दन्तेवाड़ा

स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने, परीक्षा केन्द्र दंतेवाड़ा में और ओएमआर आधारित परीक्षा प्रणाली लागू करने की माँग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 11 जून। जिले की संयुक्त पंचायत दंतेवाड़ा ने एनएमडीसी भर्ती प्रक्रिया में कई खामियां एवं स्थानीय युवाओं के साथ अन्यायपूर्ण स्थिति उत्पन्न होने के कारण नाराजगी जताई है। इस सिलसिले में पंचायत प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर 15 दिनों के भीतर नई पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। साथ ही इसकी प्रतिलिप एनएमडीसी के सीएमडी, बड़े बचेली के अनुविभागीय अधिकारी, बचेली एवं किरंदुल दोनों परियोजना के प्रमुख को भी दी गई।
पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि एनएमडीसी में एल-1 एवं एल-2 पदों की भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं प्राथमिकता दी जाये, साथ ही स्थानीय युवाओं के भविष्य, न्याय एवं पारदर्शिता को ध्यान में रखा जाये। हाल ही में निकली भर्ती में कुछ खामियां हैं, जैसे किसी एक पद के लिए एवं एक ही परियोजना में आवेदन करना है, साथ ही एल 2 के लिए कम्प्यूटर बेस परीक्षा का होना। ऐसे में दिख रहा है कि स्थानीयों को दरकिनार कर बाहरी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे जिले के बेरोजगार युवाओं में आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञापन में की गई प्रमुख माँगें है-
1. स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकत व वर्तमान भर्ती प्रक्रिया निरस्त करें- वर्तमान प्रक्रिया को निरस्त कर नए नियमो के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू करे साथ ही एल-1 एवं एल-2 पदों पर केवल स्थानीय (जिला स्तर) के युवाओं को अवसर दिया जाए। 2.परीक्षा केंद्र केवल दंतेवाड़ा में हो-दंतेवाड़ा जिला में ही परीक्षा केन्द्र निर्धारित की जाये, जिससे दूर दराज के ग्रामीण अभ्यर्थियो को कठिनाई न हो। इसके अलावा प्रश्नपत्र स्थानीय क्षेत्रीय ज्ञान एवं भाषाई पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाये। 3. ओएमआर शीट के माध्यम से हो परीक्षा- कंप्यूटर आधारित परीक्षा की जगह ओएमआर आधारित परीक्षा हो, क्योंकि अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के पास कंप्यूटर की सुविधा नहीं है। विदित हो कि एल 1 को छोडक़र बाकि सभी के लिए सीबीटी परीक्षा होना है। कम्प्यूटर की पर्याप्त सुविधा नहीं होने से अभ्यर्थी कम्प्यूटर संचालन में इतने दक्ष नहीं है कि क्षेत्र के युवा अन्य क्षेत्रों के परीक्षार्थियों से प्रतिस्पर्धा कर सके। 4. पूर्व कर्मियों की पुनर्नियुक्ति पर रोक लगाएं- एनएमडीसी द्वारा हाल ही में अपने परियोजनाओं में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुनर्नियुक्त करने की तैयारी कर रही है। जिसका विरोध करते हुए इसे रोक लगाने की मंाग है ताकि नवयुवाओं को अवसर मिल सके।
संयुक्त पंचायत ने कहा है कि यदि निर्धारित बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती, तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी एनएमडीसी प्रबंधन की होगी।