‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में यातायात पुलिस द्वारा कोतवाली परिसर में लर्निंग लाइसेंस शिविर का दो दिवसीय आयोजन किया गया। जिसका बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने लाभ उठाया।
उल्लेखनीय है कि इस शिविर का विगत शुक्रवार से आयोजन आरंभ किया गया। इस शिविर का शनिवार को दूसरा दिन था।
इस संबंध में डीएसपी नसरुल्लाह सिद्दीकी जानकारी में बताया कि शिविर पूर्णतया सफल रहा। इस दौरान 760 वाहन चालकों द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनवाए गए, वहीं दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की गई। चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की समझाइश दी गई।
दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के गीदम थाना अंतर्गत प्रार्थी पवन शर्मा द्वारा गीदम थाने में आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि आरोपी नंदकिशोर मंडावी द्वारा उसके घर में घुसकर उसके परिवार पर बुधवार को हत्या की नीयत से हमले किए गए। हमले में उसकी पत्नी और पुत्री घायल हुए। हमला धारदार हथियार से किया गया था। पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ की गई। थाना प्रभारी विजय पटेल के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी की गई।
दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली द्वारा थाना अंतर्गत सट्टा पट्टी लिखते आरोपी जय किशन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 5500 रुपए नगद, सट्टा-पट्टी और पेन बरामद किए गए।
खदान मजदूर संघ की मांग पर केंद्रीय इस्पात मंत्री ने दिया आश्वासन
बचेली /किरंदुल, 17 जनवरी। किरंदुल एवं बचेली शाखा की खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने बस्तर सांसद महेश कश्यप के नेतृत्व में देश की राजधानी जाकर ‘उद्योग भवन’में केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी से भेंट कर एनएमडीसी कर्मचारियों के लंबित पुनरीक्षित वेतनमान एवं श्रमिक हितों के अन्य मुद्दों पर सविस्तार परिचर्चा की। साथ ही साथ केंद्रीय इस्पात को लिखित मांग पत्र भी सौंपा गया। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री द्वारा खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के पदाधिकारियों के सामने ही अपने मातहत अधिकारियों को इस विषय पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।
सांसद द्वारा खदान मजदूर संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल एवं बचेली की मांगों के बारे में केंद्रीय इस्पात मंत्री के समक्ष सविस्तार परिचर्चा करते हुए मांगों की पूर्ति के लिए तार्किक और विधिसम्मत एवं सारगर्भित तरीके से बातें रखी गई। जिस पर गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री द्वारा मांगों की पूर्ति के लिए पूर्णत: आश्वस्त किया गया।
खदान मजदूर संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी दिल्ली राव, सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, बसंत जांगड़े, दानेश्वर जोशी ने भी अपनी बातें केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री के समक्ष रखी।
वेतन पुनरीक्षण सहित समस्त मांगो का शीघ्र ही निराकरण किये जाने की बात केंद्रीय इस्पात मंत्री द्वारा कही गई। बैलाडीला के किसी भी श्रम संघ द्वारा वेतन समझौता मामले में सीधे केंद्रीय इस्पात मंत्री के समक्ष उपस्थित होकर अपनी बातें रखने का यह प्रथम एवं ऐतिहासिक मामला है।
खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल एवं बचेली के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा एनएमडीसी कर्मचारियों के विगत 3 वर्षों से लंबित वेतन पुनरीक्षण सम्बन्धी मामले के समाधान को लेकर त्वरित कार्रवाई हेतु केंद्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बस्तर सांसद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, विधायक चैतराम अटामी का आभार व्यक्त किया गया।
तथा सहयोग हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, सत्यजीत चौहान, नंदलाल मुड़ामी, किरंदुल एवं बचेली मंडल अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
जेम पोर्टल में पंजीयन कराने व ऑनलाईन व्यापार बढ़ाने पर दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 जनवरी। एनएमडीसी बचेली परियोजना के प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को एससी, एसटी, महिला व अन्य एमएसएमई उद्यमियों के लिए एसवीडीपी यानि विशेष विक्रेता विकास कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। जिसमे बैलाडीला क्षेत्र के लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग के उद्यमियों को व्यापार बढ़ाने व सहयोग के उदेश्य से यह एक दिवसीय शिविर लगाया गया था।
मुख्य अतिथि के तौर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के निदेशक व जिला फेसिसलीएटर अधिकारी राजीव नायर एवं नेशनल एसटीएसई हब ऑफिस के मुख्य प्रबंधक इकबाल अंसारी मौजूद रहे, जिनका परियेाजना के प्रमुख बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए इसके पूरी विस्तृत जानकारी सर्वप्रथम सामाग्री विभाग के प्रमुख सी. श्रीधर रेड्डी द्वारा दी गई। सत्र की शुरूआत निदेशक राजीव नायर द्वारा एमएसएमई के दिशा निर्देश के बारे में बताया। इस दौरान मौजूद दलित इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स छत्तीसगढ़ के चैयरमैन ने अपना अनुभव शेयर किया। जेम पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण बिजनेस फेसिसलिएटर अमित उपाध्याय के द्वारा दिया गया।
दरअसल, बैलाडीला क्षेत्र के लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्यमियों के लिए यह विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम था। इन उद्यमियों को आ रही दिक्कतों एवं सारी प्रक्रियाओं को ऑनलाईन करने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही केन्द्र, राज्य व एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा व्यापार के लिए दिये जाने वाले सहयोग एवं भविष्य में जो सारी चीजे ऑनलाईन तरीके से करने के संबंध में जेम पोर्टल में पंजीयन कराने पर जोर दिया गया गया।
पंजीयन के बाद व्यापार में बढ़ोत्तरी होने की बात कही गई। विभाग के अधिकारी ने बताया कि जेम पोर्टल गर्वनमेंट ई-मार्केट है। कोई भी विक्रेता जो उत्पादन करता है और उपयुक्त एवं प्रमाणित उत्पाद बेचता है वह जेम पर आ सकता है, लेकिन उसका जेम पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है। यह एक ऑनलाईन मार्केट है, जिससे कोई भी इंसान घर बैठ जुड़ सकता है और व्यापार कर सकता है।
इस दौरान परियोजना प्रमुख सहित एमएसएमई के सहायक निदेशक डीएफओ किशोर इरपते, डीआईसी जगदलपुर अजित सुंदर, डीआईसी दंतेवाड़ा पी. तिग्गा, बचेली परियेजना के एमएंडएस विभाग के प्रमुख बीव्हीव्ही सत्यानारायण, सामाग्री विगााध्यक्ष श्रीधर रेड्डी, विजय सैनी, आलोक कुमार झा, केपी बंसोड़, अभिषेक सिंह, एवं प्रिया चैधरी एवं अन्य अधिकारी व उद्यमियों की मौजूदगी रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। दंतेवाड़ा में शंकिनी नदी पर निर्मित पुल मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुका है। इसके फलस्वरुप दुर्घटना की आशंका है।
उल्लेखनीय है कि बचेली से दंतेवाड़ा सडक़ मार्ग के दौरान सातधार के समीप डंकिनी नदी पर बना पुल जर्जर चुका है। इस पुल की रेलिंग दो बिंदुओं में टूट चुकी है इसके फलस्वरुप इस पुल से आवागमन करने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है।
इसी कड़ी में पुल के ऊपर सडक़ का डामरीकृत भाग अनेक स्थान पर उखड़ चुका है। जिससे पुल में अनेक गड्ढे बन चुके हैं। उक्त गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं वाहनों की क्रॉसिंग के दौरान अधिक समस्या उत्पन्न होती है।
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 35 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन 01 - 31 जनवरी तक किया जा रहा है। शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आम नागरिकों को लाभ पहुंचाने हेतु लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन स्थान यातायात कार्यालय, परिसर दंतेवाड़ा में शुक्रवार को प्रात: 10 बजे किया गया है।
इस संबंध में इच्छुक व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सेवा शुल्क 100 रुपये नियत है। साथ ही परिवहन विभाग को ऑनलाइन फीस,टैक्स भुगतान करने हेतु (प्रत्येक एक हजार रुपये या उसके भाग के लिए) 50 रुपये, लर्निंग लाइसेंस हेतु शुल्क 50 रुपये, आवेदन पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज की स्क्रीनिंग, कम्प्रेसिंग एवं अपलोड (प्रति पेज) 5 रुपये, ऑनलाइन आवेदन पूर्ति के संपूर्ण दस्तावेज का प्रिंट आउट शुल्क 5 रुपए, अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति (लर्निंग लाइसेंस) हेतु प्रति वाहन शुल्क एवं निवास संबंधी प्रमाण आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी, पासपोर्ट शासन द्वारा जारी आईडी, 2 फोटो, लोकल पता हेतु किरायानामा, शपथ पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, 10वीं अंकसूची की छायाप्रति अनिवार्य किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी। दंतेवाड़ा में हर घर जल योजना के क्रियान्वयन से नारी शक्ति के श्रम और समय की बचत हो रही है। केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिकों को उनके घरों में शुद्ध पेयजल एवं निस्तार के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर उनके स्वास्थ्य सुरक्षा एवं समय और श्रम की बचत के लिए शुरू की गई ‘‘हर घर जल योजना‘‘ बस्तर संभाग के आकांक्षी जिला दंतेवाड़ा के दूरस्थ ग्रामों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।
यह योजना जिले के दुर्गम एवं दूरस्थ क्षेत्रों में बसे ग्रामीण परिवारों के लिए संजीवनी संज्ञा इसलिए दी जा रही क्योंकि यहां के निवासियों को पेयजल एवं निस्तार हेतु पानी के लिए हैंडपंप, कुआं, तालाब आदि पर निर्भर रहना पड़ता था। इस परिप्रेक्ष्य में जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकासखंड गीदम के ग्राम पंचायत आलनार के ग्रामीणों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है।
इस योजना के शुरू होने से ग्राम पंचायत आलनार के ग्रामीणों को अब पानी के प्रबंधन के लिए आपाधापी से मुक्ति मिली है। अब हर घर आंगन में उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने के साथ उनके श्रम की बचत हो रही है।
इस संबंध में ग्रामीणों का मत है कि बाहर से पेयजल के लिए प्रबंध किए जाने वाले पानी से जल जनित बीमारियों का खतरा भी रहता था। इसके अलावा गांव के महिलाओं और बच्चों पानी लाने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था। कार्य में सबसे ज्यादा परेशानी हमारे घर की महिलाओं को होती थी लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हमारे गांव के सभी घरों में पानी पहुंच जाने से ग्राम वासियों के लिए बहुत बड़ी समस्या का निदान हुआ है।
जिला प्रशासन द्वारा भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को हर ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता से क्रियान्वित किया जा रहा है। इस क्रम जल जीवन मिशन योजना में विगत दिवस ग्राम पंचायत आलनार के सभी घरों के नलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु ‘‘हर घर जल‘‘ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
मंदिर के कपाट बंद, नवंबर में मंडल व्रत पूजा में खुलेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 जनवरी। नगर के अयप्पा मंदिर में चार दिवसीय विशेष पूजा हुई। ग्यारह जनवरी से शुरू होकर मकर संक्राति के पावन दिवस के दिन समापन हुआ। अब मंदिर के कपाट बंद हो गए, जो इस वर्ष नवंबर में खुलेंगे।
भगवान अयप्पा स्वामी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सैकड़ों की भीड़ रही। मंगलवार की सुबह निर्माल्य दर्शन, गणपति होम, अष्ठाभिषेक, उषा पूजा, उसके बाद कलश, पुष्पाभिषेक हुआ। स्वामी का विशेष अभिषेक भी किया गया। हवन पूजा के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस चार दिवसीय पूजा में शामिल हुए भक्तों के लिए प्रत्येक दिन अन्नदान का आयोजन हुआ।
आयप्पा सेवा समिति ने बताया कि अब मंदिर के कपाट बंद हो गये, जो इस वर्ष नवंबर माह में खुलेंगे, जहां से 41 दिवसीय मंडल पूजा की शुरूआत होगी
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा मैट्री स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप के सहयोग से गीदम स्थित जावंगा के यूथ हब में 15 - 20 जनवरी तक एंटरप्राइजिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के नव उद्यमियों को उद्यमिता और प्रशिक्षण के क्षेत्र में कौशल और ज्ञान प्रदान करना है।
ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण सत्र का संचालन नई दिल्ली से आई प्रशिक्षकों की टीम द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षु छात्रों को उद्यम एंटरप्राइज, उद्यमिता विकसित, विशेष उद्यम की पहचान, प्रभावी व्यापार रणनीति, नेतृत्व कौशल, नेटवर्किंग और वित्तीय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषय में प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। इस प्रशिक्षण सत्र का 18 से 35 साल के युवा लाभ उठा सकते हैं। इस संबंध में इच्छुक युवा जावंगा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बीपीओ बिल्डिंग में स्थित यूथ हब में अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की सफलता निरंतर जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना अरनपुर अंतर्गत पुलिस को 5 किलोग्राम वजन की आईईडी बरामद करने में कामयाबी मिली। आईईडी को पुलिस के बम निरोधक दस्ते द्वारा सुरक्षित निष्क्रिय किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अरऩपुर थाना अंतर्गत नक्सलियों की आवाजाही हो रही है। इसके उपरांत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी पवित्र चक्रवर्ती के नेतृत्व में अरनपुर पुलिस थाना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन अभियान में रवाना हुई।
पुलिस की रोड ओपनिंग पार्टी को पोटली एर्रा पारा और नीलावाया तिराहे के समीप संदिग्ध तार नजर आए। जिसे बारीकी पूर्वक निरीक्षण किया गया। जांच में उक्त पदार्थ प्रेशर आईईडी निकला। जिसका वजन करीब 5 किलोग्राम था। उक्त आईईडी को पुलिस के बम निरोधक दस्ते द्वारा सुरक्षित निष्क्रिय किया गया।
इस कार्रवाई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 111 वाहिनी अंतर्गत जी समवाय और अरनपुर थाना बल की टीम शामिल थी।
दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किये गये हैं। जिसके अनुसार जिले में फागुन मेला (मड़ई) 12 मार्च को, गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को तथा गोवर्धन पूजा (दीपावली के दूसरे दिन) 21 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। स्थानीय अवकाश के दिनों में कोषालय, उपकोषालय यथावत खुले रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 जनवरी। बचेली नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मकर संक्रांति पर मंगलवार को पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम नगर के हॉकी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस का ध्वजारोहण कर तत्पश्चात भारतमाता की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आरएसएस कार्यकर्ताओं का पंथसंचलन शुरू हुआ। हॉकी मैदान से आरएसएस कार्यकर्ताओं का दो दल अलग-अलग दिशाओं में निकला।
पहला दल श्रमवीर चैक, हाईटेक कॉलोनी, लेबरहटमेंट पुराना मार्केट, गौरव पथ मुख्य मार्ग होते हुए एनएमडीसी प्रवेश द्वार पहुचे। दूसरा दल हॉकी मैदान से राजीव गांधी चौक, अस्पताल चौक, सुभाष नगर, बंगाली कैंप कैम्प नंबर 2, गौरव पथ मुख्य मार्ग, हनुमान मंदिर बजरंग चौक होते हुए, एनएमडीसी प्रवेश द्वार से घड़ी चौक में दोनों दलों का मिलन और फिर मैदान में वापस पहुंचे। इस दौरान हर चौक चौराहों पर माता-बहनो के द्वारा पुष्प वर्षा करते फूलों के साथ स्वागत किया गया। पथसंचलन के बाद शस्त्र पूजा की गई।
प्रमुख वक्ता पुर्णेन्दु सक्सेना ने बौद्विक में समस्त श्रोताओ को संबोधित करते हुए एकजुट रहकर राष्ट्रहित के कार्य करने को प्रेरित किया। राष्ट्र विरोधी विघटनकारी शक्तियों की चाल में न आकर सनातनियों को एकजुट रहने की बात कही।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना से लेकर संघ समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी को बताया। संस्कारों से सुसज्जित व्यक्ति निर्माण ही संघ का मुख्य कार्य है। मर्यादापुरूषोत्तम श्रीराम के आदर्शों पर चलने की बात कही।
अयप्पा सेवा समिति के सचिव जिजिल बालन, विभाग संचालक जितेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला संचालक संतोष महापात्र, नगर संचालक अशोक निषाद इस पथ संचलन में सहभागी बने। इस पंथ संचलन में बड़़े तो शामिल थे ही छोटे-छोटे बच्चे भी इसका हिस्सा रहे। इस पंथसंचलन में सभी एक सुर और कदमताल के साथ आगे बढ़ते रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल का बुधवार को गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने समूचे परिसर की चाक -चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में नये ओपीडी कक्ष का उन्नयन, सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग, नेत्र परीक्षण वार्ड का निर्माण, जन औषधि केन्द्र का संचालन, रिसेप्शन कक्ष, गायनाकोलॉजिस्ट वार्ड, हर्बल गार्डन का निर्माण जैसे अन्य विभिन्न निर्माण कार्यों को नया रूप दिया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने प्रसूति वार्ड, शिशु वार्ड, ओपीडी कक्ष, निर्माणाधीन नेत्र परीक्षण वार्ड, वीआईपी कक्ष, 6 बिस्तरीय अतिरिक्त वार्ड, नाली निर्माण, का निरीक्षण करने के साथ ही चिकित्सालय में हो रहे सभी निर्माण एवं उन्नयन कार्यों का निरीक्षण कर उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में फिर चाहे वह फिर मरीजों को दी जाने वाली उपचार सुविधा हो, अथवा दवाईयों की उपलब्धता हो अथवा प्रशासनिक प्रबंधन हो, इसमें किसी का समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी प्रकार की ढील अथवा कोताही के लिए जिम्मेदारी तय होगी। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के शौचालय का निरीक्षण किया।
निरन्तर साफ सफाई करने तथा कमजोर दरवाजों और खिड़कियों को भी बदलनें के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों से आपातकालीन दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देशित किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके और सिविल सर्जन डॉ. अभय तोमर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 जनवरी। ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित आदिवासी मेला में ट्राइबल क्वीन इंडिया कॉन्टेस्ट में दंतेवाड़ा के बचेली नगर की नंदा नेताम नाग ने भाग लेते हुए फिट, पापुलर व ऑल इंडिया के तीसरे रनरअप की केटेगरी मेें विजेता घोषित किया गया।
रमादेवी महिला विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से दो प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें एक नंदा थी। नंदा वर्तमान में एनएमडीसी बचेली परियोजना में कार्यरत हंै। उन्होंने यह स्थान प्राप्त कर नगर समेत जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
नंदा ने बताया कि सबसे बड़ी बात वहां यह देखने को मिली कि सुंदरता केवल शरीर के रंग से नहीं आती बल्कि संस्कृति परंपरा और पहनावा भी सुंदरता से भरपूर है। उनकी इस सफलता पर नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते बधाईयां दी।
स्पर्धा में निर्णायक के रूप में सुमिशा मेहर, रोजलिन परिदा, अंबरीना अली व सोनालिशाा महापात्रा ने भाग लिया और डॉ. चिदात्मका द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। जिला खनिज न्यास शासी परिषद, दंतेवाड़ा की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य 15 जनवरी तक प्रारंभ हो जाए। इसके अलावा शासी परिषद की बैठक में 1 सौ 67 करोड़ 18 लाख 50 हजार राशि के निर्माण कार्यों का अनुमोदन किया गया।
इसके अलावा बैठक में कहा गया कि जिला खनिज संस्थान न्यास निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्य जो ऑनलाईन पोर्टल में प्रदर्शित है परन्तु स्थल पर कार्य की वर्तमान स्थिति में अंतर पाया जा रहा है, इस स्थिति में निर्माण एजेंसी एक सप्ताह के भीतर कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी से अवगत कराते हुए ऑनलाइन पोर्टल से प्रगतिरत कार्यों को हटाये जाने का प्रस्ताव देवें।
बैठक में इसके साथ ही जिला खनिज न्यास निधि के तहत वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24, 2024-25 के कार्ययोजना के अनुरूप राशि के बारे में कलेक्टर ने सभी को अवगत कराया। बैठक में जिला खनिज न्यास शासी परिषद के तहत कृषि, पेय जल, नवीन आंगनबाड़ी, स्कूल, सडक़, पुल पुलिया,निर्माण के तहत आबंटन राषि का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप जिला खनिज न्यास निधि के तहत प्रभावित इलाके के लोगों के आर्थिक उत्थान हेतु आजीविका के साधनों के विकास सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। इसके साथ ही आवश्यकता के अनुरूप अधोसंरचना सम्बन्धी कार्यों तथा सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण, युवा गतिविधियों तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने सहित खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं के शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिये राशि का प्रावधान किया गया है।
अब जिला खनिज न्यास निधि का सदुपयोग कर जिले के समग्र विकास करने सकारात्मक पहल किया जाएगा।
बैठक के दौरान जिला खनिज न्यास शासी परिषद के जनप्रतिनिधि सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम और पुलिस अधीक्षक गौरव राय और डीएफओ सागर यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे।
इंटक व एटक ने दी चेतावनी, 14 दिन के भीतर निर्णय नहीं होने पर उग्र आंदोलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 14 जनवरी। एनएमडीसी लौह अयस्क की दोनों परियोजना बचेली एवं किरंदुल में ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन से संबंधित श्रम संगठन मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक तथा संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक द्वारा कर्मचरियों की लंबित वेज रिविजन सहित 4 मांगों को लेकर परियेजना प्रमुख को ज्ञापन सौंपा गया।
सोमवार को दोनों श्रमिक संगठन ने बचेली परियोजना व किंरदुल परियेाजना के प्रमुख को एनएमडीसी प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस सौंपा गया और चेतावनी दी कि 14 दिवस के भीतर इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो मजदूर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। रैली निकालर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते प्रशासनिक भवन पहुंच सौंपा गया।
गौरतलब है कि एक जनवरी 2022 से नियमित कर्मचारियों का वेतन समझौता लंबित है, जिससे बैलाडीला सहित एनएमडीसी के सभी प्रोजेक्टस के कर्मचारियों में खासा रोष है। आलम यह है कि अब मजदूर संगठन वेतन समझौते को लेकर आंदोलन का रास्ता इख्यितार कर रहे हंै।
वेतन समझौते को लेकर इतना विलंब कभी नहीं हुआ- मजदूर यूनियन
मजदूर संगठन इंटक और एटक का कहना है कि अब तक वेतन समझौते को लेकर इतना विलंब कभी नही हुआ द्य वेतन समझौता 01 जनवरी 2022 से लंबित है और प्रबंधन और यूनियनों के मध्य समझौते पर सहमति बनने के उपरांत एनएमडीसी के निदेशक मंडल द्वारा स्वीकृति के बाद पुष्टिकरण के लिये इस्पात मंत्रालय भेजा गया। दुर्भाग्यवश आज तक इस्पात मंत्रालय द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
विगत 15 नवम्बर को हैदराबाद में यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने इस्पात सचिव से मुलाकात कर जल्द से जल्द नया वेतन समझौता लागू करने की माग करते हुए ज्ञापन सौपा था मगर उसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहींहुई है। जिसके कारण मजदूर संगठनों ने अब आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है । यूनियन द्वारा एनएमडीसी में दिनांक 01.04.2024 से लंबित ठेका श्रमिकों के वेतन समझौते पर तत्काल द्विपक्षीय वार्ता प्रारंभ करते हुए जल्द से जल्द नया वेतन समझौता लागू करने, एनएमडीसी में रिक्त पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रारंभ कर भर्ती की अधिसूचना शीघ्र जारी करने तथा यूनियन एवं प्रबंधन के बीच पूर्व में हुए सभी द्विपक्षीय समझौतों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने को भी अपनी मांगों में शामिल किया है।परियोजना में कार्यरत नियमित और ठेका श्रमिकों ने बड़ी संख्या में रैली के माध्यम से नगर भ्रमण करते हुए श्रमिक विरोधी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
प्रबंधन व मंत्रालय कर्मियों के वेज रिविजन के प्रति गंभीर नहीं- एके सिंह
एमएमडब्ल्यूयू किरंदुल के सचिव एवं ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष एके सिंह ने सदस्यों को संबोधित करते हुए अवगत किया कि एनएमडीसी प्रबंधन और स्टील मंत्रालय एनएमडीसी कर्मचारियों के वेज रिवीजन के प्रति गंभीर नहीं दिखाई पड़ रही है। तीन वर्षों से अधिक समय से वेज रिविजन लंबित करके रखा है, ठेका श्रमिको को भी वेज रिविजन लंबित है जिसे मुख्यालय हैदराबाद से ही अनुमोदित किया जा सकता है।
आगे अवगत कराया कि कंपनी में कामगारो की अत्यधिक कमी है, त्वरित भर्ती की जाए। गैर आउट सोर्सिंग पोस्ट में ठेका प्रथा स्वीकार्य नही होगी, बाईपरटाइट बैठक में लिए गए निर्णयो का उल्लंघन बंद किया जाए। आगे कहा कि यदि लड़ाई फेडरेशन के नेतृत्व में लड़ी जाएगी स्टइक नोटिस से 14 दिन के भीतर यदि केाई सकारात्मक निर्णय नही लिया जाता है तो लड़ाई रोड़ पर लडऩे से भी पीछे नहीं हटेंगे।
एटक से संबंध एसकेएमएस के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद ने कहा कि हम उच्च गुणवत्ता वाले लौह अयस्क का उत्खनन कर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है। इसके बावजूद प्रबंधन और सरकार का यह रवैया बेहद चिंताजनक है।
इंटक के सचिव आशीष यादव ने कहा कि लगातार घटते मैनपॉवर के बावजूद मजदूर वर्ग की दिन रात कड़ी की मेहनत के दम पर उत्पादन और मुनाफा बढ़ रहा है। इसके बावजूद सरकार जानबूझ कर वेतन समझौते को लागू करने में देरी कर रही है। केंद्र सरकार एक तरफ इज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करते हुए उद्योगपतियों की सारी फाइलें बिना किसी रुकावट के क्लियर करती है, वहीं जब भी मजदूरों की जायज मांग को पूरा करने की बात आती है तो फाईल को जानबूझ कर लटकाया जाता है। हमारी मांगों पर यदि जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो यूनियन कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
डी देवरायलु, अध्यक्ष एसकेएमएस ने अपने कथन में श्रम संघ सदस्यों को एकजुट रहने और यूनियन तथा फेडरेशन के निर्देशों का पालन करने को कहा।
दंतेवाड़ा, 14 जनवरी। जिला प्रशासन की समय सीमा की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने विगत बैठक से संबंधित आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र का सेचुरेशन अभियान, जिले के 600 आंगनबाड़ी केन्द्रों का सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्नयन, सभी सहकारी बैंक समितियों का खाता जिला सहकारी बैंक में खोलने का कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण, जैविक खाद की दुकाने अलग-अलग ब्लॉक में तत्काल शुरू करवाने, जिले के पिनकोण्डा मुख्य मार्ग से समरथपारा होते हुए बीजापुर मुख्य मार्ग तक बायपास मार्ग लंबाई 6.00 किमी कार्य प्रगति जैसे विभिन्न एजेण्डे की अद्यतन प्रगति की जानकारी चाही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के हालिया बचेली प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं के अमल के संबंध में सभी विभाग त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने जल संसाधन विभाग को जिले के गेट विहीन एनिकट की सूची उपलब्ध कराने को कहा। ताकि आगामी ग्रीष्म ऋतु के परिप्रेक्ष्य में जल स्तर को यथावत रखा जा सकें।
बैठक में इसके अलावा आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की आवश्यक रूपरेखा तैयार कर विभागवार दायित्व सौंपा गया। इसके अन्तर्गत मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन, उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने, कार्यक्रम में पेयजल, चिकित्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभागीय झांकियां, मंच स्थल की साज-सज्जा और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विभागों को दायित्व सौंपे गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली , 14 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर बचेली नगर में चारों ओर रौनक छाई रही। सुबह लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे।
शिवालयों में अलसुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। मंदिर पहुंचकर लोगों ने भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही लोग दान करते हुए भी दिखाई दिये। मंगलवार दिन होने के कारण हनुमान जी के मंदिर में भी भक्तों की अच्छी खासी भीड़ रही।
वहीं पतंगबाजी को लेकर बच्चों सहित युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। घरों की छतों पर बच्चों व युवाओं की टोली पतंग उड़ाते हुए दिखे। किसी ने गौवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाया तो किसी ने गरीबों को खाना खिलाया तो किसी ने गर्म कपड़े भेंट किए।
इस दौरान घरों में विभिन्न पकवान बनाए। संक्रांति के अवसर पर तिल के लड्डू बनाए गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को दंतेवाड़ा की लौह नगरी बचेली पहुंचे। हॉकी मैदान में आयोजित कार्यक्रम मेंं उन्होंने जिला के 160 करोड़ रूपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने अंतिम व्यक्ति तक विकास के लक्ष्य को पूर्ण करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस दौरान सीएम ने किंरदुल में 44 करोड़ रूपये की लागत इंटेकवेल जल परियोजना का भूमिपूजन किया। जिससे किंरदुल नगरवासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसके अलावा बारसूर में पेजयल परियोजना का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम लोगों को छेरछेरा पुन्नी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि माई दंतेश्वरी की धरा पर भूमिपूजन एवं लोकार्पण सहित अन्य विकास कार्यो की घोषणा करना उनका सौभाग्य है।
उन्होंने प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापना कार्य, झिरका, कुम्हाररास, गुड़से, घोटपाल, पालनार, सोलर पॉवर प्लांट स्थापना एवं सोलर ड्यूल पंप संयंत्र कार्य सहित अन्य कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से जिले का स्वरूप बदलेगा। और विकास की यह प्रतिबद्धता जारी रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि विगत एक वर्ष में शासन द्वारा जो वादे किए गए थे उन्हें सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। फिर चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर महतारी वदन योजना या फिर नियद नेल्लानार योजना का क्रियान्वयन हो, सुरक्षा के क्षेत्र में हमें माओवादी विरोधी अभियान में कामयाबी मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने 2026 तक माओवाद को खत्म करने का केन्द्र और राज्य सरकार के संकल्प को भी दोहराया है। इसके अलावा नियद नेल्लानार योजना के संबंध में कहा कि इसके अन्तर्गत 100 से अधिक गांवों में बुनियादी सुविधाएं जैसे सडक़, बिजली, पेयजल, स्कूल, अस्पताल, राशन दुकानों को विकसित किया जा रहा है ताकि अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामों के अधोसंरचनाओं को मजबूती दी जा सकें।
जिले के संदर्भ में उन्होंने कहा कि दन्तेवाड़ा जिला खनिज सम्पदा और जैविक कृषि में अग्रणी जिला है। अत: क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य शासन प्रतिबद्ध है। शीघ्र ही जिले में वन्य प्राणी के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से जू पार्क (चिडिय़ाघर ) का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा जैविक कृषि को महत्व देने के लिए सभी लेम्पस और राशन दुकानों में जैविक खाद उपलब्ध किए जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 जनवरी। सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विशाल आम सभा के दौरान विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी की विशेष मांग पर दंतेवाड़ा में जू पार्क बनाए जाने की घोषणा की। जिससे दंतेवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। प्रदेश के मुखिया ने कहा कि दंतेवाड़ा को जिला प्रशासन द्वारा समूचे देश में जैविक जिले के रूप में नई पहचान दी जा रही है।
इसके फलस्वरुप गुणवत्ता पूर्ण कृषि का लाभ किसानों को मिलेगा। प्रशासन द्वारा प्रत्येक लैम्प्स में जैविक खाद की उपलब्धता कराई जाएगी। जिससे किसानों को किसी प्रकार की सामग्री की कमी ना हो और बेहतर उत्पादन मिल सके।
सीएम ने दी विभिन्न सामग्रियां
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा के बचेली नगर में सोमवार को हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियां दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से आत्मीय संवाद भी किया।
इसके अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा उन्नत किस्म के सब्जी बीज वितरण, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य डेयरी उद्यमिता योजना के तहत चेक तथा मत्स्य बॉक्स एवं आईस बॉक्स वितरण, शिक्षा विभाग द्वारा मौसमी व्यवसाय हेतु डेमो चेक, कृषि विभाग द्वारा ’’पावर ट्रिलर, पावर विडर यंत्र, आदिवासी विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र, लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा अपने दो हितग्राहियों को क्रमश: बोलेरो वाहन एवं सिलाई मशीन मुख्यमंत्री के हाथों प्रदाय किया गया। इस अवसर पर डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय और डीएफओ सागर जाधव प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा खाद्यान्न के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पीडीएस चावल के परिवहन पर पर शनिवार को कार्रवाई की गई।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्रदान की जाने वाले किए जाने वाले चावल का अवैध परिवहन किया जा रहा है। थाना प्रभारी गीदम विजय पटेल द्वारा मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया। इसके साथ ही मुखबिर नियुक्त किए गए। पुलिस की जांच के दौरान टाटा - 407 वाहन ओडी 10 - 4858 की जांच की गई। जांच के दौरान उक्त 407 से 130 बोरे चावल बरामद किए गए।
वाहन चालक छबिलाल सेठिया ने पूछताछ में बताया कि यह वाहन बीजापुर के नैमेड़ से जगदलपुर जा रहा है। वहीं वाहन मालिक राजू जुमड़े निवासी बीजापुर से दस्तावेज की मांग की गई । वाहन स्वामी द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
खाद्य विभाग ने लिए नमूने
कार्यवाही की सूचना खाद्य विभाग को दी गई। खाद्य विभाग की टीम द्वारा चावल के नमूने एकत्र किए गए। इसके उपरांत जांच हेतु भेजा गया।
आरंभिक जांच में उक्त चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरण हेतु प्रदाय किया जाना प्रतीत हो रहा है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत अंतिम कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा खाद्यान्न के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पीडीएस चावल के परिवहन पर पर शनिवार को कार्रवाई की गई।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्रदान की जाने वाले किए जाने वाले चावल का अवैध परिवहन किया जा रहा है। थाना प्रभारी गीदम विजय पटेल द्वारा मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया। इसके साथ ही मुखबिर नियुक्त किए गए। पुलिस की जांच के दौरान टाटा - 407 वाहन ओडी 10 - 4858 की जांच की गई।
जांच के दौरान उक्त 407 से 130 बोरे चावल बरामद किए गए। वाहन चालक छबिलाल सेठिया ने पूछताछ में बताया कि यह वाहन बीजापुर के नैमेड़ से जगदलपुर जा रहा है। वहीं वाहन मालिक राजू जुमड़े निवासी बीजापुर से दस्तावेज की मांग की गई । वाहन स्वामी द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
खाद्य विभाग ने लिए नमूने
कार्यवाही की सूचना खाद्य विभाग को दी गई। खाद्य विभाग की टीम द्वारा चावल के नमूने एकत्र किए गए। इसके उपरांत जांच हेतु भेजा गया।
आरंभिक जांच में उक्त चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरण हेतु प्रदाय किया जाना प्रतीत हो रहा है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत अंतिम कार्रवाई की जाएगी।
बेतरतीब खड़ी वाहनों से हो रही परेशानी से मिलेगी मुक्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 जनवरी। बचेली नगर में कई वर्षों से बेतरतीब खड़ी मालवाहक व दस चक्का वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए टांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा। जिसके लिए राज्य शासन, जिला प्रशासन के द्वारा निकाय के बीटीओए ट्क पार्किग व अन्य सुविधाओं के साथ बनाया जायेगा, जिसमें वाहन चालकों हेतु शेड, केंटीन, शौचालय, तार फेंसिंग, बोरवेल, पुलिया एवं स्ट्रीट लाइट हेतु 90.00 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। यह कार्य नगर पालिका के द्वारा किया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य की स्वीकृति जिला खनिज न्यास निधि से 90.00 लाख रूपये की हुई है जिसमे लगभग 500 वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए नगर पालिका द्वारा ई-टेंडर प्रकाशित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 21.12.2025 है नगर के समस्त नागरिकों की माँग को शासन द्वारा पूरा करते हुए स्वीकृति प्रदाय किया गया है।
विदित हो कि बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन बीटीओए की करीब सैकड़ो ट्को के माध्यम से एनएमडीसी की लौह अयस्क का परिवहन किया जाता है। इन वाहनो को नगर के मुख्य मार्ग गौरव पथ व स्कूल, अस्पताल क्षेत्र में जहॉ तहॉ रखा जा रहा है। जिससे आम जनता को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। कई बार प्रशासन व सरकार से इस समस्या से निजाद दिलाने की मंाग की गई थी, जनता की मंाग केा देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने की स्वीकृति दी है। इसके बनने के बाद ट्रक मालिक, चालक सहित नगरवासियों को भी परेशानी नहीं होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 जनवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को दंतेवाड़ा के बचेली नगर के प्रवास पर रहेंगे। हॉकी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।
पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके पहली बार नगर आगमन को लेकर उत्साहित है एवं स्वागत की तैयारियां की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार 11 बजे मैदान में दंतेवाड़ा जिला के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। प्रदेश के मुखिया दंतेवाड़ा को 1 सौ 60 करोड़ 73 लाख 21 हजार रूपये से अधिक लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण की सौगात देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री केदार कश्यप करेंगे। साथ ही बस्तर लोकसभा के संासद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा विधानसभा के विधायक चैतराम अटामी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान पर हेलीपैड बनाया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं व महिला स्वसहायता समूह के द्वारा स्वागत रंगोली बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।