दन्तेवाड़ा

हत्या का आरोपी गिरफ्तार
12-Jun-2025 10:00 PM
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा,12 जून। दंतेवाड़ा में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के फऱसपाल थाना अंतर्गत ग्राम बिंजाम निवासी जगदीश राणा ने फरसपाल थाने में लिखित आवेदन दिया। जिसमें कहा गया था कि उसके बड़े भाई लेखन राणा की आपसी विवाद में हत्या कर दी गई। गांव के ही प्रताप नाग द्वारा धारदार हथियार से हत्या की गई।

थाना प्रभारी चंद्रशेखर श्रीवास द्वारा मामले की प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की गई। इसकी उपरांत जांच दल गठित किया गया। आरोपी प्रताप नाग की तलाशी की गई। आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई। जिसमें उसनें अपना अपराध स्वीकार किया। उसने हत्या की वजह जमीन बंटवारे में गड़बड़ी होना बताया।

पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया, इसके उपरांत न्यालय में प्रस्तुत किया गया। इस सफलता में थाना अंतर्गत जवानों की सराहनीय भूमिका थी।


अन्य पोस्ट