नवापारा-राजिम, 28 नवंबर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा लिखित संविधान की 75वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जन जागृति मंच के बैनर तले 26 नवंबर को ग्राम पंचायत घोंट में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना पढक़र शपथ लिया गया। कार्यक्रम में घोंट, उमरपोटी, आलेखुटा, छांटा, पारागाँव, हसदा नं. 2 के पंचायत प्रतिनिधि, मितानिन, समता सैनिक दल की सदस्य, बिहान समूह की सदस्य, सहायिका किशोरी सहित ग्रामीण मौजूद थे। इस अवसर पर जन जागृति मंच की संचालिका अजीत एक्का ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के द्वारा लिखित संविधान में हमारे अधिकार और कर्तव्य दोनों का उल्लेख किया गया है, जो न सिर्फ लोगों को एकजुट रखता है बल्कि हमें सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भी बनाता है। यह हम महिलाओं को सम्मान समानता और बेझिझक जीने का अधिकार देता है।
हेमलता दीदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा संविधान में लिखित छ: मौलिक अधिकार वे बुनियादी अधिकार और आजादी हैं जो किसी व्यक्ति के जीवन के लिए जरूरी होते हैं। ये अधिकार संविधान के जरिए नागरिकों को दिए जाते हैं। प्रिंस कुमार ने कहा कि संविधान के माध्यम से हम सभी जाति वर्ग में न बटते हुए बिना किसी भेदभाव समानता के साथ जीवन जीने की ओर अग्रसर हो और सभी का सम्मान करें अपने समाज को नई दिशा दिखाए, जिससे समाज के लोगों का विकास हो पाए। कार्यक्रम में जन जागृति मंच के वालिंटियर हेमलता, भावेश एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 नवंबर। नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोबरा नवापारा के चिकित्सकों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु छात्र-छात्राओं के बीच एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोबरा नवापारा से डॉ. अभिषेक गुजराती मेडिकल ऑफिसर, डॉ. तेजेन्द्र साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी गोबरा नवापारा, डॉ. प्रज्ञा बिलोने डेंटिस्ट एवं कन्सल्टर नितेश कुम्भकार उपस्थित रहे। उक्त टीम द्वारा वेल्यू एडिशन कोर्स के तहत् विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार कैसे करें एवं खासकर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) कैसे किया जाता है जैसे उपयोगी प्रक्रिया पर कार्यशाला आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में यह बताया गया कि सीपीआर आपातकालीन उपचार है जो तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति की सांस थम जाती है या दिल की धडक़न रूक जाती है। यह उपचार बेहद प्रभावकारी है जिसका हम विधिवत् प्रयोग कर किसी की जान बचा सकते हैं।
राजिम, 28 नवंबर। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक समाधान क्लब राजिम द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन रविवार 1 दिसम्बर 2024 को राजिम शहर के नगर पंचायत स्थित मंगल भवन आयोजित किया गया है। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य का नि:शुल्क परीक्षण कर अच्छे स्वास्थ्य के लिए उचित मार्ग दर्शन प्रदान किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की है। साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 99777 38380 एवं 93279-03698 पर संपर्क किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 नवंबर। 76वां एनसीसी दिवस 27 सीजी बटालियन एनसीसी युनिट द्वारा 24 नवंबर को पीएमश्री हरिहर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया।
इस आयोजन में नगर के शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय, शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, एवं पीएमश्री हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा के एनसीसी इकाइयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन, विशिष्ट अतिथि शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम के प्राचार्य प्रो. एमएल. वर्मा, स्वामी आत्मानंद स्कूल प्राचार्य संजय कुमार एक्का तथा विशिष्ट अतिथि पीएमश्री हरिहर सेजेस नवापारा की प्राचार्या श्रीमती संध्या शर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम में राजीव लोचन महाविद्यालय के 107 छात्र सैनिक, सेजेस राजिम के 100 छात्र सैनिक तथा सेजेस नवापारा के 100 छात्र सैनिक शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डी के धुर्वा, सेकंड ऑफिसर सागर शर्मा एनसीसी अधिकारी सेजेस राजिम एवं हरिहर सेजेस नवापारा के एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर तोषराम ध्रुव ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। वहीं शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय के कैडेटों द्वारा हथियार के साथ शानदार ड्रिल की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंटू जैन ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का क्षण है कि मैं इतने बड़े आयोजन का हिस्सा बना हू उन्होंने एनसीसी कैडेटों की मार्च पास्ट, ड्रिल सहित एकता व अनुशासन की जमकर तारीफ की।
कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा ने कहा कि एनसीसी से छात्र केवल एक अच्छा नागरिक ही नहीं वरन सेना, पुलिस व अन्य सेवाओं में अपनी सेवा प्रदान कर सकते हैं। एनसीसी सेकंड ऑफिसर सागर शर्मा ने एनसीसी पर लिखी अपनी कविता सुनाकर छात्र सैनिकों एवं दर्शकों में जोश भर दिया। इस दौरान देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर देशभक्तिमय माहौल बना दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कैडेट रियाज खान ने किया तथा आभार प्रदर्शन एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 27 नवंबर। आईएसबीएम विश्वविद्यालय के विधि संकाय एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने की तथा मुख्य वक्ता के तौर पर कुलसचिव डॉ. बीपी भोल, विशिष्ट वक्ता के तौर पर शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ. एन कुमार स्वामी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने कहा कि संविधान देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है। आज संविधान के बदौलत ही व्यवस्था और न्याय सबके लिए समान अवसर उपलब्ध कराता है। भारतीय संविधान में कई सारे प्रावधान विदेशों से लिया गया है, लेकिन अब उनसे आगे बढक़र नई चुनौतियों से निपटने के लिए कानून बनाये जाने चाहिए। आज कई सारी चुनौतियाँ है, जैसे अंतरराष्ट्रीय कानून, डेटा शेयरिंग और डेटा सिक्युरिटी। इन चुनौतियों को लेकर भी जो कानून बनाये गए हैं, उनका हमें पालन करना चाहिए।
कुलसचिव डॉ. बीपी भोल ने कहा कि देश में लोकतंत्र को स्थापित हुए सात दशक से ज़्यादा समय हो गया है, लेकिन कई मामलों में अभी भी हमारी मानसिकता औपनिवेशिक दौर की है। आजादी से पहले राजा का बेटा भी राजा होता था, लेकिन आज भी कई क्षेत्रों में हम देखते हैं कि राजनीति में वही लोग आगे बढ़ रहे हैं, जिनके घर या परिवार के लोग पहले से राजनीति में हैं। संविधान सभा में शामिल लोग उदारवादी थे, जिन्होंने अपनी ज़मीनें और धन तक देश के निर्धन लोगों को दान कर दिया। उन्होंने कहा कि संविधान ही हमारे लोकतंत्र का अधिकार है।
शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ. एन कुमार स्वामी ने कहा कि भारत अनेक भाषा-भाषी क्षेत्रों, जातियों, धर्मों एवं वर्गों में बंटा हुआ देश है। इस देश में प्रत्येक जाति या क्षेत्र के लोग अपने आप को दूसरों से अलग मानते हुए स्वयं को श्रेष्ठ घोषित करते रहे हैं। ऐसे देश में सबको बराबरी का अधिकार एवं न्याय देना कितना चुनौतीपूर्ण रहा होगा, इसकी सिफऱ् कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान को नंदलाल बोस के चित्रों से सजाया गया और उस चित्र में 12 चिन्ह छतीसगढ़ के अलग-अलग जगहों के हैं।
विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. पी विश्वनाथन ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में रूपेश, टेमन, चिन्मया, केशव, कामिनी आदि छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और पेंटिंग द्वारा संविधान के कुछ अनुच्छेदों का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. दिवाकर तिवारी ने किया धन्यवाद ज्ञापन विधि संकाय के विभागाध्यक्ष छायांगी महामला ने किया।
विधि संकाय की सहायक प्राध्यापिका रागिनी सोनी ने संविधान की रूपरेखा छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया। संविधान की प्रस्तावना पढक़र छात्र रूपेश ने सबको शपथ दिलाई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 नवंबर। दिवाली मिलन के बहाने अमितेश ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चार्ज किया ताकि निकाय चुनाव की बाजी पलट सकें। संबोधन कर कहा निकाय चुनाव कार्यकर्ताओं का होता है, बेहतर प्रदर्शन कर पिछली नगर सरकार की नाकामियों को घर घर पहुंचाए।
मंगलवार को पूर्व विधायक व प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल ने गरियाबंद में दिवाली मिलन समारोह शामिल हो नव वर्ष की बधाई देकर अमितेश ने निकाय चुनाव में ध्यान केंद्रित करने का संदेश भी दिया। श्री शुक्ल ने गरियाबंद नगर के वरिष्ठ व सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा कि संघर्ष का पर्याय है कांग्रेस। हमें अपने व जनता के लिए संघर्ष करते रहना है। श्री शुक्ल ने कहा कि वर्तमान नगर सरकार के हर एक नाकामी को जन जन तक पहुंचाए।भाजपा सरकार में हुए बिजली बिल की बढ़ोतरी,योजना में कटौती व नाकामी को भी गिनाना है।जनता से जुड़ी कई योजनाओं को बंद कर दिया गया है।
सम्मेलन में अमितेश शुक्ल ने निकाय चुनाव के लिए भी रननीति बनाई। वर्तमान पालिका सरकार की नाकामी उजागर करने के साथ साथ कई मोर्चे पर उन्हें जितने के गुर बताए। बंद कमरे में भी कई महत्वपूर्ण चर्चा किया गया। कांग्रेस इस बार प्रत्येक बूथ के प्रभारी बना रही है,जिसकी जवाबदारी चुनाव संचालन करना होगा। बूथ व जोनवार वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को समन्वय की जवाबदारी भी दी जाएगी। टिकट वितरण से लेकर बूथ संचालन तक अमितेश इस बार फूंक-फूंक कर कदम बढ़ाते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा में अंतर्कलह का पूरा फायदा उठाने अमितेश विशेष टीम बनाने जा रहे हैं।
सफाई कर्मी अपने अधिकार व मांग को लेकर नगर रैली निकाले हुए थे। अमितेश शैली कार्यकता मिलन कार्यक्रम को छोड़ सफाई कर्मियों की रैली में पहुंच उनका समर्थन किया। अमितेश ने कहा कि सरकार से निचले कृमि नाखुश है। इसलिए बार-बार प्रदर्शन जैसे हालत बन रहे।
गरियाबंद, 27 नवंबर। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के मार्गदर्शन में जिले के महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर स्थल पर आज संविधान दिवस मनाया गया। इसके तहत भारत के संविधान को आत्मसात् करने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान को आत्मसात् करते हुए ग्रामीणों द्वारा संविधान प्रस्तावना का वाचन कर अपने संविधान को जानने, संविधान के निर्माण संबंधित गतिविधियों का आयोजन कर संविधान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने संविधान के उद्देशिका का वाचन कर उन्हें आत्मसात करने की शपथ ली।इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण, मनरेगा जॉब कार्डधारी नागरिकों और छात्रों को संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
आयोजन का उद्देश्य संविधान के प्रति नागरिकों को जागरूक करना और उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों का महत्व समझाना है। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की उद्देशिका के सामूहिक पाठ से हुई। गतिविधियाँ चार स्तंभो पर केन्द्रीत रहा। इनमें संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जाने, संविधान का निर्माण एवं संविधान के गौरव के पर्व मनाया जाना शामिल है। संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों में छात्रों के लिए निबंध लेखन, भाषण और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानकारी भी दी गई। इनमें अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 नवंबर। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं में प्रगति के संबंध में समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर सभी प्रकरणों का समय - सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर अग्रवाल ने लोगों को योजनाओं से शत- प्रतिशत लाभान्वित करने के उद्देश्य से छुटे हुए पात्र लोगों के लिए विशेष रूप से सेचुरेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने सर्वे सूची अनुसार मुलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों की जानकारी लेकर उन्हें सेचुरेशन से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने इसके लिए सभी जनपद सीईओ को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा बैठक में वन अधिकार पट्टों के लिए लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने ऐसे लंबित प्रकरणों की विधिवत जांच परीक्षण कर आवश्यक निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक में स्कूली बच्चों के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने छुटे हुए बच्चों के प्रमाण पत्र बनाने के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने छुटे हुए पात्र लोगों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ई-केवायसी, लैंड सीडिंग, राशन कार्ड में ई-केवायसी की प्रगति, ई-पोर्टल में दर्ज श्रमिकों की राशनकार्ड बनाने की प्रगति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की नियुक्ति, अनुकंपा नियुक्ति, आवारा पशुओं के नियंत्रण, जनशिकायत सहित अन्य विषयों में समीक्षा की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 नवंबर। पर्यावरण में होते परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अनुकूल वातावरण की कल्पना को साकार करने सुदर्शन जन सेवा समिति द्वारा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में समिति के सदस्यों द्वारा फलदार, और छायादार पौधे लगाये गये।
पौधेरोपण का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को अनुकूल बनाना एवं समाज में लोगों तक ये संदेश पहुँचाना है कि साँस लेने के लिए पेड़ पौधों का होना आवश्यक है, और समाज में प्रत्येक वर्ग के लोगो को ऐसे कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ मिल सके क्यों कुछ समय पूर्व कोरोना महामारी में जो भयावह दृश्य हम सबने देखा है, वह कितना दर्दनाक था, ऑक्सीजन सिलेण्डर की कमी से कितने लोगों की मौत हो गई। भविष्य में ऐसा कुछ ना हो और हम सब खुली हवा में निश्चित सांस ले सके इन सबके लिए पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना बहुत आवश्यक है। उक्त कार्यक्रम में सुदर्शन जन सेवा समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सचिव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 नवंबर। रायपुर जिले में अवैध धान बिक्री एवं भंडारण के मामले में 19 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले में अवैध धान की बिक्री एवं भंडारण पर कार्रवाई निरंतर जारी है। जिले में 19 प्रकरणों दर्ज किया गया है। जिसके तहत 442.60 क्विंटल अवैध धान की जब्ती की गई है।
अवैध धान बिक्री एवं भंडारण के मामले में रायपुर जिले में नवापारा में अमित सोनी, पारागांव में संजय यादव, कुर्रा में हरिराम साहू, श्री सांई ट्रेडर्स, श्री माता राजिम ट्रेडर्स, सेम्हरा में सेवक राम साहू, तर्री में तुलाराम किराना स्टोर्स समेत जिले के सारागांव खरीदी केंद्र में वीरनारायण देवांगन, गणेश राम साहू, सौरभ ट्रेडर्स, आरंग में भरत साहू, भोथली में बंधु जनरल स्टोर्स, गुल्लू में दिनेश ट्रेडर्स, तुलसी में सोनू अग्रवाल, तरपोंगी में उमेंद्र वर्मा, मोहंदा में राम कल्याण पटेल, सरारीडीह में रामनांद देवांगन, पलौद में रूपेंद्र साहू, सातपारा में जितेंद्र यादव पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 नवंबर। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत एवं नगरीय निकायों में होने वाले चुनावों की तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में आगामी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, पंकज डाहिरे, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, जनपद सीईओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने पंचायत एवं नगरीय निकायों में होने वाले चुनावों में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का डाटा अपलोड शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारी-कर्मचारियों का स्थानांतरण एवं सेवा निवृत्त हो चुके है, ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों का डाटा अपलोड न करें। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन की व्यवस्था पहले होना चाहिए, ताकि उन्हें निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण एवं जानकारी नियत समय पर उपलब्ध कराया जा सके। नगरीय एवं पंचायतों में वार्डों में परिसीमन की प्रक्रिया का अनिवार्य रूप सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जागव वोटर, जाबो कार्यक्रम के तहत भी मतदाता जागरूकता के लिए जिले में कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले में निष्पक्ष और निर्विवाद निर्वाचन के लिए पूरी तैयारी शुरू से करनी होगी। परिसीमन के पश्चात दूसरे वार्डो में शिफ्ट हुए मतदाताओं को भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों को सुरक्षित रूप से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए मतदान दलों को सुगमता से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और मतदान के बाद वापस लाने मतदान केंद्रों का अलग-अलग रूट चार्ट बनाया जाएगा।
मतदान केंद्रों में मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मतदाताओं की सुविधाओं और सुलभ तरीके से मतदान के लिए सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जानकारी लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही मरम्मत योग्य मतदान केंद्रों की मरम्मत, रंग रोगन एवं सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शेड, शौचालय, रैम्प, नेट कनेक्टिविटी आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 नवंबर। जिला पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्रवारी जारी उडि़सा प्रांत का 35 डबल लाल घोड़ा छाप कुल 07 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना देवभोग क्षेत्र में अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री एवं जुआ, सट्टा पर लगाम लगाने के साथ अवैध शराब के कारोबार पर सख्त रूख अपनाते हुए मुखबिर सूचना पर मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति ग्राम खम्हारगुड़ा तरफ से सागौनबाड़ी की ओर एक सफेद रंग की बोरी में उड़ीसा प्रान्त के शराब को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखकर पैदल आ रहा है कि सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ व गवाहों के मौका पर पहुंचकर नाकाबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार चिन्हाकित व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम विनोद धुर्वा (38) के कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में रखा उड़ीसा प्रांत का कुल 35 डबल लाल घोड़ा छाप पाउच कच्ची महुआ शराब प्रत्येक पाउच में 200 एम.एल. शराब भरा हुआ कुल 07 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 1750 रू को अवैध रूप से बिक्री हेतु पैदल परिवहन करते पाये जाने पर धारा 34(2) छ0ग0 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आबकारी एक्ट में दिये गये निहीत प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई कर आरोपी विनोद धुर्वा को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 नवंबर। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जनदर्शन में जिले के अलग- अलग क्षेत्र से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर अग्रवाल ने आज जनदर्शन में 72 लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक समस्या का संभावित निराकरण सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं, जैसे भूमि विवाद, राशन कार्ड, पेंशन, पीएम आवास, वनअधिकार पट्टा एवं अन्य विषयों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए। संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रकरणों का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिले।
जनदर्शन में ग्राम पारागावं की सोनम यादव ने राषन कार्ड एवं विकलांग कार्ड बनाने ,ग्राम बुटेंगा भूमि पट्टा दिलाने, ग्राम बेलटुकरी ने मुख्यमंत्री नोनी सषक्तीकरण सहायता कुण्डेल की मानकी मारकण्डे ने प्रधानमंत्री आवास हेतु, ग्राम कोचवाय की ममता बाई यादव ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, ग्राम बारुका के मीतकुमार विष्वकर्मा ने बन्दोबस्त त्रुटि सुधार करने, ग्राम कुम्हरमरा के गोविन्द राम यादव ने शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने आवेदन प्रस्तुत किया।
इस दौरान कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके आवेदनों के निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 नवंबर। क्षेत्र के ग्राम भुरका में किसान कुटी का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि मेरे कार्य काल में हरित किसान विकास समिति के पदाधिकारियों ने ग्राम में रचनात्मक विकास एवं एकता स्थापित करने हेतु समिति गठन करने का जानकारी दिया एवं विभिन्न कार्यो को सफल संचालन हेतु भवन की मांग पर स्वीकृत कराया गया था। जो समिति एवं ग्रामवासियों के मांग के अनुरूप निर्माण होकर सुपुर्द हो रहा है। जो आने वाले भविष्य के लिए कारगर साबित होगा। श्री साहू ने प्रदेश के भाजपा सरकार के द्वारा ऑनलाईन टोकन प्रकिया से किसानों को होने वाले कठिनाईयों का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों का लगभग 90 प्रतिशत फसल कटाई होकर सुरक्षित रखने के लिए जगह आभाव के कारण खलिहानो में ही पड़े है। जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे है। क्षेत्र का हो या प्रदेश का एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है जन सेवा का जो धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा है। आज सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न प्रकार के घटनाओं से प्रदेश के जनता अपने आप को असुरक्षित मानते हुए ठगा महसूस कर रहे है। कार्यक्रम के अंत में भूमि दान करने वाली दान दाता स्व. नोहर लाल साहू की पत्नी प्रेमीन साहू का पूर्व मंत्री के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, कांग्रेस नेता चंद्रहास साहू, डामन साहू, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी साहू, ग्राम भुरका सरपंच बिसेलाल साहू, भोथीडीह सरपंच प्रकाश महेश्वरी, कुम्हारी सरपंच सरपंच सहदेव कोसरिया, उपसरपंच पवन पटेल, पूर्व जनपद सदस्य ओमप्रकाश वर्मा, हँसेंद्र साहू, संतुराम पटेल, चुम्मन साहू, टिकुराम साहू, चंद्रशेखर साहू, सतीश साहू, विजय पटेल, कमल साहेब, अशोक साहू, नकछेड़ा बान्दे, बबलू वैष्णव आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 नवंबर। नवापारा के तर्री रोड स्थित विधायक कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी मंडल नवापारा द्वारा संगठन पर्व और बूथ समिति गठन को लेकर एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।
बैठक में मंडल के समस्त शक्ति केंद्र सहयोगी और सह-सहयोगियों को बूथ समिति गठन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही प्राथमिक सदस्यता बुक का वितरण किया गया।
इस दौरान बैठक प्रभारी दयाल राम गाड़ा, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, नवल साहू, नत्थूराम साहू, भूपेंद्र चंद्राकर, भूपेंद्र सोनी, मायाराम साहू, इमरान सोलंकी, धीरज साहू, मनीष देवांगन, साधना सौरज, धनमति साहू, अन्नपूर्णा देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बताया गया कि अगले कुछ दिनों में भाजपा का राष्ट्रीय स्तर पर संगठन चुनाव होना है, जिसमें क्रमवार मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव होंगे।
गरियाबंद, 27 नवंबर। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टोरेट में संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई गई। शपथ में कहा गया कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, की समता प्राप्त कराने के लिए दृढ़संकल्प हैं। उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा, मैनपुर एसडीएम तुलसीराम मरकाम, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक दीनबंधु ध्रुव, जिला योजना एवं सांख्यिकी के उप संचालक ओमप्रकाश देशमुख, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
30 मामलों में 2235.20 क्विंटल धान जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जिले में धान खरीदी का सिलसिला अनवरत जारी है। 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी अभियान में अब तक 47 हजार 941 मेट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है। जिले में अब तक 10 हजार 732 किसानों से 110 करोड़ 50 लाख रूपए धान खरीदी किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए गरियाबंद जिले में 90 हजार 970 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 4662 नये किसान शामिल है। इस वर्ष 90 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 5 लाख 36 हजार 768 मेट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 10 हजार 732 किसानों से 47 हजार 941 मेट्रिक टन धान खरीदी हुई है। इसके लिए 9728 टोकन जारी किए गए थे। आगामी 03 दिवस के लिए 6833 टोकन जारी किए गए हैं। खाद्य अधिकारी सुधीरचन्द्र गुरु ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में गरियाबंद जिले के 20 राईस मिलों को चावल जमा नहीं करने एवं स्टॉक सत्यापन में कमी पाए जाने के आधार पर कार्रवाई प्रारंभ करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के धान खरीदी की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी हैं। अब तक जिले में अवैध धान परिवहन के कुल 30 प्रकरण बनाए गए है, जिसमें 08 वाहन के साथ कुल 2235.20 क्विंटल धान जब्ती की कार्रवाई की गयी है। किसी भी स्तर की गड़बड़ी रोकने के लिए एवं जिले में सतत् निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष कलेक्टोरेट में बनाया गया है, जहां से उपार्जन केन्द्रों के लाइव फुटेज देखे जा सकेंगे।
गरियाबंद, 26 नवंबर। राज्य शासन के मंशानुसार जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो रहा है। इससे दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को शासकीय नौकरी का लाभ मिल रहा है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल की तत्परता एवं संवेदनशीलता से जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तीन दिवंगत कर्मचारियों के नजदीकी परिजनों को स्वास्थ्य विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के रिक्त पद नहीं होने के कारण इन लोगों को राजस्व विभाग द्वारा अनुकंपा नियुक्ति देते हुए पटवारी पद पर प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है। इनमें मोनीष गोस्वामी, एकता शर्मा और रजनीश सारंग शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 नवंबर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनकराम ध्रुव की अनुशंसा पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने 20 निर्माण कार्यों के लिए 76 लाख 51 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत रसेला के आश्रित ग्राम कारीमाटी के वार्ड 13 में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत रसेला के आश्रित ग्राम बेलडीह में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के ग्राम हीराबतर में नेताम पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रीपारा में हायर सेकेण्डरी स्कूल दर्रीपारा में अहाता निर्माण के लिए 3 लाख रूपये, ग्राम पंचायत घटौद में घटौद बांध में पचरी निर्माण एवं सौंदर्रीकरण के लिए 7 लाख रूपये, ग्राम पंचायत धवलपुर में फिरंता निषाद के घर से हेमलाल यादव घर तक व वार्ड क्रं. 19 में सीसी रोड निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत फुलकर्रा में पीलादाउ निराला घर से मुकेश घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख 99 हजार रूपये, जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत ग्राम पंचायत सीनापाली में मुकेशदास घर से बाजारपारा तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सुकलीभाठा नवीन के आमपारा मार्ग में चरण खेत के पास पुलिस निर्माण के लिए 10 लाख, ग्राम पंचायत के ग्राम मुरलीगुड़ा वार्ड 9 में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये और ग्राम पंचायत मुंगिया के ही कुर्मीबासा हजारी घर से रमेश घर तक सीसी रोड के लिए 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत छुरा, गरियाबंद एवं मैनपुर के 8 निर्माण कार्यो के लिए प्रत्येक निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 69 हजार रूपये कुल 13 लाख 52 हजार रूपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराया जायेगा। इनमें जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढकीडबरी के सुरंगपानी रसगीपारा, ग्राम पंचायत केवटीझर के सुरंगपानी परसापानी, ग्राम पंचायत पंडरीपानी 01 तथा ग्राम पंचायत कुडेरादादर 2 शामिल है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत बेगरपाला के पंडरीपानी एवं ग्राम पंचायत हाथबाय के तरीपारा इसके अलावा जनपद पंचायत मैनपुर के ग्राम पंचायत भैसमुड़ी एवं ग्राम पंचायत जाड़ापदर के नउमुड़ा शामिल है। उक्त कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 नवंबर। संसार में हम जो कुछ भी इन आँखों से देखते हैं अथवा अनुभव करते हैं वो सभी परिवर्तनशील हैं इनमें से किसी भी शै को शाश्वत सच्चाई नहीं कहा जा सकता। वास्तविक सच्चाई तो ये ईश्वर निरंकार है जो कण कण मं विद्यमान है जिसमें काल का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। इस निरंतर एकरस रहने वाली सच्चाई को अपनाने से निसंदेह हम भ्रमों से मुक्ति पा सकते हैं। समालखा हरियाणा में आयोजित तीन दिवसीय निरंकारी संत समागम के पावन अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी ने लाखों की संख्या में उपस्थित हुए श्रद्धालुओं को अमृतमय वचनों से अनुग्रहित किया।
सतगुरु माता जी ने कहा कि हम अक्सर अपनी आदतों और विचारों तक सीमित रहते हैं, अपनी आदतों और कमजोरियों को पहचान कर उन्हें दूर करना विस्तार का रूप है। यदि हमारी सोच में हम दूसरों के लाभ को सम्मिलित कर लेते हैं तो ये सच्चे विस्तार का प्रतीक होगी।
भक्ति साधन के साथ ही साध्य भी है। ब्रामहज्ञान द्वारा मनुष्य की सोच का विस्तार होता है,उसके बाद मानव की सोच सकारात्मक होती है। प्रेम दया करुणा के भाव का हृदया में जनम होता है फिर मनुष्य की सोच का विस्तार असीम की ओर होता है।
निरंकारी मिशन का 77वां वार्षिक संत समागम निरंकारी आध्यात्मिक स्थल हरियाणा में सम्पन्न हुआ, जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष के भक्तों एवं विश्व के अनेक देशों से आए श्रद्धालुओं ने अपने सतगुरु के दर्शन किए और उनके श्रीमुख से निकले पावन उपदेशों का लाभ लिया।
गरियाबंद, 26 नवंबर। जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पोखरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन शुक्रवार 29 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। शिविर में ग्राम पोखरा सहित आसपास के गांवों के लोगों के मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में स्टॉल लगाकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने एवं आम लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। यह शिविर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर पोखरा में आयोजित किया जायेगा।
भ्रम फैलाने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप इस वर्ष भी किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान के मान से ही धान खरीदी की जा रही है। किसानों को इस मामले को लेकर किसी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भ्रम फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि धान खरीदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उपार्जन केन्द्रों के माईक्रो एटीएम से 2000 रूपए से लेकर 10 हजार रूपए तक की राशि निकालने की सुविधा भी दी गई है। इससे किसानों को धान बेचने परिवहन के लिए किराये पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली मजदूरी का भुगतान करने में सुविधा होगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सिलसिला जारी है। 14 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। इसके लिए सभी उपार्जन केन्द्रों में बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से धान उपार्जन की व्यवस्था की गई है। छोटे, सीमांत और बड़े कृषकों के द्वारा उपजाये गए धान को निर्धारित समर्थन मूल्य में खरीदा जा रहा है। सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था से लेकर छांव, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर भी चस्पा कर दिये गये हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है एवं चेक पोस्ट की स्थापना की गई है। राज्य स्तर पर अलग-अलग जिलों के लिए राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की जांच टीम बनाई गई है, जो लगातार जिले में हो रही धान खरीदी की मानिटरिंग कर रहे हैं।
गरियाबंद, 25 नवंबर। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बारुला में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी दालचंद ध्रुव के द्वारा पदभार ग्रहण करने पर किसान एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी।
मिली जानकारी अनुसार सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्था जिला गरियाबंद के आदेशानुसार दालचंद ध्रुव ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बारूला में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी के रूप में पद ग्रहण किया।
इस दौरान समिति में जनप्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हरि राम देवांगन, काजू चक्रधारी, उधोराम दीवान, पूर्व संचालक जमुना ध्रुव और समिति के सभी कर्मचारी एवं धान बेचने पहुंचे किसानों की मौजूदगी रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 116 में एपिसोड में विकसित भारत बनाने के लिए चर्चा की। कार्यक्रम का श्रवण करने के बाद भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कहा कि मन की बात भारत की सच्ची भावना को दर्शाता है जहां देश की प्रगति में प्रत्येक नागरिक भागीदार है।
मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता से जुडऩे का एक प्रयास माह के अंतिम रविवार को किया जाता है। 116वें एपिसोड में विकसित भारत के मिशन को आगे बढ़ाने का लक्ष्य स्पष्ट दिखाई दिया।
श्री अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी ने एनसीसी दिवस के महत्व पर चर्चा की, जिसमें एनसीसी कैडेट्स के विकास और आपदा राहत में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विकसित भारत के लिए युवा सशक्तीकरण पर जोर दिया और विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के बारे में बात की। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने डिजिटल अपराधों से बचने के लिए युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी चेतावनी दी।
यह बताते हुए कि इस प्रकार के अपराधों का शिकार मुख्य रूप से बुजुर्ग होते हैं। श्री अग्रवाल ने मोदी के संदेशों को गंभीरता से सुना और कई लोगों को भी इन संदेशों से अवगत कराया।
राजिम, 25 नवंबर। पिछले दिनों मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन भवन राजिम में एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी मितानिन बहनों का उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मितानिन डीआरपी मधु यादव, एमटी भारती श्रीवास, मितानिन उमा साहू, अर्चना गुप्ता, कमली साहू, रत्ना निषाद, गंगा सोनी, यसोदा बाई, भुवनेश्वरी, मैना वर्मा, प्रभा साहू, धान बाई, दयावती पटेल, कांति, तारा, अन्नु, सूरजा, रूबीना परवीन, रामेश्वरी यादव आदि मितानिन सम्मानित हुए। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विजय कंडरा, भाजपा नेता राजू सोनकर, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति कौन्दकेरा के अध्यक्ष ओंकार साहू, विधायक रोहित साहू के निजसहायक किशोर साहू, हीरालाल साहू आदि ने उपहार भेंटकर सम्मानित किया।