गरियाबंद

रतिराम गढ़ेवाल को पीएचडी
12-Jun-2025 8:02 PM
रतिराम गढ़ेवाल को पीएचडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 12 जून। जायसवाल निको इंडस्ट्री में मैनेजर के पद पर कार्यरत रतिराम गढ़ेवाल को मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा ‘मनीषा कुलश्रेष्ठ के कथा साहित्य में परिवेशगत यथार्थ का अनुशीलन’ विषय पर डॉक्टर ऑफ  फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई है।

रतिराम गढ़ेवाल ने अपना शोध कार्य मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर, छत्तीसगढ़ के कला एवं मानविकी अध्ययन केंद्र, हिंदी विभाग की शिक्षिका एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी (शोध निदेशक) के मार्गदर्शन में पूरा किया। इस उपलब्धि पर रतिराम गढ़ेवाल ने अपने माता-पिता, पत्नी, पुत्र निखिल कुमार गढ़ेवाल, मयंक कुमार गढ़ेवाल, परिवार एवं प्रेरणास्रोत डॉ. रमणी चंद्राकर, डॉ. कमलेश गोगिया एवं शोधकर्ता नयना पहाडिय़ा, निधि पाणिग्रही, दीपिका दास, अंजना सोनकर, दिलीप राजपूत के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट