गरियाबंद

चंदूलाल साहू ने किया सरकारी गोदामों का निरीक्षण
11-Jun-2025 6:13 PM
चंदूलाल साहू ने किया सरकारी गोदामों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 11 जून। पिछले दिनों शहर के कुछ राशन दुकानों में कीड़ा युक्त खराब चावल वितरण की शिकायत सामने आई थी।जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू टीम के साथ नवापारा शहर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

श्री साहू वेयर हाउस के गोदाम पहुंचे उनके साथ युवा नेता किशोर देवांगन भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान गोदाम में ही खराब चावल का लाट मिलने और बड़ी संख्या में कीड़ों को देखकर जिम्मेदार अधिकारियों की क्लास लेते हुए जमकर फटकार लगाई। अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त कर खराब चावल वापस कर साफ चावल सप्लाई करने तथा जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट पेश करने की बात उन्होंने कही।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की इस तरह छवि खराब करना बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उनके रवाना होने के बाद किशोर देवांगन ने पत्रकारों से कहा कि जानबूझ कर सरकार की छवि खराब करने कुछ कर्मचारियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी हितग्राहियों को गुणवत्तायुक्त चावल प्रदान किए जाने की बात कही। साथ ही कहा कि जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए।

खाद्य विभाग की टीम ने बताया दोनों दुकानों तथा गोडाउन से सैंपल लिया गया है जिसे अग्रिम परीक्षण हेतु भेजा जाएगा। परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाही की जाएगी।


अन्य पोस्ट