छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 5 नवंबर। गोबरा नवापारा के पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया। उन्होंने घोषणा पत्र मे उल्लेखित सबसे महत्पूर्ण गारंटी 3100 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी को किसान हित मे बहुत ही बड़ा घोषणा बताया।
श्री गोयल ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो निश्चित रूप से यह राशि धीरे-धीरे करके पांच वर्षो मे 4000 रूपये क्विंटल तक पहुँच जाएगी, जो किसानो के लिए केवल फायदेमंद हैं। 4 हजार क्विंटल होने की बात के बारे बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि प्रतिवर्ष केंद्र सरकार एमएसपी दर मे वृद्धि करती हैं, लिहाजा हर वर्ष 150-200 रूपये बढ़ता हैं तो यह पांच वर्षो मे 4000 हजार प्रति क्विंटल के आंकड़े को छू लेगा। उन्होंने मोदी की गारंटी में उल्लेखित इस घोषणा पत्र को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने मे सहयोगी बताया और इसकी जमकर तारीफ की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 नवंबर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा के संकल्प पत्र जारी होते ही भाजपाइयों में उत्साह देखने को मिला। राजिम में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र सभी वर्गों की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। भाजपा ने मोदी की गरंटी के साथ यह घोषणा पत्र जारी किया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही सभी वादें पूरा करेगी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि इस घोषणा पत्र में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग, वनधन को प्राथमिकता देते हुए हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके इसी बात करे ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। घोषणा पत्र के जारी होने से पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है। सभी ओर भाजपा के संकल्प पत्र की सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र से किसानों में बहुत ज्यादा खुशी का माहौल है। निश्चित रूप से इस बार भाजपा प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी। श्याम अग्रवाल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब हम इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे और पार्टी को जीत दिलाएंगे। प्रदेश में निश्चित ही बड़े बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 नवंबर। राजिम क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आपसी विवाद में हत्या होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर पुलिस को सूचना मिली थी कि 3 नवम्बर की रात को ग्राम चरोदा में वृद्ध महिला बसंता बाई पटेल एवं उसके बेटे धनाराम पटेल को जान से मारने की नियत से महिला के पोते ईगल पटेल ने डण्डा व हसिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना पर फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बसंता पटेल की मौत हो चुकी थी। वहीं उसका बेटा धनाराम गंभीर रूप से घायल पड़ा था।
दादी और पिता करते थे दुव्र्यवहार
पुलिस ने घायल घनाराम पटेल को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मृतका बसंता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। इस बीच आरोपी गांव में ही पकड़ गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके दादी और पिता दुव्र्यवहार करते है।
आरोपी ने बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदी है व उसकी दादी के साथ मिलकर हमेशा उसकी माँ के साथ दुव्र्यवहार व लड़ाई झगड़ा किया करते थे। घटना के दिन भी उसकी दादी व उसके पिता उसकी माँ के साथ लड़ाई करने लगे। जिससे वह आक्रोशित होकर अपनी दादी को डंडे से पीटकर व धारदार हँसिया से प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही अपने पिता को भी डंडे से पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने मामले में 302, 307 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा दिया गया।
कहा- ये केवल देश की संपत्ति बेचने का काम कर रहे हैं, इन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 नवंबर। शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के गोबरा नवापारा में आमसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन मोदी और शाह यहां माहौल खराब करने आ रहे हैं। मोदीजी और शाह छत्तीसगढ़ में आकर झूठ बोलकर जाते हैं। ये केवल देश की संपत्ति बेचने का काम कर रहे हैं। इन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी जी गालियां देने और झूठ बोलने का कारखाना हैं। पहले के भाजपाई इंदिरा गांधी और नेहरू जी का सम्मान करते थे, लेकिन मोदी जी तो कांग्रेसियों को केवल गाली देने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर ज्यादा से ज्यादा सीटे जिताएं जब आपके मुंह से ही इस बार 75 पार निकला है तो करके दिखाएंगे भी। कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बढिय़ा काम कर रही है। आप कह रहे है कि भूपेश बघेल आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है तो ये मुझे बहुत ही अच्छा लगा। श्री खडग़ेे ने कहा कि पिछले चुनाव में सोनिया और राहुल ने जो वादा किया था उसे भूपेश से पूरा करवाया। कर्ज माफ कांग्रेस ने की। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन कांग्रेस ने लागू की। आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल कांग्रेस ने खोले। बिजली बिल हाफ भी हमने किया। गरीब के बच्चों को अच्छी पढ़ाई का जिम्मा हमने उठाया। केजी से पीजी तक की शिक्षा फ्री करने का ऐलान हमने किया। 500 रुपए की गैस सिलेंडर की सब्सिडी और 200 यूनिट तक की बिजली फ्री का ऐलान हमने किया।
श्री खडग़े ने कहा कि मोदी जी ने कहा था विदेश से काला धन वापस लाऊंगा हर किसी के खाते में 15 लाख डालूंगा। मोदी सरकार में न 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी मिली और न 15 लाख लोगों के खातों में आए। मोदी जी झूठ बोलते हैं इसलिए उन्हें झूठों का सरदार कहते हैं। भाजपा में जिला पंचायत चेयरमैन बनाने के लिए लड़ाई होती है। लेकिन कांग्रेस में प्रधानमंत्री पद के लिए भी त्याग दिया जाता है।
श्री खडग़े ने कहा कि भूपेश बघेल पिछड़े वर्ग से आते है फिर उनके पीछे मोदी क्यों पड़े हुए है जब अपने आपको भी पिछड़े वर्ग का बोलते है तो। मोदी के लिए आज सैकड़ों हेलीकॉप्टर उड़ते हैं। उनकी सुरक्षा में लग्जरी और महंगी कारों का काफिला चलता है। इसके बावजूद मोदी जी कहते हैं बैकवर्ड से हूं। ये बोलकर वो हमेशा लोगों को अपनी गरीबी का अहसास दिलाते हैं। भूपेश बघेल क्या अपर कास्ट वाले हैं। उनके पीछे क्यों लगे रहते हैं।
खडग़े ने कहा कि कांग्रेस का 100 साल से ऊपर का इतिहास है। अंग्रेजो से लडक़र देश को आजाद कराया। कांग्रेस के लोग देश के लिए बलिदान दिया है। सूली पर चढ़े। लेकिन क्या कभी आरएसएस के लोग जेल गए। ये केवल बड़ी-बड़ी बातें करने में माहिर हैं। देश की आजादी में इनका कोई योगदान नहीं। देश को कांग्रेस ने लूटा होता तो आज देश में बड़े-बड़े इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज नहीं खुलते। लाखों लोगों को नौकरी दिलाने का काम कांग्रेस ने किया। एयरपोट्र्स, कारखाने बनाए। लेकिन सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम भाजपा के लोग कर रहे। हमने कमाने का काम किया ये बेचने का काम कर रहे।
कहते है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? कांग्रेस ने बहुत किया जिस स्कूल में मोदी और शाह पढ़े है उस स्कूल को तो कांग्रेस ने ही बनाया। मोदी जी गुजरात में साढ़े 13 साल तक राज किए क्या किया वहां और भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 5 साल में क्या किया इसे पहले देख लें। कका भूपेश बघेल सबसे मिलते है परंतु मोदी जी दूर से दर्शन देने वाले है किसी से मिलते नही है। कहा कि गरीबो के बारे में सोचने वाली पार्टी कांग्रेस को साथ दे तो भारत मजबूत होगा।
खडग़े ने कहा कि आज आदिवासी तड़प रहे हैं। मणिपुर में कितना नुकसान हो रहा है। लोग एक दूसरे से लड़ रहे हैं। लेकिन मोदी जी वहां एक बार भी नहीं पहुंचे। उन्हें केवल छत्तीसगढ़ में ईडी, सीबीआई और आईटी के लोगों को भेजने की चिंता रहती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं है। यहां फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
भाजपा के लोग बहुत से उद्योगपतियों का मदद करते हैं। लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करते। मेरी अपील है की जो रोड बेच रहा है, माइनिंग बेच रहा है उसको वोट न दें। देश में हमने उद्योग लगाया, हरित क्रांति लाई लेकिन उल्टा ये हमसे सवाल करते हैं कि क्या किया।
पीएम को सिर्फ उद्योगपतियों का विकास दिखता है - सीएम बघेल
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कल पीएम मोदी कांकेर आए थे। उन्होंने कहा कि विकास नहीं हो रहा है। कांग्रेस और विकास का ‘‘36 का आंकड़ा’’ है। बताओ विकास कैसा दिखता है। उन्हें आम लोगों का विकास नहीं दिखता, उन्हें सिर्फ उद्योगपतियों का विकास दिखता है। हम उद्योगपतियों को खदानें और नगरनार स्टील प्लांट नहीं देते, इसलिए वह कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में विकास नहीं हो रहा है। खदानें और नगरनार स्टील प्लांट उद्योगपतियों को देंगे, तभी विकास होगा।’’ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास के लिए कांग्रेस को फिर सरकार बनानी है। आमसभा में अभनपुर के कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू, आरंग के डॉ. शिव डहरिया, राजिम के अमितेश शुक्ला एवं कुरूद के तारणी चंद्राकर मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 नवंबर। दोस्त की पत्नी से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसके पति का दोस्त है। आरोपी का पीडि़ता के घर आना-जाना लगा रहता था।
पीडि़ता ने बताया कि उसके पति 24 अक्टूबर को नाईड ड्यूटी में काम पर गए थे। तभी आरोपी हेमंत निर्मलकर घर में पहुंचा और पीडि़ता को डरा धमकर कर जबरदस्ती रेप किया। पीडि़ता ने लोक लाज के कारण घटना की जानकारी किसी को नहीं बताई। जिससे आरोपी की हिम्मत और बढ़ गई। एक नवम्बर को आरोपी दोबार घर पहुंचकर पीडि़ता से जबरदस्ती करने लगा, लेकिन पीडि़ता जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला।
पीडि़ता का पति सुबह जब घर पहुंचा, तो पत्नी ने पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद राखी थाना पहुंचकर आरोपी हेमंत निर्मलकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को उसके घर से पकड़ कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी दलों के प्रत्याशी द्वारा गांव-गांव पहुंचकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभनपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी का नवापारा में बने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन असम के पूर्व मंत्री पूर्णेस मोदी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने सभी से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, बिहार के पूर्व मंत्री आलोक झा, भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू व रायपुर जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संचालक अभिनेष बॉबी कश्यप विशेष रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 नवंबर। जिले के ऐसे मतदाता जो जिले से बाहर हैं और जिन्होंने इलेक्ट्रानिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) के माध्यम से मतदान करने का विकल्प चुना है, उन्हें सेवा मतदाता के रूप में वोट डालने ईटीपीबीएस के माध्यम से ई-पोस्टल बैलेट ऑनलाइन प्रेषित की गई है। यह कार्यवाही एनआईसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक पी.सी मीणा, कलेक्टर आकाश छिकारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, रिटर्निंग ऑफिसर राजिम धनंजय नेताम एवं रिटर्निंग ऑफिसर बिन्द्रानवागढ़ अर्पिता पाठक, एनआईसी के उपनिदेशक नेहरू निराला की मौजूदगी में किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारत के सशस्त्र बलों, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीमा सडक़ संगठन में या केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आदि सेवा के मतदाताओं को सेवा मतदाता के रूप में नामांकन करने का विकल्प दिया गया है।
ओडिशा के राज्यपाल का साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति ने किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 नवंबर। शुक्रवार को नगर के साहू छात्रावास में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास का सम्मान किया गया। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल गदगद हो उठे।
राज्यपाल ने कहा कि ईश्वर और पूर्वजों का पुण्य प्रताप है,कि मजदूर का पुत्र महामहिम की कुर्सी पर विराजमान हैं। ये हमारे लोकतंत्र की खुबसूरती है कि उड़ीसा के सामान्य परिवार की महिला देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर आसीन हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कलयुग में शक्ति की पूजा होती है। संगठन में ही शक्ति है। इसे संजोकर रखने की जरूरत है। इसलिये समाज को शक्तिशाली बनाने की जरूरत है। मैं माता राजिम से आशीर्वाद लेने आया हूं। माता की भक्ति में इतनी शक्ति थी, कि भगवान विष्णु प्रकट हो गए थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों से कहा कि श्री जगन्नाथ भगवान का दर्शन करने आएंगे, तो मुझे आप लोगों की सेवा का अवसर मिलेगा।
प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी की ताकत के रूप में रघुवर दास राज्यपाल के पद पर आज हमारे बीच उपस्थित है। रघुवरदास जी राजनांदगांव जिले के ग्राम बोईरडिह निवासी थे। इनके पिताजी मजदूरी करने झारखंड प्रांत के जमशेदपुर चले गए और आज महामहिम है। इससे छ.ग. साहू समाज के लोग आनंदित और गौरवान्वित है।
अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पुरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में अनेक धर्म, जाति, बोली के लोग हैं, फिर भी एक है, हमारा देश श्रेष्ठ है। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने अभिनंदन पत्र का वाचन कर राज्यपाल को सौंपा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर माता राजिम के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं आरती कर किया गया। राष्ट्रगान और अपरा पैरी की धार गाये गये। इस अवसर पर भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पांच फीट लंबा गजमाला, साफा और काष्ठ से निर्मित बैलगाड़ी भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरु साहू ने सुंदर गीत प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर दीपक ताराचंद साहू, जिला साहू सिंह की महासमुंद के अध्यक्ष धरम राम साहू, रायपुर जिला अध्यक्ष देवनाथ साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, संजय प्रकाश चौधरी, अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद के डायरेक्टर दीनानाथ साहू, मेहतरु राम छाटा, नवापारा नगर साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, मंदिर समिति के संरक्षक डॉ महेंद्र साहू, श्यामु साहू, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महासचिव मंदिर समिति डॉ लीलाराम साहू, लोकनाथ साहू, महेन्द्र साहू पचपेडी़, चंद्रीका साहू, रामकुमार साहू, भोले साहू, भवानी शंकर साहू, डॉ ओंकार साहू, डॉ तोशन साहू, समिति के उपाध्यक्ष नुतन साहू, मिंजुन साहू, बोधन साहू, उमा साहू, बंधू साहू, राजू साहू, ठाकुर राम साहू, गोपाल आदि मौजूद थे।
गरियाबंद, 4 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान दल में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवेदन उपरांत डाक मतपत्र के माध्यम से सुविधा केन्द्रों पर मतपत्र जारी कर मतदान प्रक्रिया संपादित किया जायेगा। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 54 राजिम एवं 55 बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के लिए मतदान दल में नियुक्त अधिकारी - कर्मचारियों के लिए निर्धारित स्थान व तिथि निर्धारित की गई है। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए जिले में 05 सुविधा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इनमें 07 नवम्बर को जिले के पुलिस कर्मियों एवं होमगार्ड अधिकारी - कर्मचारियों के लिए कार्यालय रक्षित निरीक्षक (पुलिस गरियाबंद), 09 एवं 10 नवम्बर को जिले के मतदान दल में नियुक्त अधिकारी - कर्मचारियों को शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीएस कॉलेज गरियाबंद मेें मतदान का समय प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इसी तरह 80 प्लस एवं दिव्यांग वर्ग के मतदाता जो मतदान केन्द्र तक नहीं जा पायेंगे और उन्होंने पूर्व में आवेदन दिया है ऐसे मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा के माध्यम से मतदान दलों द्वारा कराया जायेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 नवंबर। सर्व साहू समाज छत्तीसगढ़ ने राज्यपाल रघुवर दास का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ के सर्व साहू समाज के पदाधिकारी व सामाजिक जन शामिल हुए। वहीं राज्यपाल का अभनपुर के जनपद सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राजेश साहू ने गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत करते हुए रघुवर दास को बधाई दी।
राजेश साहू ने कहा कि यह न केवल रघुवर जी, बल्कि पूरे झारखंड छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के लिए गौरव का विषय है। रघुवर दास जी के राज्यपाल बनने पर छग साहू समाज के लोग आनंदित और गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि रघुवर दास के रूप में ओडिशा राजभवन को एक निष्पक्ष नेतृत्व प्राप्त होगा। इसके साथ ही ओडिशा राज्य को रघुवर दास के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ मिलेगा। श्री साहू ने कहा कि यह भारत के सुदृढ़ लोकतंत्र की खूबसूरती है, जिसमें जनप्रतिनिधि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 नवंबर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने एवं अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर बाजी लाल सिंह के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार को गरियाबंद सायबर पुलिस टीम एवं प्रभारी इंदागांव को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति इंदागांव सब्जी बाजार पर झाड़ के नीचे हीरा खनिज पदार्थ ब्रिकी हेतु ग्राहक की तालाश में बैठा है कि सूचना पर तस्दीक पर थाना प्रभारी इंदागांव के द्वारा साइबर पुलिस टीम एवं थाना स्टाफ को घटना स्थल रेड कार्रवाई हेतु रवाना किया गया।
मुखबिर के बताए गए हुलिया के आधार पर संदेही व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर अपना नाम मानसिंह बस्तिया बताया। जिसका तालाशी लेने पर पैंट की जेब में कागज कि पुडिय़ा में हीरा जैसे चमकिला पत्थर छोटे-छोटे कुल 47 कीमती 1.50लाख, नगदी 1600 रुपए एवं एक जिओ मोबाईल बरामद हुआ आरोपी से हीरा रखने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो उक्त हीरा रखने एवं बिक्री करने के संबंध में कोई आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि. 4 (21) मानईनिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया।
गरियाबंद, 3 नवंबर। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में गरियाबंद जिले की सभी 90 उपार्जन केन्द्रों की धान खरीदी की तैयारी पूर्ण है। गरियाबंद जिले में धान खरीदी के प्रथम दिवस एक नवंबर को जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में धान की आवक हुई। जिसमें कुल 742 कृषकों ने 20 हजार 178 क्विंटल धान अपने-अपने उपार्जन केन्द्रों में बेचा। जो कि प्रथम दिवस की खरीदी में अब तक का सर्वाधिक है। जिला विपणन अधिकारी अमित चन्द्राकर ने बताया कि नई टोकन व्यवस्था के अंतर्गत समिति द्वारा 592 टोकन काटे गए और किसानों द्वारा टोकन तुंहर द्वार एप के माध्यम से 150 टोकन कटा कर प्रथम दिवस ही 742 कृषकों ने 20178 क्विंटल धान विक्रय किया। धान बिक्री की राशि किसानों के खाते में 48 घंटे के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा।
जिला खाद्य अधिकारी सुधीरचन्द्र गुरु ने बताया कि जिले के प्रथम दिवस की धान खरीदी उत्साह जनक है। प्रथम दिवस में खाद्य विभाग के मैदानी अमलों ने 20 से अधिक उपार्जन केन्द्रों में पहुंचकर धान उपार्जन व्यवस्था का जायजा लिया।
धान खरीदी की सतत् व्यवस्था बनाए रखने एवं निर्बाध धान खरीदी करने के लिए मैदानी अमला जिले के प्रत्येक उपार्जन केन्द्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। आने वाले दिनों में किसानों से धान की आवक बढ़ेगी। इसके लिए सभी खरीदी केन्द्रों में व्यापक व्यवस्था की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 नवंबर। नवापारा क्षेत्र में महानदी किनारे एक युवक की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला करेली चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा से लगे ग्राम नवागांव के रहने वाले धनेन्द्र साहू (32 वर्ष) ने गुरूवार को कीटनाशक दवाई का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। युवक की लाश महानदी किनारे मुक्तिधाम के पास ग्रामीणों ने देखी। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही करेली चौकी प्रभारी लक्ष्मी शंकर मंडलेश्वर टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक धनेन्द्र आदतन शराबी था। जिसके चलते घर में विवाद होते रहता था। घटना के दिन भी इसी बात को लेकर मृतक का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 नवंबर। अभनपुर क्षेत्र में एक मजदूर ने अपने ठेकेदार की रॉड से ताबड़तोड हमला कर हत्या कर दी है। ठेकेदार की लाश निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम देवदा के रहने वाले नागेश धु्रव बिल्डिंग निर्माण का ठेकेदार है। नागेश का अभनुपर थाना अंतर्गत ग्राम सारखी में बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा था। वहीं नागेश गांव के हाई स्कूल के पास एक झोपिड़ी में रहता था। मंगलवार रात को नागेश का शव निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला था। घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के सिर पर गंभीर निशान पाए गए। पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं बुधवार को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई।
ठेकेदार नागेश के साईट पर डिगेश्वर यादव और उसकी पत्नी रेजा कुली का काम करते थे। डिगेश्वर को ठेकेदार और उसकी पत्नी के अवैध संबंध का शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर डिगेश्वर ने लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी डिगेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 नवंबर। ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद रघुवर दास 2 नवम्बर गुरूवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे 2 नवम्बर को रायपुर में साहू समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। वहीं 3 नवम्बर को मोहला मानपुर और गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार राज्यपाल सुबह 9.30 बजे ग्राम बोईरडीह में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से राजिम के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे भगवान राजीव लोचन मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगे। यहां से राजिम भक्तिन मंदिर समिति द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। यहां से दोपहर 3 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। बिलासपुर में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में उपस्थित होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 नवंबर। समर्थन मूल्य में बुधवार 1 नवंबर को धान खरीदी शुभारंभ हुआ। शुभारंभ करने राजिम सहकारी केंद्रीय बैंक के अधीन राजिम, पोखरा, रक्शा, बासीन, कोमा, बेलटुकरी और श्यामनगर जैसे सभी 7 उपार्जन केंद्रो में अलग-अलग नोडल अधिकारी सुबह ही पहुंच गए थे। राजिम कृषि ऊपज मंडी प्रांगण में किसान सुबह से ही धान लेकर पहुंच गए थे बल्कि कुछ किसान तो ऐसे थे जो एक दिन पहले ही अपना धान लेकर यहां आ गए थे। यहां 24 किसानों का टोकन कटा हुआ था जिसमें 900 क्ंिवटल खरीदी की सीमा थी। पर 714 क्ंिवटल की खरीदी हुई।
नोडल अधिकारी केके साहू ने बताया कि खरीदी का काम समिति प्रबंधक अमृत साहू की मौजूदगी में सुबह 10.30 बजे शुरू किया गया, परंतु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक तिवारी नही आए। किसान खेलन साहू 60 क्ंिवटल पतला धान लेकर पहुंचा था, इसी तरह रामकुमार साहू 150 कट्टा, पुनम साहू 30 कट्टा, गणेश सोनकर 150 कट्टा लेकर आए थे जिनकी खरीदी हो गई थी कमोवेश किसी भी किसान को यहां कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। कोमा खरीदी केंद्र में नोडल अधिकारी मनुताई ठाकरे ने फड़ प्रभारी अश्वनी साहू की मौजूदगी में सुबह 10 बजे शुभारंभ किया। इसी तरह पोखरा, अरंड, बेलटुकरी, रक्शा, बासीन, श्यामनगर खरीदी केंद्रो में किसानो का धान समर्थन मूल्य में खरीदा गया है।
प्रदेश सरकार ने इस वर्ष के खरीफ सीजन में धान खरीदी का दायरा बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ कर दिया है जिसके वजह से पहले दिन ही खरीदी केंद्रो में आवक अच्छी खासी रही इस वर्ष आचार संहिता लागू होने की वजह से राजनीतिक व्यक्ति धान खरीदी के शुभारंभ अवसर पर नहीं पहुंचने के कारण नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी ही पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। इस बार खरीदी की मात्रा बढ़ जाने की वजह से किसान दोहरे उत्साह पर हैं गांव-गांव में उल्लास का वातावरण देखने को मिल रहा है चौक चौराहा और चौपाल पर बैठकर लोग किसान हित में लिए गए इस निर्णय की जमकर सराहना कर रहे हैं।
राजिम, 2 नवंबर। राजिम मुख्यालय के बस स्टेण्ड में कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ल ने पंडित के मंत्रोच्चार के बीच भगवान राजीव लोचन की पूजा कर केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन करते हुए कहा कि इस लड़ाई को आसानी से नहीं लेना है। आप सब को मालूम है कांग्रेस है तो हम सब है।
उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के किसान मजदूरो सहित हर वर्ग का भरोसा जीता है। शुक्ल ने कहा कि चुनाव में धर्म, जाति और समाज के नाम पर लोग आएंगे, बरगलाएंगे, गुमराह करने की कोशिश करेंगे इससे सावधान रहना है। मेरा दावा है कि ये लोग राजिम में सफल नही हो सकते। मेरे पिताजी पं श्यामाचरण जी शुक्ल ने मुझे संस्कार देते हुए कहा था कि धर्म, जाति और समाज की राजनीति कभी नही करना सिर्फ विकास करते रहना। मै विकास पर ही भरोसा करने वाला व्यक्ति हूं। सभी के सुख और दुख में हमेशा शामिल होंऊंगा। कार्यकर्ता बूथ और सेक्टर में जीजान से जुट जाएं। आपके परिवार का व्यक्ति कांग्रेस से खड़ा हुआ है रक्षा करे। स्नेह, प्रेम बनाएं रखे मुझसे कोई भूल हुई हो तो क्षमा अवश्य करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 नवंबर। नगर सहित अंचल में करवा चौथ का पर्व पर सुबह से सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखा। बुधवार को करवा चौथ का त्योहार परंपरागत तरीके से भक्तिभाव पूर्वक मनाया गया। सुहागिनों ने सजधज कर आस पड़ोस की महिलाओं के साथ एकत्र हो सामूहिक रूप से करवाचौथ की कथा सुनीं और पति के दीर्घायु होने की कामना कर देर शाम छलनी में चंद्र दर्शन के बाद पति के हाथों उपवास खोला।
नवापारा के वार्ड क्र. 16 राम जानकी मंदिर में करवा चौथ के पावन पर्व पर सुहागिन महिलाओं ने अपनी सुहाग के लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का पूजा राम जानकी मंदिर की गई। पं. परमेश्वर मिश्रा के मंत्रोच्चारण के साथ महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान जगह-जगह खुशियां मनाईं गई। घरों में पकवान भी बने। इस मौके पर मंदिरों में भी सुबह से भीड देखने को मिला। करवा चौथ को लेकर अधिकांश महिलाओं के अलावा पहली बार व्रत रखने वाली नवविवाहिताओं में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह दिखा। करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनें अलग ही नजर आई। श्रृंगार के साथ दूल्हन की तरह तैयार रही। दिनभर इनका समय पूजा-अर्चना में बीता, करवा चौथ उद्यापन में महिलाओं ने कथा सुनी।
वैसे करवाचौथ का व्रत हर समाजिक लोगों द्वारा द्वारा अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है। कुछ समाज की महिलाएं कोई छलनी से चंद्र को देखती हैं और उसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत छोड़ती हैं। कई सुहागिनें सरगी में दीपक जलाकर चंद्रदेव की पूजा करती हैं और व्रत छोड़ती हैं। सभी महिलाएं इस व्रत को अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं। करवा चौथ में सरगी का काफी महत्व हैं। सरगी सास की तरफ से बहू को दिया जाने वाला उपहार है। जानकारों के अनुसार चन्द्रमा की प्रसन्नता का अर्थ है, स्वयं प्रजापिता ब्रह्मा का प्रसन्न होना। इस दिन गणेश की पूजा परिवार की बुद्धि निर्मल कर देती है और चन्द्रमा आपसी मतैक्यता की शक्ति प्रदान करते हैं। मां पार्वती सभी व्रतधारी महिलाओं को सदा सुहागन होने के वरदान देती हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 नवंबर। सामान्य प्रेक्षक पी.सी मीणा, पुलिस प्रेक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई।
इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से मतदान दल में शामिल अधिकारी कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र आबंटन एवं रिजर्व की कार्रवाई की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 55 बिन्द्रानवागढ़ में 02 नवम्बर एवं विधानसभा क्षेत्र 54 राजिम में 03 नवम्बर को लगे मतदान दलों का प्रशिक्षण गरियाबंद के 4-4 सेंटर में दिया जायेगा।
आईटी के उपनिदेशक नेहरू निराला ने बताया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान निर्वाचन के लिए 8524 कर्मचारियों की एन्ट्री की गई थी, जिसमें नार्मल बूथ के लिए 2748 कर्मचारियों का चयन किया गया था। जिले में कुल 573 मतदान केन्द्र है। इसी तरह संगवारी मतदान केन्द्र के लिए 240 महिला अधिकारी, 24 अस्थिबाधित तथा 24 युवा कर्मचारियों का चयन किया गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, रिटर्निंग अधिकारी राजिम धनंजय नेताम एवं रिटर्निंग अधिकारी बिन्द्रानवागढ़ अर्पिता पाठक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 नवंबर। जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा बुधवार को बड़ा सियासी उठा-पटक देखने को मिला। भाजपा से बागी हुए भागीरथी माँझी ने अचानक अपना नामांकन वापस ले लिया है। मांझी सुबह 11 बजे बिना ताम जाम के जिला कार्यालय पहुंचे और रिटर्निंग अफसर को आवेदन देकर अपना नामांकन वापस ले लिया।
इस दौरान भाजपा के एक पदाधिकारी भी उनके साथ थे। इधर मांझी के नामांकन वापसी के बाद आप को बड़ा झटका लगा है। आप देवभोग में बड़े जनसभा की तैयारी में थी अब दौड़ से ही बाहर हो गई। दूसरी ओर इससे भाजपा को बड़ी राहत मिली वही कांग्रेस की चिंता बढ़ गई है। दोनों ही पार्टी के अब समीकरण भी बदल जायेंगे।
इधर नामांकन वापसी के बाद भागीरथी मांझी ने कहा कि भाजपा पर उनकी आस्था बरकरार है। वे चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि भाजपा के पक्ष में पार्टी हित में काम करेंगे। आप से नामांकन को लेकर उन्होंने कहा कि टिकट नहीं मिलने से वे नाराज थे, आप ने उसकी नाराजगी को भुना लिया और हड़बड़ी में टिकट की घोषणा भी कर दी। उन्हें सही तरीके से सोचने समझने का समय नहीं मिला। बाद में उन्होंने पार्टी आलाकमान के समझाइश के बाद अपना फैसला बदल सही निर्णय लिया।
इसके पहले नामांकन के आखिरी दिन तक कयास लगाये लगाए जा रहे थे कि भाजपा का दामन छोड़ बागी होकर आप के बैनर तले चुनाव लड़ रहे भागीरथी माँझी को पार्टी संगठन माना लेगा। लेकिन नामांकन के आखिरी दिन तक कोई हलचल नहीं दिखी, भागीरथी माँझी ने नामांकन डाल कर सारे कयासों पर विराम लगा दिया था।
अब अचानक नाम वापसी के पहले दिन भागीरथी माँझी के नामांकन वापसी लेने के बाद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में फिर से राजनीतिक समीकरण बदल गया है। वैसे तो यह भाजपा कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी, लेकिन बागी भागीरथी मांझी काफी हद तक भाजपा के वोट काट सकते थे। मांझी के वापसी से अब भाजपा ने राहत की सांस ली है।
भाजपा सफल, कांग्रेस की बढ़ी चिंता
नामांकन वापसी के पहले ही दिन भाजपा का पार्टी संगठन भागीरथी मांझी का नामांकन वापस कराने में सफल रहा। जिसे लेकर कहा जा रहा कि पार्टी ने अभेद माने जाने वाले सीट को लेकर अपनी गंभीरता दिखाई है। मांझी के वापसी के बाद अब भाजपा को फिर से मजबूती मिलेगी। वहीं इसने कांग्रेस की चिंता बड़ा दी है। अब तक कांग्रेस ये मान के चल रही थी कि भागीरथी मांझी के बागी होने के फायदा उनको चुनाव में मिलेगा। लेकिन अब मांझी के वापसी के बाद भाजपा कांग्रेस दोनों को अपनी रणनीति और समीकरण बदलना पड़ेगा।
भाजपा के पदाधिकारी रहे साथ
सूत्रों के मुताबिक नामांकन वापसी के समय भाजपा के एक जिम्मेदार पदाधिकारी उनके साथ थे। लेकिन जिला मुख्यालय के किसी भी अन्य पदाधिकारी को सूचना नहीं मिली।
हालांकि नामांकन वापसी के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष ने बयान जारी किया है कि भागीरथी मांझी हमारे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी है। पार्टी में उनका स्वागत है। जल्द ही मांझी भाजपा के प्रचार में जुटेंगे।
राजिम विधानसभा से 12 और बिन्द्रानवागढ़ से 7 अभ्यर्थी मान्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों से नाम निर्देशन प्रक्रिया पश्चात जिले से कुल 19 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन विधिमान्य पाया गया है। 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल नाम निर्देशन पत्रों की आज संवीक्षा की गई, जिसमें गरियाबंद जिले के 19 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।
संवीक्षा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक - 54 राजिम से 12 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक - 55 बिन्द्रानवागढ़ से 7 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गए।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक - 54 राजिम के एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक - 55 बिन्द्रानवागढ़ के सामान्य प्रेक्षक पी.सी मीणा की मौजूदगी में राजिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर धनंजय नेताम एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर सुअर्पिता पाठक द्वारा आज नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा की गई । संवीक्षा में विधानसभा क्षेत्र 54- राजिम के अभ्यर्थी - अमितेश शुक्ला इंडियन नेशनल कांग्रेस, तेजराम साहू आम आदमी पार्टी, भुनेश्वर निषाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), रोहित साहू भारतीय जनता पार्टी, हिरेन्द्र कुमार घृतलहरे बहुजन समाज पार्टी, आशिया बेगम गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी, देवकरण साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, रोशन देवांगन लोकतंत्र कांगेस पार्टी, संतोष कुमार साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, अशोक मिश्रा निर्दलीय, गणेश सोनी निर्दलीय व संतू ध्रुव निर्दलीय के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गए हैं।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक - 55 बिन्द्रानवागढ़ से गोवर्धन सिंह मांझी भारतीय जनता पार्टी, जनक ध्रुव इंडियन नेशनल कांग्रेस, भागीरथी मांझी आम आदमी पार्टी, जीवन लाल ध्रुव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, टीकम नागवंशी गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी, युवराज नेताम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एवं उत्तम मरकाम निर्दलीय के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाये गए हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय चुनाव कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर निर्धारित की गई है। मतदान की तिथि 17 नवंबर और मतगणना की तिथि 3 दिसंबर निर्धारित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 नवंबर। नवापारा में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। गोबरा नवापारा पुलिस ना तो चोरों को पकड़ पा रही है और ना ही इन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा पा रही है। नगर में कुछ दिनों पहले बाइक चोरी के साथ ही कुछ दुकानों मे चोरी की घटनाएं हुई है। पुलिस इन घटनाओं की पतासाजी नहीं कर पाई है। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। अभी हाल ही में दो दिन पहले 28 अक्टूबर की रात नवापारा में व्यापारी के घर चोरों ने डाका डाला है। वहां से नगदी सहित लाखों के जेवर की चोरी हुई है। इसकी शिकायत पर पुलिस मौके पर जरूर पहुंची लेकिन मुआयना के बाद सुस्त नजर आ रही है।
नगदी और गहने हुए पार
जानकारी के अनुसार नवापारा सदर रोड स्थित लालाजी बुक डिपो में सोमवार आधी रात को नगद रुपए और सोने जेवरात के गहने किसी ने चोरी कर लिए। पीडि़त आकाश जैन ने गोबरा नवापारा थाना में एफआईआर दर्ज करवाया कि वो पेशे से एक व्यापारी है। उसकी बुक डिपो है। रविवार की रात वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर पर सो गया। अगले दिन सुबह जब वह सो कर उठे तो उन्होंने एक दूसरे कमरे जहां अलमारी रखी हुई थी, उसे खोल कर देखा। तो उनके होश उड़ गए। वहां के नगद रुपए और सोने जेवरात के गहने किसी ने चोरी कर लिए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवार में 10 लोग रहते हैं। जिस कमरे में अलमारी रखा हुआ था। वहां पर कोई मौजूद नहीं था। चोर ने घर के बीच में ओपन एरिया से एंट्री की। फिर अलमारी में रखें 1 लाख रुपये नगद और जेवरात, जिसमें 1 सोने का हार, सोने की अंगुठी, सोने का 2 मंगलसूत्र, 2 चेन, सोने का 9 अंगुठी, सोने का 4 कड़ा, 7 जोड़ी कान का जेवर ,सोने का सिक्का और चांदी के गहने समेत ढाई लाख रुपए के जेवर पार कर दिये। फिलहाल पुलिस मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 नवंबर। अभनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू की ओर से भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू के नामांकन पत्र पर आपत्ति दर्ज कराई गई। हालांकि इस मामले को लेकर रिटर्निंग अधिकारी जगन्नाथ वर्मा ने आपत्ति को खारिज कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार धनेन्द्र साहू के वकील देशांत सिंह ठाकुर द्वारा भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू पर प्रॉपर्टी, पारिवारिक एवं आपराधिक प्रकरण की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए उसका नामांकन रद्द करने की मांग की गई थी।
इन बिन्दुओं पर दर्ज की गई थी आपत्ति
बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू द्वारा नामांकन में शपथ पत्र दिया गया है। उस शपथ में कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू के वकील द्वारा कुल चार बिंदु पर शिकायत में दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि इंद्र कुमार ने अपनी एक बेटी की जानकारी नहीं दी है, जो की उन पर ही आश्रित है। उन्होंने अपनी पारिवारिक संपत्ति का जिक्र नहीं किया है। उन पर 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिसका उल्लेख नहीं किया गया है। एक जमीन उन्होंने अपनी संपत्ति में जोड़ा है, लेकिन ऐसी कोई जमीन अस्तित्व में है ही नहीं।
वहीं इस मामले को लेकर निर्वाचन अधिकारी जगन्नाथ वर्मा ने आपत्ति को खारिज कर दिया है। अधिकारी वर्मा का कहना है कि शपथ पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं किया जा सकता। दोनों पक्षों की बातों को सुना गया और जांच उपरांत पाया कि प्रत्याशी द्वारा नामांकन में दिए गए शपथ पत्र के आधार पर कोई त्रुटि पूर्ण या मिथ्या जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए आपत्ति को खारिज की गई है। अगर कांग्रेस चाहे तो इस विषय को लेकर हाईकोर्ट जा सकती है।
भाजपा को क्लीन चिट
भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने इस मामले को लेकर कहा कि यह केवल परेशान करने को लेकर यह आपत्ति दर्ज की गई है, लेकिन सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा हमें क्लीन चिट दे दी गई है और सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ के अनुमोदन उपरांत विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान केन्द्रों के नाम एवं स्थल परिवर्तन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-54 राजिम एवं 55 - बिन्द्रानवागढ़ अंतर्गत 07 नाम परिवर्तन एवं 03 मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें राजिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन में मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन पथर्री को प्राथमिक शाला भवन पथर्री कटेलपारा, कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भवन फिंगेश्वर भाग ब को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल फिंगेश्वर, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला छुरा को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा, प्राथमिक शाला छुईहा को अतिरिक्त कमरा शासकीय प्राथमिक शाला भवन छुईहा का नाम परिवर्तन किया गया है। इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ेगोबरा को आदिवासी बालक आश्रम शाला बड़ेगोबरा, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन नाऊमुड़ा को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नाऊमुड़ा मैनपुर और मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला खोखमा का नाम परिवर्तन कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धुरवागुड़ी किया गया है।
इसी प्रकार मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन कुहीमाल का स्थल परिवर्तन का प्राथमिक शाला भवन कुहीमाल (नया), प्राथमिक शाला भवन खरीपथरा के बदले शासकीय प्राथमिक शाला पोहेलपारा एवं प्राथमिक शाला दबनई का स्थल परिवर्तन कर शासकीय उच्च. प्रा. विद्यालय दबनई किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र जमा करने के आखिरी दिन सोमवार को जिले से कांग्रेस पार्टी के दोनो प्रत्याशियों अमितेश शुक्ल और जनकराम ध्रुव ने अपना नामांकन जमा किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ साथ दोनों ही प्रत्याशियों ने जिला मुख्यालय में जमकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। गांधी मैदान से कलेक्ट्रेट तक बाजे गाजे के साथ विशाल रैली निकाली। जहां अमितेश शुक्ल ने राजिम और जनकराम ध्रुव ने बिन्द्रानवागढ़ के लिए नामांकन भरा।
नामांकन के पहले दोनों ही प्रत्याशियों ने गांधी मैदान में आमसभा भी की। जिसमें हाल में भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री नंदकुमार साय भी शामिल हुए। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिलाध्यक्ष भावसिंह साहू सहित जिले के दोनों विधानसभा से हजारो की संख्या में कांग्रेसी मौजुद रहे। इसके पहले गरियाबंद पहुॅचने पर राजिम प्रत्याशी अमितेश शुक्ल और बिन्द्रानवागढ़ प्रत्याशी जनकराम ध्रुव का शहर के तिरंगा चौक में गाजे बाजे, पटाखों और पुष्पमाला के साथ कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से स्वागत भी किया। जिसके बाद दोनो आमसभा के लिए बढ़ गए।
भूपेश सरकार ने किसानों के हित में ऐतिहासिक काम किया-अमितेश
इस दौरान गांधी मैदान मे आयोजित विशाल आमसभा में प्रथम पंचायत मंत्री तथा राजिम प्रत्याशी अमितेश शुक्ल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने किसानों की चिंता की उनके हित में ऐतिहासिक काम किया। अब भूमिहीन किसानों को सात हजार से बढ़ाकर 10 हजार रूपए देने, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी और किसानो फिर से कर्जा माफ घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा के लोग तरह तरह से धर्म और जाति के नाम पर बरगलाने की कोशिश करेंंगे। अडानी अंबानी का पैंसा भी लगेगा। लेकिन हमें सतर्क और सावधान रहना है। लोगों ने भूपेश बघेल पर भरोसा जताया है उसे बरकरार रखना है।
15 साल का वनवास अब खत्म होगा - जनक राम ध्रुव
सभा में बिंद्रानवागढ़ प्रत्याशी जनक राम ध्रुव ने कहा कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से अब 15 साल का वनवास 15 साल सुखा खत्म करना है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालो से प्रदेश में भय भ्रष्टाचार का आंतक था। इसे मिटा कर भूपेश बघेल ने पांच साल में किसान, मजदूर, महिला, युवा हर वर्ग के लिए विभिन्न कार्य योजना बनाकर छत्तीसगढ़ को देश के सर्वोच्च शिखर में ले गए। आज छत्तीसगढ़ मॉडल चला रहे है।
हमें भाजपा के 15 साल के भ्रष्ट कार्यकाल और भूपेश बघेल के पांच साल के विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच जाना है। अब बिन्द्रानवागढ़ की तस्वीर बदलनी है। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष भावसिंह साहू ने किया।