अब तक 11 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। बजरंगपुर नवागांव हत्या का फरार एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त बैसबाल डंडा व मोटर साइकिल को जब्त किया। मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 7 सितंबर को पृथ्वी भट्ट अपने दोस्तों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर एक राय होकर उसके घर के अंदर घुस गए और मां-बहन की अश्लील गाली-गुप्तार करते मर्डर करने की बात बोलकर जान से मारने की धमकी देने लगे, तब घर वाले एवं आसपास के लोगों बीच-बचाव करने पर पड़ोसी राकेश ढीमर व प्रार्थी के पिता को पृथ्वी भट्ट, अभय मिश्रा, जीत साहू एवं अन्य साथियों ने अपने हाथ में रखे धारदार चाकू, बेसबॉल के डंडा से प्राणघातक हमला किया। जिसमें राकेश ढीमर की मृत्यु हो गई और किशन राजपूत की उपचार के दौरान मृत्यु हो गया।
आशीष ठाकुर के सिर में चोट लगा है कि रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 333, 189(4) 191 (2), 191(3), 103 (1), 109 (1) बीएनएसए 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर मामले में आरोपी पृथ्वी भट्ट, विमल कुमार यादव, शेख खान उर्फ सोनू, मोहम्मद अहमद, जीतु उर्फ जीत साहू, तौसिफ रजा, शेख रजा उर्फ रजक, रितिक भट्ट, एवं दो विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया गया था। अन्य आरोपी फरार थे।
आरोपियों की पतासाजी के लिए एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में चौकी चिखली पुलिस एवं सायबर सेल की टीम गठित कर फरार सह-आरोपियों की पतासाजी हेतु लगातार दबिश दिया जा रहा था, जो कि 14 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर प्रकरण के सह-आरोपी शेख रेहान 19 साल निवासी गौरीनगर को दुर्ग से पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी शेख रेहान द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त बैसबाल लकड़ी का डंडा, मोटर साइकिल, मोबाइल बरामद कराया। आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। प्रकरण के अन्य फरार सह आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।