गरियाबंद

पति की दीर्घायु के लिए रखा वट सावित्री व्रत
11-Jun-2025 10:51 PM
पति की दीर्घायु के लिए रखा वट सावित्री व्रत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 11 जून। मराठा समाज राजिम की सुहागिन महिलाओं ने ज्येष्ठ पूर्णिमा(वट सावित्री) के अवसर पर व्रत रखकर बरगद वृक्ष की पूजा, अर्चना, परिक्रमा कर पति की अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर मीता महाडिक़,सोनल महाडिक़, शोभना शिंदे,शैल चौहान, शैलजा शिंदे,गंगोत्री पालकर,जानकी शिंदे, संध्या भोसले, रोशनी शिंदे,नेहा शिंदे, अंजलि घाटगे, अंजली शिंदे, कविता तलवेकर सहित महिलाएं उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट