दन्तेवाड़ा

किरंदुल नपाध्यक्ष ने एनएमडीसी से की मांग, युवाओं के लिए कोचिंग भवन उपलब्ध कराने पत्र सौंपा
10-Jun-2025 10:44 PM
  किरंदुल नपाध्यक्ष ने एनएमडीसी से की मांग, युवाओं के लिए कोचिंग भवन उपलब्ध कराने पत्र सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरंदुल, 10 जून। किरंदुल नगर पालिका की अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह ने  एनएमडीसी किरंदुल कॉम्प्लेक्स के महाप्रबंधक (सीजीएम) संजीव साही को एक औपचारिक पत्र सौंपकर एल 01 और एल 02 अभ्यर्थियों के कोचिंग हेतु प्रशिक्षण भवन उपलब्ध कराने की मांग की है।

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि भूषण महापात्र, पार्षदके. साजी, राजकुमार सोनी, यशोदा चुन्नम एवं लक्ष्मी ठाकुर भी उपस्थित रहे।

पत्र के माध्यम से परिषद ने  एनएमडीसी से अनुरोध किया कि क्षेत्र के युवाओं के कौशल विकास और भविष्य निर्माण के लिए एक उपयुक्त प्रशिक्षण केंद्र या भवन की व्यवस्था की जाए। अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र ने कहा कि च्च्इस प्रकार की सुविधा युवाओं को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करेगी और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में मदद करेगी। यह पहल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी।

ज्ञात हो कि  एनएमडीसी द्वारा समय-समय पर क्षेत्रीय विकास और सामाजिक दायित्वों के तहत कई जनकल्याणकारी कार्य किए जाते रहे हैं। इसीलिए परिषद को उम्मीद है कि  एनएमडीसी इस अनुरोध को गंभीरता से लेकर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेगा।

 बैठक के दौरान एक अन्य महत्वपूर्ण चर्चा में अध्यक्ष श्रीमती शैलेन्द्र एवं उपाध्यक्ष श्री सिद्दीकी ने घड़ी चौक से लेकर  सीआईएसएफ चेक पोस्ट तक स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का प्रस्ताव भी रखा। इस प्रस्ताव को सीजीएम श्री साही ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान में लिया।

सभी चर्चाएं सकारात्मक वातावरण में हुईं और पूर्णत: सहमति आधारित रहीं। यह पहल किरंदुल नगर में शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम के रूप में देखी जा रही है।


अन्य पोस्ट