गरियाबंद

पीएम आवास पूर्ण करने वाले 6 हितग्राहियों को महिला सरपंच ने गिफ्ट किया पंखा
14-Jun-2025 4:12 PM
पीएम आवास पूर्ण करने वाले 6 हितग्राहियों को महिला सरपंच ने गिफ्ट किया पंखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 14 जून। देवभोग विकास खण्ड अंतर्गत पीएम आवास को पूर्ण कराने सीएम साय ने पूरी प्रशासनिक अमला को लगा दिया है। प्रति सप्ताह इसकी प्रगति की रिपोर्ट ली जा रही है। जिला से लेकर ब्लॉक के अफसर घर-घर दस्तक दे रहे  हैं। इस बीच आवास निर्माण के लक्ष्य को जल्द पूरा कराने डूमरपीटा की महिला सरपंच रोशनी प्रधान ने अनूठा पहल किया है।

सोमवार को गांव के चौराहे में उन 6 हितग्राहियों को बुलाकर सम्मानित किया। जिन्होंने आवास पूर्ण कर लिया था,सम्मान के साथ ही उन्हें एक एक स्टेंड फैन भी भेंट कर रही हैं। साथ ही उन्होंने ऐलान करा दिया कि बारिश के पहले आवास को पूर्ण करने वाले सभी हितग्राहियों को एक एक पंखा भेंट करेंगी।निर्माण में आने वाले दिक्कतों को हल करने हितग्राही की पूरी मदद करेंगी। राज मिस्त्री हो या रेत की समस्या या फिर पानी की किल्लत हो इन समस्याओं को दूर कराने वे तत्पर रहेंगी। सरपंच ने ईंट और पंखे का खर्च किसी मद से नहीं बल्कि स्वयं के व्यय पर कर रही।

 

बारिश में दिक्कतों से बचेंगे,प्रतीक्षारत हितग्राहियों को मिलेगा मौका

एमए ,बीएड की डिग्री और मास्टर की नौकरी छोडक़र एसटी कोटे से सरपंच बनी रोशनी ब्लॉक की सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी सरपंच की गिनती के पहले नंबर पर आती है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी मदद से अगर काम में गति आ जाए तो अपने पंचायत के लिए यह गर्व की बात होगी। तीन दिन पहले तक 20 प्रतिशत की प्रगति थी बढक़र अब 24 प्रतिशत की श्रेणी में आ गया है। सरपंच ने बताया कि उनके पंचायत में 149 आवास मंजूर है,37 पूर्ण हो चुके हैं,66 के कार्य प्रगति पर आ गए अब अप्रारंभ 46 आवास को प्रारंभ कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि आवास पल्स में 81 और आवास पल्स 2 सर्वे में 300 से ज्यादा लोग पीएम आवास योजना का लाभ लेने लाइन पर हैं। पहले मंजूर काम पूर्ण होंगे तब कतार में खड़े अन्य जरूरत मंद तक योजना पहुंचेंगी।

जनपद सीईओ बोले अनुकरणीय,प्रगति आएगी

मामले जनपद सीईओ रवि सोनवानी ने कहा कि डूमरपीटा महिला सरपंच की यह पहल अनुकरणीय है, प्रशासन प्रगति लाने प्रयासरत है।

सरपंच के इस पहल से अन्य पंचायतों के काम में प्रगति दिखेगी, उन्होंने बताया कि आज आवास योजना में प्रगति लाने बैठक रखी गई थी,सरपंच की इस पहल को सराहना किया गया। एसडीएम तुलसीदास मरकाम द्वारा इसी बैठक में 20 प्रतिशत से कम प्रगति दिखाने वाले 22 पंचायत सचिव और 19 रोजग़ार सहायक को शो काज नोटिस थमाया है। साथ ही कार्य में प्रगति लाने 15 दिवस की समय अवधि दिया गया है। इस अवधि में प्रगति संतोषजनक नहीं हुआ तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।


अन्य पोस्ट