गरियाबंद

नवापारा राजिम, 8 जून। श्री सद्गुरु कबीर धनी धर्मदास सेवा आश्रम कबीरधाम राजिम में संत कबीर साहेब जी का 626वाँ प्रागट्य उत्सव दो दिवसीय मनाया जाएगा।
कबीर आश्रम के मेघनाथ साहू ने बताया कि संत सम्राट सद्गुरू कबीर साहेब की असीम कृपा से पूज्य पंथ श्री प्रकाशमुनी नाम साहेब की दया से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीर साहेब जी का 626वाँ प्रागट्य उत्सव दिवस के अवसर पर गुरू महिमा पाठ, ध्वजा रोहण, चौका आरती, संतों का प्रवचन एवं आमंत्रित अतिथियों का उद्बोधन होगा । जिसमें10 जून मंगलवार सायं 4 बजे कलश एवं शोभायात्रा, दीप प्रज्वलन, ध्वाजारोहण, महंत द्वारा सत्संग एवं भजन, वही 11 जुन बुधवार को
प्रात: गुरू महिमा पाठ, ध्वजारोहण, संतों द्वारा प्रवचन,चौका आरती, दोप. 2 बजे आमंत्रित अतिथियों का स्वागत, उद्बोधन एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान समारोह के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, प्रमुख अतिथि चन्दूलाल साहू अध्यक्ष राज्य भंडार गृह निगम, अध्यक्षता रोहित साहू विधायक राजिम विधानसभा,विशिष्ट अतिथि महेश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम,संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक राजिम, पूर्णिमा चन्द्राकर उपाध्यक्ष,नगर पंचायत राजिम एवं समस्त पार्षदगण, इन्द्राणी नेहरू साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर,सतीश यादव उपाध्यक्ष, रेखा जितेन्द्र सोनकर पूर्व अध्यक्ष, इन्द्रजीत महाडिक़ जिला पंचायत सदस्यआदि उपस्थित रहेंगे।
लाला साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति,भागवत साहू अध्यक्ष किसान सेवा समिति राजिम,ठाकुर राम साहू कोषाध्यक्ष, तुलाराम साहू उप कोषाध्यक्ष, प्रहलाद गंधर्व सचिव सहित सभी धर्म प्रेमी उपस्थित रहेगें।