गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 9 जून। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शिक्षा प्रभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रह्माकुमारीज़ कि त्रिमूर्ति भवन में शुक्रवार को माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।
कार्यक्रम में नगर के डॉ.राजेंद्र गदिया,बड़ोदा माध्यमिक स्कूल की प्राचार्या ललिता अग्रवाल, समाज सेवी योगिता सिन्हा,डॉ. उमा गुप्ता,गायत्री शक्तिपीठ नवापारा से आनंद श्रीवास्तव, शिक्षक हेमंत साहू, नीरज साहू एवं लखीराम साहू बतौर अतिथि मंचस्थ रहे। संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन ने आतिथ्य सम्मान करते हुए कहा कि बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चो में शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास करना है।
6 से 10जून तक 5 से 15 साल के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने बताई कि नि:शुल्क समर कैंप के द्वारा बच्चों के जीवन में नैतिक मूल्यों, मानसिक व शारीरिक मौलिक उन्नति के लिए योगा मेडिटेशन, व्यक्तित्व विकास, मूल्यों आधारित गतिविधियां, मनोरंजक प्रतियोगिताएं व अन्य कई तरह के मुकाबले एवं अपने देश के प्रति प्रेम इत्यादि के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो में मूल्य निष्ठ शिक्षा व संस्कार देने का प्रयास किया जाएगा।
कैंप का कुशल संचालन दीदी के मार्गदर्शन में अन्य ब्रह्माकुमारी टीचर भाई बहनों व अध्यापकों के सहयोग से प्रारंभ हुआ है। आए सभी बच्चों ने बड़ी ही उमंग उत्साह के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान राजयोग शिक्षिका बी.के. प्रिया बहन एवं भुरका विद्यालय के प्रधानपाठक बिसाहू साहू और सेवाराम ने संगीत मई प्रार्थना, राजयोग मेडिटेशन, एक्सरसाइज, खेल कराए। प्रथम दिवस पर 70 से भी ज्यादा बच्चों ने कैंप का लाभ उठाया बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र गदीया ने बच्चों को मोबाइल से होने वाले नुकसान एवं खेल खेल मे पढ़ाई के साथ अपनी जीवन शैली को कैसे समृद्ध बनाये इस विषय पर प्रकाश डाला। वही डॉ. उमा गुप्ता ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में नैतिकता और आध्यात्मिकता की भूमिका को अहम बताया।
बड़ौदा विद्यालय की प्राचार्या ललिता अग्रवाल ने इस शिविर को बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक बताया और अभिभावकों से ऐसे आयोजनों में बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
गायत्री शक्तिपीठ से पहुंचे आनंद श्रीवास्तव ने बच्चो को ज्ञानवर्धक कहानियों के माध्यम से प्रेरित किए। सभी अतिथियों ने बच्चों को मोबाइल से होने वाले वाले नुकसान बताते हुए दूरी बनाए रखने एवं पढ़ाई व खेल कूद में रुचि बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ उनके पालक,एवं आस पास के गांव से पहुंचे संस्थान के सदस्य गण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभा में उपस्थित सभी लोगों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया।