दन्तेवाड़ा

युक्तियुक्तकरण: दंतेवाड़ा में एक भी विद्यालय बंद नहीं - कलेक्टर
07-Jun-2025 9:41 PM
युक्तियुक्तकरण: दंतेवाड़ा में एक भी विद्यालय बंद नहीं - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 7 जून। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने संयुक्त जिला कार्यालय के भू-तल सभाकक्ष में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के युक्तियुक्तकरण के संबंध में मीडिया को विस्तृत जानकारी शनिवार को दी। इस दौरान युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार को रेखांकित किया गया।

श्री दुदावत ने कहा कि शालाओं के युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के गुणवत्ता स्तर में सुधार करना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु विद्यालयों के समायोजन और शिक्षकों की समुचित व्यवस्था की रही है।

 उन्होंने खुलासा किया कि जिले के स्थिति को ध्यान में रखते हुए किसी भी शाला का संचालन बंद नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिन शालाओं में दर्ज संख्या शून्य पायी गई, वे भी पूर्ववत संचालित रहेगी।

कलेक्टर ने अवगत कराया कि एक ही परिसर में स्थापित प्राथमिक और माध्यमिक शालायें वरिष्ठ शिक्षक द्वारा संचालित होंगी। युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में विद्यार्थी प्राथमिक स्तर से माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई एक शाला से कर सकेंगे और उन्हें आगे की अध्ययन हेतु अलग-अलग शालाओं में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इसके अलावा एक ही परिसर के विद्यालयों में प्रशासनिक कसावट आयेगी।

मिलेंगे विशेषज्ञ शिक्षक

युक्तियुक्तकरण के उपरांत विशेषज्ञ शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ेगी और छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु उपचारात्मक शिक्षा हेतु विशेषज्ञ शिक्षक मिलेंगे। और शिक्षा के स्तर में एकरूपता को बढ़ावा मिलेगा।

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में युक्तियुक्तकरण

प्राथमिक स्तर पर 127 शिक्षक एवं प्रधान पाठकों की काउंसलिंग की गई एवं 04 अनुपस्थित शिक्षकों को लॉटरी के माध्यम से विद्यालय प्रदान किया गया। इस प्रकार माध्यमिक स्तर में युक्तियुक्तकरण के तहत  39 शिक्षकों सह प्रधान पाठकों की काउंसलिंग की गई एवं 02 अनुपस्थित शिक्षकों को लॉटरी के माध्यम से विद्यालय प्रदाय किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, जिला शिक्षा अधिकारी एस.के.अम्बष्ट, उपसंचालक जनसंपर्क रंजीत पुजारी और मीडियाकर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट