गरियाबंद

रेत माफियाओं द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट व दुव्र्यवहार निंदनीय-रूपेश
12-Jun-2025 8:04 PM
रेत माफियाओं द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट व दुव्र्यवहार निंदनीय-रूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 12 जून। राजिम क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपेश साहू व मीडिया प्रभारी लीला राम सिन्हा ने कहा कि रेत माफियाओं द्वारा इस तरह की खुलेआम दादागिरी प्रदेश के भाजपा राज में ही संभव है। अगर भाजपा सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा का दावा करना डबल इंजन सरकार के खोखले सुशासन को दर्शाता है।

रूपेश व लीला राम ने कहा कि स्थानीय विधायक उक्त मामले पर मौन हैं। इससे पहले जब वे जिला पंचायत सदस्य थे तो रेत माफियाओं की बात होने पर वे सत्ता पक्ष को निशाने पर लेते थे और कांग्रेस सरकार को घेरने का काम करते थे। लेकिन आज जब सरकार उनके हाथ में है तो उनकी चुप्पी गहरी आशंकाओं को जन्म देती है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में आम जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उन्हें न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर है।


अन्य पोस्ट