दन्तेवाड़ा

बोधघाट परियोजना : किसानों के जीवन में होगा क्रांतिकारी बदलाव
12-Jun-2025 9:55 PM
बोधघाट परियोजना : किसानों के जीवन में होगा क्रांतिकारी बदलाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 12 जून। बस्तर संभाग अंतर्गत सैकड़ों गांव के किसानों को बोधघाट परियोजना से चौतरफा लाभ मिलेगा।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बोधघाट सिंचाई परियोजना को पुन: प्रारंभ करने की घोषणा की गई है है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यह बहुप्रतीक्षित परियोजना अब विकास की नई धारा प्रवाहित करेगी। जिससे दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों के ग्रामीण अंचलों में स्थायी सिंचाई एवं ऊर्जा उत्पादन की मजबूत आधारशिला रखी जाएगी।

269 गांवों को मिलेगी सिंचाई सुविधा

करीब 49,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना से 3,78,475 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा सुनिश्चित की जाएगी, जिससे तीनों जिलों के 269 गांव सीधे लाभान्वित होंगे। यह परियोजना बस्तर अंचल के कृषि क्षेत्र को नई ऊर्जा देगी तथा क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा को मजबूत करेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत गोदावरी और इंद्रावती नदी के जल संसाधनों का समुचित दोहन करते हुए नहर नेटवर्क, जलाशय और पंप हाउस का निर्माण होगा, जिससे किसानों को रबी और खरीफ दोनों सीजन में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

ऊर्जा उत्पादन और रोजगार के नए द्वार

बोधघाट परियोजना से सिंचाई के साथ-साथ विद्युत उत्पादन की भी सुविधा विकसित की जाएगी। इंद्रावती-महानदी इंटरलिंक परियोजना के अंतर्गत करीब 125 मेगावाट बिजली उत्पादन और 4800 टन मछली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो क्षेत्र में अतिरिक्त रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा।

करेंगे हर संभव सहयोग - कलेक्टर

दंतेवाड़ा जिले के 100 से अधिक गांव इस परियोजना से सीधे लाभान्वित होंगे। यह परियोजना न केवल किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी, बल्कि आदिवासी समुदाय के आर्थिक और सामाजिक उत्थान का भी आधार बनेगी। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बस्तर के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने परियोजना के क्रियान्वयन में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराई। जिस जिल जिले के किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके।


अन्य पोस्ट