गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 जून। छुट्टियों में बच्चे आराम करना और आज कल मोबाइल पर गेम खेलना ज्यादा पसंद करते है। वहीं नवापारा नगर के कुछ बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में गौ सेवा कर अपनी छुट्टियों का सदुपयोग कर रहे है। वे गौ माता को चारा खिलाकर, उनकी देखभाल कर रहे हैं और इस तरह से समाज में अच्छा कार्य करने की प्रेरणा दे रहे हैं। गौ सेवा के माध्यम से बच्चों में पशु प्रेम और सेवा भावना का विकास हो रहा है।
जहां लोग दिनभर अपनी व्यस्त दिनचर्या में उलझे रहते हैं, ये बच्चे सुबह उठकर पहले तो सब्जी मंडी से वेस्ट सब्जियों को इक_ा करते है फिर रात में नगर में घूम-घूम जहां भी गौवंश दिखाई दे उन्हें चारा खिलाते है। जब सारा नगर अपने काम समेट कर विश्राम करने में लग जाते है तब ये बच्चे सडक़ों पर घूमने वाली बेसहारा गायों के लिए चारे की व्यवस्था कर उन्हें खिलाने का काम कर रहे है।
गणेश साहू, छत्रेश तिवारी, श्लोक शर्मा, अरमान राजपूत, बादल देवांगन, हर्षित कंसारी, छवि साहू, देवराज साहू, शुभ्र साहू इन बच्चों के ग्रुप ने ये जिम्मा सम्हाला है। बच्चों ने बताया कि बाहर घूमने वाली गायें कचरा खाने को मजबूर है गायों को भरपेट चारा नहीं मिलने से वे कचरा में पॉलिथीन, कागज सहित सभी अनुयोगी सामानों को भी खा लेती है और उन्हें पचा नहीं पाती है। जिससे वे काल का ग्रास बन रही है।