को श्रद्धांजलि दी है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अक्टूबर। नगर के वर्णी भवन में दिगंबर जैन समाज के द्वारा बहुत ही रोचक ज्ञानवर्धक उपयोगी कार्यक्रम कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रायपुर से पहुंची टिन्नी जैन ने सभी वर्गों के लिए जीवन के हर पल हर क्षण काम में आने वाले टिप्स बताएं। बताया कि हमें कैसे रहना, कैसे बोलना, किस प्रकार कैरियर बनाना, एक-एक चीज की व्याख्या इतने सरल तरीके से समझाया कि प्रत्येक उपस्थित सदस्यों के मन में बातें बैठ गई।
उन्होंने बताया कि बच्चों को मोबाइल से कैसे दूर रखें और कितना चलाने दे। हमें बच्चों में यह देखना चाहिए कि उनकी रुचि किस ओर है उसे प्रोत्साहित कर उसे क्षेत्र में आगे बढऩे हेतु प्रेरित करना चाहिए। बच्चों का विकास उन्हीं के रुचि अनुसार करें, तो बहुत ही जल्दी आगे बढने में सहायक रहेगा। सास और बहू में किस प्रकार संवाद होना चाहिए। आपस में दोनों को कैसे रहना चाहिए और घर का वातावरण कैसे खुशहाल रखना चाहिए जो आज की वर्तमान में बहुत ही आवश्यक है।
उन्होंने बताया यदि घर का वातावरण में खुशी रहेगी तो व्यक्ति तीन गुना तेजी से विकास करता है, व्यापारी है तो मन से व्यापार करेगा, नौकरी पैसा वाला है तो अपने काम में पूरी तरह समय देखकर तनाव रहित होकर काम करेगा तो उसकी तरक्की निश्चित ही होगी। इसी प्रकार उन्होंने घर में पति-पत्नी सास बहू छोटे-बड़े में संबंध आपसी तालमेल का बहुत अच्छे से उदाहरण पूर्वक समझाया।
धर्म के बारे में उन्होंने बताया कि धर्म को कैसे मनाना बच्चों में धर्म के प्रति मंदिर के प्रति कैसे रूचि बढ़ाना चाहिए धर्म को मन से मानने हेतु प्रेरित करना चाहिए धर्म की को थोपना नहीं चाहिए। बचपन से ही धर्म का ज्ञान देते रहने से बड़े होने पर भी उनके मन में अपने धर्म के प्रति रुझान बना रहेगा। बच्चों में धर्म के प्रति अलख जगाने के लिए उन्होंने बच्चों की पाठशाला चलाने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान डॉ.राजेंद्र गदिया, पंडित ऋषभ शास्त्री, अनीता जैन, नंदिता जैन आदि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपने विचार रखें। समाज के अध्यक्ष किशोर सिंघई ने आभार प्रदर्शन कर आने वाले समय में बच्चों के लिये विशेष काउंसलिंग हेतु समय की मांग की। इस अवसर पर रमेश पहाडिय़ा, किशोर सिंघाई, सूरित जैन, मनोज जैन, अखिलेश जैन, सनत चौधरी, पंडित ऋषभ शास्त्री, डॉ.राजेंद्र गदिया आदि ने टिन्नी का सम्मान कर अभिनंदन पत्र भेंट किया। अंत में रिखब चंद्र बोथरा द्वारा उपयोगी ग्रंथ हम क्या खाएं कब खाएं सभी को भेंट किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अक्टूबर। अभनपुर क्षेत्र में नहर में एक युवक की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमनेर के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत युवक की पहचान टीकू यादव के रूप में हुई है। वह ग्राम मोहंदी का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक दो दिनों से लापता था। परिजनों ने 15 अक्टूबर को अभनपुर थाने में युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस युवक की पतासाजी में जुटी थी।
इस बीच लाश मिलने की सूचना मिली। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर नहर में फेंकी गई होगी। नहर के बगल में मृतक की सायकिल खड़ी मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली वजह पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजन सहित आसपास लोगों से पूछताछ किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अक्टूबर। नवापारा से लगे ग्राम पारागांव के एनीकेट में मंगलवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार नवापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पारागांव-पितईबंध एनीकट के पास एक युवक की लाश ग्रामीणों ने देखी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान पारागांव के रहने वाले भानु देवांगन के रूप में हुई है। मृतक गरियाबंद में पीएचई विभाग में पदस्थ था।
15 अक्टूबर से था लापता
नवापारा थाना के एएसआई आरके साहू ने बताया कि मृतक भानु देवांगन की लाश सुबह पारागांव एनीकट के पास मिली है। शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मृतक 15 अक्टूबर से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। जब उसका कहीं पता नहीं चला तो, 16 अक्टूबर को परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी अपने मायके में रह रही थी। उसका 15 दिन पहले ही डिलीवरी हुई है। घटना में बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों एवं आसपास लोगों से बयान लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 अक्टूबर। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद लगातार निर्वाचन आयोग कार्रवाई कर रहा है। लेकिन इस बार की कार्रवाई एक सरकारी कर्मचारी पर हुई है। निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन नहीं करने पर ग्राम कुर्रा पंचायत सचिव को रायपुर जिला पंचायत सीईओ ने सस्पेंड कर दिया है।
शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जुटा प्रशासन
दरअसल आचार संहिता लगते ही पूरा प्रशासन मुस्तैदी से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने जुटा हुआ है। वहीं वाहनों की सघन चेकिंग, अवैध तरीके से शराब, पैसे, प्रचार सामग्री आदि का परिवहन करते वाहनों पर कार्रवाई, समस्त शासकीय संपत्तियों जैसे भवन, खंभे आदि से राजनीतिक पोस्टर, बैनर, झंडे, फ्लैक्स हटाने, दीवारों पर शासन की योजनाओं का प्रचार को पुतवाने का कार्य हो चुका है।
कुर्रा में हुआ आचार संहिता का उल्लंघन
लेकिन अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुर्रा में आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था। पंचायत भवन की दीवारों में राजनीतिक पोस्टर नियम-कायदों की धज्जी उड़ाते हुए लगे हुए थे। जबकि निर्वाचन आयोग ने सभी निकायों को आचार संहिता लगने के बाद 24 घण्टे के अंदर सभी स्थानों से पॉलिटिकल पार्टी के बैनर ,पोस्टर हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन कुर्रा ग्राम पंचायत की सचिव संगीता ध्रुव ने अपने ही पंचायत भवन की दीवार से राजनीतिक पार्टी का पोस्टर नहीं हटाया था।
पंचायत सचिव को किया निलंबित
शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव संगीता सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत सचिव को जनपद पंचायत अभनपुर के मुख्यालय में रिपोर्ट करने कहा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 अक्टूबर। धर्म नगरी राजिम में पारंपरिक दशहरा उत्सव का आयोजन विगत कई वर्षों से किया रहा है। यहां दशहरा उत्सव में रावण का दहन नहीं होता। भगवान श्री राजीव लोचन की डोला निकालकर राम रूप में दशहरा मैदान में जाकर वर्षों से निर्मित रावण की मूर्ति का वध किया जाता है। यही परंपरा यहां की खास बनी हुई है।
राजिम क्षेत्र अंतर्गत सिर्फ एक ही स्थान पर रावण का दहन किया जाता है और इस परंपरा को यहां के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ा रहे हैं यहां वर्षों से दशहरा उत्सव का आयोजन श्री राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी के द्वारा किया जाता है। राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी के सरवराकार राजू ठाकुर ने बताया कि धर्मनगरी में कहीं पर भी रावण का पुतला दहन नहीं होता बल्कि यहां परंपरा अनुसार भगवान श्री राजीव लोचन जी का डोला सज धज कर मंदिर दक्षिण दिशा में स्थित लंका दशहरा मैदान में जाते हैं और वहां अंगद रावण संवाद के पश्चात भगवान भगवान श्री राजिम लोचन जी राजा रामचंद्र जी के स्वरूप में डोला में सवार होकर विशाल काय रावण के मूर्ति के समक्ष पहुंचते हैं और उनके प्रतिनिधि स्वरूप श्री राजीव लोचन टेस्ट कमेटी के सर्वराकार भगवान के प्रतिनिधि बनकर प्रतीकात्मक रूप से तीर मार कर वध करते हैं।
दशहरा उत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को दशहरा मैदान में आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें श्री राजीवलोचन मंदिर के मैनेजर पुरुषोत्तम मिश्रा, सर्वराकार राजू ठाकुर, पुजारी समिति के प्रमुख शिव कुमार सिंह ठाकुर, राजेंद्र सिंह ठाकुर एवं दशहरा उत्सव समिति के प्रमुख सदस्य पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक, जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र राजू सोनकर, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सोसायटी अध्यक्ष विकास तिवारी, सुनील देवांगन, घनश्याम साहू, फागु राम निषाद, नंदन पटेल उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया दशहरा उत्सव मैदान की साफ सफाई दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था पेयजल एवं विशेष लाइट एंड साउंड की व्यवस्था की जाएगी एवं भव्य आतिशबाजी भी किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 अक्टूबर। नवरात्र त्यौहार, दुर्गा नवमी, विसर्जन का पर्व शांतिपूर्ण एवं प्रशासन के गाइडलाइन का पालन के साथ मनाने की अपील के साथ थाना गोबरा नवापारा परिसर में थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने दुर्गोत्सव समिति की बैठक बुलाई।
इस दौरान थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत के निर्देशन में एएसआई गुलाब सिन्हा ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को पुलिस की गाइड लाइन बताते हुए कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसका कड़ाई से पालन किया जाए। इस बार बिना अनुमति के कोई भी आयोजन न करें।
एएसआई गुलाब सिन्हा ने दुर्गोत्सव समिति के अलाव गणमान्य नागरिकों से कहा है कि रात्रि 10 बजे के पहले सभी आयोजन बंद कर लें। रात्रि 10 बजे के बाद पंडालों एवं अन्य जगहों पर किसी प्रकार से डीजे साऊंड का उपयोग न किया जाए। उन्होंने दुर्गोत्सव समिति से कहा कि पंडालों में किसी भी प्रकार की अनहोनी व जनहानि न हो इसका विशेष ख्याल रखें। नवरात्रि के दौरान किसी भी प्रकार के ऐसे गीत न बजाये जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए। डीजे (कोलाहल) अधिनियम व समय सीमा आदि का उल्लेख करते हुए पुलिस का सहयोग करने की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 अक्टूबर। नवापारा नगर सहित ग्रामीण अंचल ग्राम भेण्डरी, बुड़ेनी, नवागांव, नवागांव-कोलियरी, सहित पूरे अंचल में नवरात्र पर्व का प्रारंभ हुआ। शक्ति की भक्ति में डूबे भक्तगण सुबह से दुर्गा पंडालों में मां अम्बे को विराजमान करने के लिए तैयारी चल रही थी, कहीं पर मां अंबे को टेक्टर से ले जाते हुए दिखाई दिया तो कहीं छोटा हाथी से सवार होकर भवानी को ले जाया गया। दिन भर सडक़ों में आसपास के गांव में माता की मूर्ति ले जाते हुए देखा गया। नवापारा शीतला पारा में नवयुग दुर्गोत्सव समिति द्वारा बहुत ही सुंदर माता दुर्गा के नौ रूपों वाली मूर्ति की स्थापना की गई है। जहां सुबह से देर रात तक माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी है। रविवार को सर्वप्रथम मां शीतला मंदिर पंडित जी के मंत्रोच्चार कर के साथ जोत-जवारा का स्थापना किया गया। इसी तरह जगह जगह माता दुर्गा की मूर्ति स्थापना की गई।
इस वर्ष मां शीतला माता मंदिर भेन्डरी में शारदीय नवरात्र में 255 मनोकमनाएं ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है। शाला विकास समिति के कोमल सिन्हा, सरपंच प्रीत राम देवांगन,बैगा संतराम साहू सहित अन्य ग्रामवासी मां शीतला मंदिर का देखरेख करने में लगे हुए हैं। वही गांव-गांव में माता सेवा समिति के द्वारा जसगीत से मां शीतला का दरबार गुंजन हो रहा। मैहर दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा माता हिंगलाज के झांकी स्थल पर अंखड ज्योति जलाया जा रहा है। एवं पंडाल पर 15 फीट का मां दुर्गा मूर्ति स्थापना पंडित राकेश शुक्ला, राम मिलन पांडे के सानिध्य में विधि विधान से मंत्र उपचार कर मां दुर्गा की स्थापना किया गया।
नौ दिनों तक मां भवानी कि शक्ति के भक्ति में भक्तगण डूबे रहेंगे, साथ ही हिंगलाज माता की झांकी पूर्ण रूप से तैयार है। झूला मिक्की माईस विभिन्न प्रकार की झूला तैयार हो गया है, जिसका शुभारंभ किया गया। झांकी परिसर में विभिन्न प्रकार की दुकानें लग गया है। खिलौना, चश्मा, कपड़ा,मिठाई, गन्ना रस आइसक्रीम,गुब्बारा आदि की दुकानों से पूरा का पूरा परिसर सजा है। रंग बिरंगी लाइट सजावटी देखते बन रही है। कलाकारी का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा पाकिस्तान के साक्षात् 51 शक्तिपीठ में से एक माता रानी का दर्शन झांकी के माध्यम से मिलेगा जो पूर्ण तरह नि:शुल्क है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन से 10 जवान की मांग किया गया ताकि किसी प्रकार भक्तों को असुविधा ना हो।
गरियाबंद, 16 अक्टूबर। नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराब जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 57 देशी प्लेन पौवा कुल 10.260 लीटर करीब 4,560 रूपये जब्त करते हुए धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
फिंगेश्वर थाना से मिली जानकारी अनुसार पुलिस स्टाफ देहात पेट्रोलिंग की ओर रवाना हुआ था कि मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिकी करने हेतु पैदल जा रहा है कि सुचना तस्दीक पर एक व्यक्ति पैदल अपने कब्जे में भारी मात्रा में शराब रखकर पैदल जा रहा था जिसे तहसील कार्यालय फिंगेश्वर के सामने घेरा बंदी कर उक्त व्यक्ति से पूछताछ दौरान एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में कुल 57 देशी प्लेन पौवा कुल 10.260 लीटर कीमती करीबन 4560 रूपये को गवाहों के समक्ष आरोपी संतराम यादव (35) फिंगेश्वर के कब्जे से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
गरियाबंद, 16 अक्टूबर। जिले की स्व सहायता समूह की हजारों नारी शक्तियों ने लिया शत प्रतिशत मतदान शपथ, मतदाता जन जनजागरूकता रैली निकाल, शत-प्रतिशत संकल्पित बिहान की महिलाएँ।
जिले में स्वीप कार्यक्रम व चुनई तिहार 2023 अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव के नेतृत्व में विशेष अभियान संकल्प गरियाबंद चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत प्रतिदिन विविध जागरूकता संबंधी गतिविधिया सम्पादित की जा रही है। इसके तहत आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान गठित स्व सहायता समूह की हजारों महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली। साथ ही जिलावासियों को भी अपने मताधिकार का उपयोग करने प्रेरित किया। इसमें देवभोग, मैनपुर, गरियाबंद, फिंगेश्वर, छुरा विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के संकुल स्तरीय संगठनों, ग्राम संघठनों के हजारों की संख्या में पदाधिकारी, समूह सदस्यों, कैडर्स, पीआरपी, क्षेत्रीय समन्वयक शामिल होकर संकल्प गरियाबंद अभियान के तहत शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। साथ ही समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई।
मतदाता शपथ को सफल बनाने में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, डीपीएम बिहान, बीपीएम बिहान, वायपी, क्षेत्रीय समन्वयक, पीआरपी का विशेष योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 अक्टूबर। नवापारा के किसान राइस मिल परिसर में स्थित त्रिवेणी संगम थोक सब्जी मंडी में राजू रामाधार सोनकर में अपने नए सब्जी दुकान का उद्घाटन किया। इस दौरान राजू सोनकर सपत्नि उपस्थित होकर पूर्जा अर्चना कर अपने दुकान का उद्घाटन किया। राजू सोनकर ने बताया कि दुकान में प्रतिदिन ताजा हरी-भरी सब्जियां थोक एवं चिल्हर दामों में मिलेगी। इससे लोगों को आसानी से सब्जी उपलब्ध होगा।
उल्लेखनीय है कि किसान राईस मिल परिसर में बने थोक सब्जी मंडी में त्रिवेणी संगम थोक सब्जी विक्रता कल्याण संघ द्वारा लगभग 16 दुकान संचलित हो रहा है। जहां प्रतिदिन किफायती दामों में सभी प्रकार की सब्जियां और फल विक्रय किया जाता है।
राजू सोनकर के दुकान उद्घाटन पर त्रिवेणी संगम थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ के संरक्षक मंगराज सोनकर, भागवत सोनकर, अध्यक्ष अशोक सोनकर, उपाध्यक्ष नेहरु साहू, सचिव मंथीर पाल, उपसचिव प्रकाश सोनकर, कोषाध्यक्ष स्वप्निल सोनकर, सदस्यगण प्रकाश सोनकर, नंदू देवांगन, राजेन्द्र सोनकर, लखन साहू, अमित डायालाल धीवर, तपन सोनकर, संतोष साहू, हुकुम सोनकर, दिनेश सोनकर, सीताराम सोनकर, कान्हा धीवर, भुनेश्वर, संतोष सोनकर सहित सब्जी मंडी के कर्मचारी एवं किसानों ने बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 अक्टूबर। नगर के श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति ने अभनपुर के नेकी कुटिया से आये, मूक बधिर, नेत्रहीन, दिव्यांग 22 बच्चों को नवरात्रि के प्रथम दिवस पर दीपावली के लिए नए कपड़े बच्चों के पसंद से दिलाये। संस्था के संस्थापक राजू काबरा के साथ समिति के अध्यक्ष धरम साहू, उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी, सदस्य रूपेंद्र चन्द्राकर के अलावा सालासर हनुमान चालीसा समिति के अध्यक्ष तारणी शर्मा, आरती काबरा, भारती, पायल, मोहिनी साहू, डोनिसा निषाद मौजूद थी।
नए कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट खिल उठी, जिसे देखकर उपस्थित जनों को आत्मिक सुख प्राप्त हो रहा था। इस दौरान गोविंद, दीपेश, प्रवेश राजपाल का अच्छा सहयोग मिला। समिति राजू काबरा ने बताया कि बच्चों के हृदय में भी वो परमपिता दीनानाथ बैठा हुवा है। मनुष्य का जीवन मिला है। हम अपने ओर अपने परिवार का भरण पोषण तो करते है पर ऐसे अनाथ बच्चों के लिए कुछ कर पाए तो मनुष्य जीवन सार्थक हो जाता है। समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति द्वारा 30 दिसंबर को जनसहयोग से 9 बेटियों का आदर्श विवाह किया जाएगा।
इस अवसर पर नेकी की कुटिया की संचालिका योशिता गोस्वामी, सचिव ओंकार बंजारे के साथ ही शिक्षक एवं केयर टेकर पूजा साहू, धनेश्वरी गायकवाड़, लक्ष्मी दुबे, सविता साहू, कल्पना गोस्वामी सभी बच्चों को लेकर पहुंची थी।
शीतला माता, काली मंदिर, कर्मा मंदिर में जले मनोकामना जोत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 अक्टूबर। नगर सहित अंचल में रविवार को शारदीय क्वांर नवरात्र भक्तिभाव के साथ प्रारंभ हो गया है। सभी देवी मंदिरों में धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक ज्योति कलश एवं घट स्थापना की गई। वहीं अनेक घरों में भी मनोकामना ज्योत जवांरा की स्थापना की गई है।
इस बार के क्वांर नवरात्र मे सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समितियों एवं माता देवालय में धूमधाम से माता की स्थापना की गई है। इस बार सभी माता देवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में मनोकामना ज्योति दीप प्रज्जवलित भी किए हैं। नगर के शीतला माता मंदिर में भक्तों द्वारा 275 दीप प्रज्जवलित किए गए। इसी तरह मौली माता मंदिर में 89, नव युग शीतला पारा नवदुर्गा उत्सव समिति में 15, कर्मा माता मंदिर में 75 व प्रसिद्ध काली माता मंदिर में 400 से अधिक मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित की गई। वहीं नगर के घटोरिया मंदिर, संतोषी मंदिर, किसान पारा दुर्गा दरबार, सतबहिनी मंदिर, परमेश्वरी मंदिर, सोमवारी बाजार दुर्गा उत्सव, दुर्गा उत्सव स्टेशन पारा, दुर्गोत्सव किसान पारा, खोली पारा, गोबरा बस्ती, बस स्टैंड, सिंधी कॉलोनी, बगदेही पारा, दम्मानी कॉलोनी, तिरंगा चौक, केंवट पारा, सोनकर पारा, कुमारपारा, भोईपारा सहित अनेक मोहल्ले में इस बार दुर्गोत्सव समितियों द्वारा नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाया शीतला मंदिर
नवरात्रि पर्व में शीतला माता मंदिर में शुभ मुर्हूत में घट स्थापना के साथ मनोकामना जोत जलाई गई।
यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त माता के दर्शन कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। वहीं शीतला तालाब के किनारे भी रंग बिरंगे से सजाया गया है, जिससे मंदिर की सुंदरता बहुत ही विहंगम नजर आ रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 अक्टूबर। सेठ फू.अ. स्मृति महाविद्यालय व शासकीय कुलेश्वर महादेव महाविद्यालय गोबरा नवापारा, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वयंसेवकों ने अपने नियमित गतिविधि के अंतर्गत उस स्थान को सुंदर व स्वच्छ बनाने की पहल की। जहां लोग दाह-संस्कार के लिए इक_ा होते हैं। सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड 4 परिसर से प्रारंभ कर बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशा उन्मूलन, नारी जागरौकता, वन है तो जीवन है, प्रकृति के दुश्मन तीन, पाउच, पन्नी और पॉलिथिन के नारों के साथ जागरूक करते हुए मुक्तिधाम पहुंचे।
तीन घंटे चले इस अभियान में मुक्तिधाम को सुंदर-स्वच्छ, आकर्षक बनाने के लिए घासफूस व झाडिय़ों को हटाया। बंगानी जी ने कहा कि मृतकों की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होने वाले नागरिकों को कुछ पल सुकून के मिल सके, इस उद्देश्य को लेकर स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर मुक्तिधाम को स्वच्छ व सुंदर बनाने की पहल की। इस जागरुकता अभियान मे 82 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 अक्टूबर। ग्राम भेण्डरी सहित अंचल में 9 शुभ योगों के साथ नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हुआ। शक्ति की भक्ति में डूबे भक्त सुबह से दुर्गा पंडालों में मां अम्बे को विराजमान करने के लिए जुटे रहे। यहां 51 शक्तिपीठ में से एक माता हिंगलाज देवी के दर्शन झांकी के माध्यम से मिलेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन से 10 जवान की मांग की गई है, ताकि किसी प्रकार से भक्तों को असुविधा ना हो। नवरात्रि के प्रारंभ दिन माता की प्रतिमा को भक्त सुविधा अनुसार ले जाते दिखे। ग्राम भेण्डरी में सर्वप्रथम मां शीतला मंदिर के पंडित के मंत्रोच्चार के साथ ज्योति जंवारा बोए गए। इस वर्ष मां शीतला माता मंदिर में 255 मनोकामनाएं दीपक जलाए गए हैं। समिति के कोमल सिन्हा, सरपंच प्रीत राम देवांगन, बैगा संतराम साहू मां शीतला समिति की देखरेख करते हैं। मैहर दुर्गा उत्सव समिति ने भी माता हिंगलाज के झांकी स्थल पर अखंड ज्योति जलाई।
पंडाल में 15 फीट की मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना पंडित राकेश शुक्ला, राम मिलन पांडे के सानिध्य में विधि विधान से मंत्रोच्चार कर की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 अक्टूबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय व शासकीय श्री कुलेश्वर महादेव महाविद्यालय गोबरा नवापारा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वयंसेवकों ने अपने नियमित गतिविधि के अंतर्गत उस स्थान को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने की पहल की, जहां लोग दाह-संस्कार के लिए इक_ा होते हैं। डॉ. आरके रजक एवं प्रो.एस. आर. वड्डे कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया।
सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड 4 परिसर से प्रारंभ कर बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशा उन्मूलन, नारी जागरूकता, वन है तो जीवन है, प्रकृति के दुश्मन तीन, पाउच - पन्नी और पॉलीथिन के नारों के साथ जागरूक करते हुए मुक्तिधाम पहुंचे। जहां परमधाम समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, सहसचिव भागचंद बंगानी, जीवन सेन,ईश्वर निषाद ने इस कार्य के लिये स्वयंसेवकों का तिलक लगाकर साहस बढ़ाया।
तीन घंटे चले इस अभियान में मुक्तिधाम को सुंदर-स्वच्छ, आकर्षक बनाने के लिए घासफूस एवं झाडिय़ों को लगभग 25-30 ठेला मे ढोकर हटाया।
श्री बंगानी ने कहा कि मृतकों के अंतिम यात्रा में सम्मिलित होने वाले नागरिकों को कुछ पल सुकून मिल सके, इस उद्देश्य को लेकर स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर मुक्तिधाम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की पहल की। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक ने कहा कि यह प्रदेश के दो इकाई है जो प्रतिवर्ष एक दिन इस मुक्तिधाम में श्रमदान करने के लिए लालायित रहते है। महाविद्यालय के इकाई के साथ इस बागवानी को जिसे लोग श्मशानघाट के नाम से जानते है, ऐसे में इन स्वयंसेवकों का साहस वास्तव में काबिले तारीफ है।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एस.आर.वड्डे ने बताया कि जो कार्य मैं विद्यार्थी जीवन में नहीं कर पाया, उसको आज मेरे कालेज के स्वयंसेवकों ने श्रीगणेश किया। इस जागरूकता अभियान में धीरज, अतुल, समीर, डिगेश ,परमानंद, दक्ष, डाली, हिमांशी, झामेश्वरी, नितलेश, प्रीतम, यशवंत, लुकेश्वरी, रेशमा, पार्वती वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहित 82 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 15 अक्टूबर। थाना मैनपुर में शनिवार की शाम नवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें दुर्गा समिति के सदस्यों, ग्राम के प्रमुखों से त्यौहार को लेकर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई।
14 अक्टूबर की शाम 5 बजे थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने एसडीओपी बीएल सिंह एवं तहसीलदार सीताराम कंवर की मौजूदगी में नवरात्रि पर्व को लेकर थाना मैनपुर में शांति समिति की बैठक ली।
बैठक में दुर्गा समिति के सदस्यों, ग्राम के प्रमुखों से त्यौहार को लेकर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश मुताबिक ध्वनि विस्तार यंत्रो का उपयोग निर्धारित समय सीमा के भीतर करने की समझाईश दी गई। दुर्गा समिति के सदस्यों ने प्रशासन व पुलिस विभाग को पूरा सहयोग प्रदाय करने को आश्वासन दिया।
तहसीलदार सीताराम कंवर ने शांतिपूर्वक नवरात्रि एवं दशहरा पर्व मनाने की अपील की। बैठक में भाठीगढ़ के पुजारी (झाकर) हेम सिंह नेगी, दुर्गा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, संरक्षक थानूराम पटेल हनीफ मेमन शेख हसन खान मोहन सिंह कुशवाह रामकृष्ण ध्रुव जाकिर रजा गोलू खान शक्ति सिंह कुशवाह सहित कई लोग उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 14 अक्टूबर। पितर मानस महोत्सव के तहत पितरों के तर्पण के लिए 16 दिवसीय रामकथा 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित है। इसमें मानस शक्ति केंद्र द्वारा मंडलिया भाग ले रही हैं। महोत्सव में ग्रामवासी व आसपास के श्रद्धालु प्रत्येक दिवस आकर रामकथा सुन रहे हैं। मां कौशल्या जिला मानस संघ रायपुर के पदाधिकारियों का भी सानिध्य इस महोत्सव में हो रहा है।
इसमें अंचल की महावीर मानस मंडली ठेलका बांधा, राधेश्याम सीताराम मानस मंडली ठेलका बांधा, श्री पाटेश्वरनाथ मानस मंडली पटेवा, श्री रामजानकी मानस मंडली मानिकचौरी, जय चंडी मानस मंडली पिपरौद, संगम मानस मंडली दुलना, आशा ज्योति मानस मंडली सोनेसिल्ली, मया के संदेश मानस परिवार संतोषी नगर रायपुर, तारकेश्वरनाथ मानस मंडली बडग़ांव आरंग, जय मां शारदा व जसमंडली डोंगीतराई, श्री नूतन मानस परिवार टोकरो, सिंहवाहिनी बालिका मानस मंडली थनोद, नव ज्योति मानस मंडली डोंगीतराई, महतारी के कोरा मानस मंडली पचेड़ा आदि सदस्यों का सहयोग प्रतिदिन मिल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 अक्टूबर। समीपस्थ ग्राम भेंडरी सहित पूरे अंचल में शारदीय नवरात्र रविवार 15 अक्टूबंर से प्रारंभ हो रहा है जिसकी तैयारी देवी पंडालों में जोर शोर से चल रही है। आसपास के ग्रामों भेंण्डरी, बुड़ेनी, नवागांव, मौहरेगा के शीतला मंदिर की साफ सफाई, रंग रोगन का कार्य पूर्णत: की ओर है। भेण्डरी के शीतला माता मंदिर में 211 ज्योति कलश का पंजीयन अब तक हो चुका है।
साथ ही शीतला माता मंदिर में रंग रोगन और रंग बिरंगी झालर लाइट, कलर मरकरी लाइट से पूरे मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है जो रात्रि में बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है। इस वर्ष मां अम्बे क्वांर नवरात्रि में हाथी पर सवार हो के पधारेंगी जो कि बहुत ही शुभकारी है। नव दिनों तक भक्तगण शक्ति की भक्ति करेंगे। क्षेत्र के मूर्तिकार जगत जननी माता मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, माता की मूर्ति तैयारी की ओर है। ग्राम भेण्डरी में विश्व प्रसिद्ध माता हिंगलाज शक्तिपीठ की झांकी बनाने में मैहर दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य बड़ी लगन और मेहनत से जुटे हुए हैं। अभी तक लगभग 90: कार्य पूर्ण हो चुका है। समय सिर्फ एक दिन बचा हुआ है और कार्य बहुत सारा बचा हुआ है। ऐसे में समिति को काफी जोर-जोर से कार्य करने की आवश्यकता है तब कहीं जाकर झांकी का कार्य पूर्ण होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 अक्टूबर। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि लोकनायक के नाम से प्रसिद्ध जयप्रकाश नारायण उर्फ जेपी जी को 70 के दशक में विपक्ष के विरुद्ध का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। जेपी जी ने ऐतिहासिक बिहार आंदोलन का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करते हुए पूर्ण व्यवस्था में परिवर्तन हेतु संपूर्ण क्रांति का नारा दिया। जेपी के आंदोलन से प्रभावित होकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में नवनिर्माण आंदोलन में अपनी प्रभावी भूमिका निभाई।
श्री साहू ने आगे कहा कि जेपी जी के जीवन की विशेषताएं और उनके व्यक्तित्व के आदर्श कुछ विलक्षण और अद्भुत हैं, जिनके कारण से वे भारतीय राजनीति के नायकों में अलग स्थान रखते हैं। उनमें सत्ता की लिप्सा नहीं थी, मोह नहीं था, वे खुद को सत्ता से दूर रखकर देशहित में सहमति की तलाश करते रहे और यही एक देशभक्त की त्रासदी भी रही थी। वे कुशल राजनीतिज्ञ भले ही न हो किन्तु राजनीति की उन्नत दिशाओं के पक्षधर थे, प्रेरणास्रोत थे।
वे देश की राजनीति की भावी दिशाओं को बड़ी गहराई से महसूस करते थे। यही कारण है कि राजनीति में शुचिता एवं पवित्रता की निरंतर वकालत करते रहे।
इस अवसर पर श्री साहू के साथ अभनपुर भाजपा विधायक प्रत्याशी इन्द्र कुमार साहू, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, नत्थू साहू, कुंदन बघेल, सूरज साहू, विष्णु साहू, सुधीर रजक, ईश्वरी देवांगन आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 अक्टूबर । आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर वर्तमान में जिले में आचार संहिता प्रभावशील है। जिले में शांति, सुरक्षा और निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। साथ ही अंतरजिला अवैध सामग्रियों के परिवहन के रोकथाम के लिए जांच नाकों पर स्थैतिक निगरानी दलों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आज जिले के सीमावर्ती जांच नाकों कुटेना और जामगांव में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अवैध सामग्रियों के परिवहन के रोकथाम के लिए वाहनों की कि जा रही जांच और सुरक्षा उपायों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों जांच नाकों पर एडीएम अविनाश भोई, गरियाबंद और छुरा एसडीएम भूपेंद्र साहू, राजिम एसडीएम धनंजय नेताम और एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक की मौजूदगी में 15 से अधिक वाहनों की जांच करवाई। इस दौरान कलेक्टर ने सभी चेक पोस्ट पर 24 घंटे निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री छिकारा ने चेक पोस्ट में तैनात दलों को 24 घण्टा सक्रियता और सतर्कता के साथ वाहनों का चेकिंग करने और चेक किए जा रहे वाहनों की जानकारी पंजी में संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी दल के सदस्य निर्वाचन के लिए सौंपे गए दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। उल्लेखनीय है की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन की तिथि घोषित करने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिले में निर्वाचन नामांकन 21 अक्टूबर से शुरू होगी। 17 नवंबर को चुनाव होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
एडीएम ने बैंकिंग अफसरों की ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देश पर कलेक्टर सभाकक्ष में अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने जिले के सभी बैंक नोडल अधिकारी, शाखा प्रबंधकों की बैठक ली। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि बैंक खाते में हाई ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जाए। पचास हजार से अधिक कैश जिले में कोई ले जा रहे है उनके पास उचित दस्तावेज रखना अनिवार्य है एवं कोई भी बैंक शाखा किसी ब्रांच से कैश लाना ले जाना करते है तो सी-विजिल पोर्टल में पहले अपडेट करके क्यूआर डाउनलोड कर उक्त वाहन में रखेंगे।
उक्त बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मोहम्मद मोफिज़ , बैंक नोडल अधिकारी व शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में कहा गया कि एमसीसी के दौरान मनी ट्रांसफर के दौरान वाहन को क्यूआर कोड के साथ एक पहचान संख्या चिपकानी होगी। ताकि स्थैतिक निगरानी टीम/उडऩ दस्ता टीम बैंकों/वित्तीय संस्थानों से आए इन पैसों को पहचान सके। इसलिए सभी बैंकों का लॉगिन बनाएं ताकि वे वाहन के लिए क्यूआर कोड उत्पन्न कर सकें और हम उन वाहनों की पहचान कर सकें। बैठक में कोई भी बैंक खाते में हाई ट्रांजेक्शन राशि निकासी व जमा होते हैं तो प्रत्येक दिन अग्रणी बैंक गरियाबंद को जानकारी भेजने के निर्देश दिये। जिले में कोई पचास हजार से अधिक कैश राशि रखते है उन्हे उचित दस्तावेज दिखाना होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आकाश छिकारा व एसपी अमित तुकाराम काम्बले के नेतृत्व में गरियाबन्द सिटी कोतवाली पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान नागरिकों से भय मुक्त होकर मतदान करने और असामाजिक तत्वों को गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने के बारे में कहा। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
वहीं विधानसभा चुनाव के लिए भय मुक्त होकर मतदान के लिए जागरूक किया। सिटी कोतवाली से अधिकारी व कर्मचारियों के साथ फ्लैग मार्च आरंभ कर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए दैनिक बाजार, बस स्टैंड , गौरव पथ, होते हुए विभिन्न वार्ड में फ्लैग मार्च निकाल आमजनों को निर्भीक होकर मतदान करने सन्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों को चुनाव के दौरान चुस्त दुरुस्त रह चौकसी बरतने के निर्देश दिए। इस फ्लैग मार्च के अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, भूपेंद्र साहू, डीएसपी निशा सिन्हा, एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक, टी आई कृष्ण प्रसाद जांगड़े सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
राजिम, 12 अक्टूबर। राजिम नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं नगर साहू संघ राजिम के समाजसेवी बी साहू (रोहिना वाले) (87) का 10 अक्टूबर को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार राजिम के मुक्तिधाम में किया गया। जिसमें परिजन, सामाजिक लोग सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वे युवा नेता कमल किशोर साहू, हेमंत साहू के पिता थे एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के फूफा थे।
नवापारा-राजिम, 12 अक्टूबर। समीपस्थ ग्राम भेण्डरी के मिनी स्टेडियम में ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के सदस्यों के माध्यम से सुबह गांव के बच्चे, युवक और वृद्धों को योग कराया जा रहा है, ताकि शरीर स्वस्थ और सुंदर बना रहे। साथ ही ब्राइट फ्यूचर एकेडमी द्वारा बच्चों को ट्यूशन और जिम क्लास और आरक्षक भर्ती, बीएसएफ, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल में चयन के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनर बलराम सिन्हा, हेमंत सिन्हा, योगाचार्य राजा साहू, नीलेश साहू हैं। साथ ही गणित, बायो, साइंस, फिजिक्स विषय की निशुल्क कोचिंग रोशन साहू व सदस्य दे रहे हैं।
ग्राम के आसपास के बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। इस संस्था में 70 सदस्य हैं, जिसमें 30 युवती और 40 युवक हैं, जो समाज को एक नई दिशा, मार्गदर्शन दे रहे हैं।