दन्तेवाड़ा

स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 जून। एनएमडीसी बैलाडीला लौह अयस्क खान बचेली कॉम्प्लेक्स में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 को हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष का थीम था — ‘प्लास्टिक प्रदूषण को वैश्विक स्तर पर समाप्त करना’। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें वृक्षारोपण, निबंध लेखन, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रारंभ किये गये एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग के सहयोग से बचेली में स्थापित मातृ वन में सम्पन्न हुआ। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को सर्वप्रथम बी. वेकटश्वर्लु अधिशासी निदेशक द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
उसके उपरांत उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक पी. रामययन, खनन महाप्रबंधक टी शिवाकुमार, यांत्रिकी महाप्रबंधक जी घोराई, खनन महाप्रबंधक श्रीधर कोडाली, कार्मिक महाप्रबंधक महेश नायर, एमएमडब्ल्यू, एसकेएमएस के अध्यक्ष, सचिव विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने वृक्ष रोपित किये। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़.चढक़र भाग लिया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारीगण एवं जवानों ने भी अपने परिसर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया। इसी प्रकार एनएमडीसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शाम को दीप प्रज्वलन के साथ सांध्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अधिशासी निदेशक ने उपस्थित जनसमूह को ‘मेरी लाइफ - मेरा पर्यावरण’ की शपथ दिलाई।
खान प्रबंधक ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।एसकेएमएस अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद और एमएमडब्ल्यू अध्यक्ष चंद्रमंडावी ने प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने की अपील की। उत्पादन महाप्रबंधक पी. रामययन ने बचेली कॉम्प्लेक्स में प्रदूषण नियंत्रण व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
अध्यक्षीय उद्बोधन में अधिशासी निदेशक ने कहा -हमें प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए संकल्प लेना होगा। यह सिर्फ एक दिन का प्रयास नहीं, बल्कि रोज़ की आदत बननी चाहिए।
उन्होंने आमजन को जागरूक करने हेतु और अधिक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। तत्पश्चात नारा लेखन, निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर श्री अरविंद कुलदीप, उपमहाप्रबंधक (खनन) एवं प्रशिक्षण-सुरक्षा-पर्यावरण विभाग प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।