‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 जून। राजिम विधायक रोहित साहू ने अपना जन्मदिन को यादगार बना दिया। इस मौके पर उन्होंने सुबह उठते ही स्नान करने के उपरांत भगवान राजीव लोचन, कुलेश्वर नाथ महादेव, आदिशक्ति मां महामाया मंदिर, बाबा गरीबनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पौधारोपण किया। इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश यादव, उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, सभापति मंसाराम कुर्रे, आकाश सिंह राजपूत, भारत यादव के साथ ही सभी पार्षदगण मौजूद थे। इस दौरान विधायक रोहित साहू का जोरदार स्वागत किया गया और फूल माला से लाद दिया गया।
राजिम और गृहग्राम पिपरछेड़ी में विधायक श्री साहू को बधाई देने वालों का तांता सुबह से देर रात तक लगा रहा। कई बड़े कार्यक्रम हुए। सेम्हरतरा-पिपरछेड़ी जहां से वे दो बार सरपंच बल्कि ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष बने इस गांव के विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों के लिए 45 लाख रूपए देने का घोषणा किया। विधायक श्री साहू विकासखंड स्तरीय प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में ग्राम सेम्हरतरा में शामिल हुए।
सेम्हरतरा के ग्राम पंचायत भवन में छात्र-छात्राओ के सम्मान समारोह के दौरान विधायक रोहित साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा कर्म भूमि है। आपने मुझे दो बार सरपंच बनाया और जिला पंचायत सदस्य भी। सरपंच संघ का अध्यक्ष भी आप लोगों के आशीर्वाद से बना और आज विधायक के रूप में आपके सामने हूं। कहा कि इच्छाशक्ति को मजबूत करें तभी मंजिल प्राप्त होगा। मैं बता दूं कि सरपंच बनने का सपना देखना शुरू किया था और आपने मुझे मौका दिया सेम्हरतरा का जितना विकास हो सका मैने किया और मुझे विधायक बनाकर पूरे राजिम विधानसभा क्षेत्र का विकास करने के लिए भेजे है।
श्री साहू ने कहा कि मोदी जी के गारंटी और और विष्णुदेव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ काफी तेजी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। बताया कि गरियाबंद जिले में 38 हजार गरीबों का आवास रूका हुआ था जो स्वीकृत हुआ। इसके बाद दूसरा सूची में भी 28 हजार आवास फिर स्वीकृत होकर आया है। छुटे हुए लोगों का आवास भी स्वीकृत हो रहा है। कौंदकेरा जैसे छोटे से गांव में 500 जैसे लोगो का आवास एक साथ स्वीकृत हुआ। ये सब काम 5 साल तक कांग्रेस शासनकाल में रूका हुआ था। मुझे लगता है कि आने वाले दो साल में खपरा वाला मकान देखने को नहीं मिलेगा। सभी का पक्का आवास बन जाएगा।
जनमदिन के अवसर पर विधायक को राज्य के सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित मंत्री मंडल के सभी मंत्री, छत्तीसगढ़ के सांसद और उनके सभी विधायक साथियों ने फोन पर न केवल जन्मदिन की बधाई दी बल्कि सुदीर्घ जीवन की मंगल कामना किया।
इस दौरान प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, ओबीसी आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, कसडोल विधायक संदीप साहू, भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, राज्य गृह भंडार निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, पूर्व सांसद चुनीलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम अग्रवाल, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवकी साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष इंद्राणी नेहरू साहू, उपाध्यक्ष सतीश, विधायक प्रतिनिधि विजय कंडरा, पन्ना साहू, किशोर साहू, सरपंच संघ के अध्यक्ष हरीश साहू, सोमनाथ पटेल राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, तर्रा सरंपच ममता-तुमेश साहू, चौबेबांधा के सरपंच एवं सरपंच संघ के उपाध्यक्ष दुलीचंद आंड़े, मनहरण साहू, धनेंद्र साहू, नवीन देवांगन, ज्ञानचंद साहू, अजय तिवारी, कमलेश बांसवार, टिकेश साहू, पवन सोनी, शेरा जांगड़े, गुलाब पटेल, संजय साहू, नरेश, गरियाबंद जिला कलेक्टर भगवान सिंह उइके, पुलिस अधीक्षक निखील राखेचा सहित हजारों नेताओं और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।