दन्तेवाड़ा

कलेक्टर से भी मिला सकारात्मक आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 जून। नगर के युवाओं ने एनएमडीसी भर्ती की तैयारी के लिए कोचिंग कराये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में युवाओं ने बचेली नगर में भी कोचिंग सेंटर की आवश्यकता बताई, जिससे उन्हें अपने ही नगर में उचित मार्गदर्शन और तैयारी का अवसर मिल सके।
पालिकाध्यक्ष ने इस संबंध में कलेक्टर से भी दूरभाष पर चर्चा की। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही बचेली नगरीय क्षेत्र में कोचिंग सेंटर की व्यवस्था की जाएगी, जिससे एनएमडीसी में होने वाली भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर नगर के अनेक युवा उपस्थित रहे और बेरोजगार युवाओं ने कहा कि बचेली नगरीय क्षेत्र में एनएमडीसी भर्ती हेतु कोचिंग सेंटर की व्यवस्था किए जाने से स्थानीय युवाओं को अपने क्षेत्र में ही गुणवत्तापूर्ण तैयारी का अवसर मिल सकेगा।
गौरतलब है कि पिछले दो बार एनएमडीसी में जब भी भर्ती निकली है, स्थानीय स्तर पर कोचिंग कराया जाता रहा है।