युगांतर में स्किल फेस्ट नव सृजन का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में सुबह 10 बजे से स्किल फेस्ट नव सृजन का भव्य आयोजन डॉ. एनी थामस एचओडी आईटी भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग तथा उपेन्द्र प्रसाद रिसर्च स्कॉलर आईटी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर, विजिटिंग फैकल्टी केके मोदी युनिवर्सिटी दुर्ग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. एनी थामस ने कहा कि स्कूल लाइफ की खुशी आत्म विश्वास, दृढ़-निश्चय, कठिन परिश्रम से दुगुनी होती है, इसलिए विद्यार्थियों को अपने सभी कार्यों को आत्म-विश्वास, दृढ़-निश्चय, कठिन परिश्रम से पूरा करना चाहिए। विद्यार्थी इनसे कॅरियर के क्षेत्र में मनवांछित सफलता अर्जित कर सकते हैं।
उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि युगांतर का स्किल फेस्ट नव सृजन कठिन परिश्रम और कल्पनाशीलता के आधार पर उच्च मुकाम तक पहुंचा है। स्किल फेस्ट नव सृजन की शुरूआत माता सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। इस दौरान अपने स्वागत भाषण में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष कंचन सोहल ने कहा कि स्किल फेस्ट विद्यार्थियों की ज्ञान की यात्रा को प्रगति पथ ले जाने पर सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने सभी विषयों के निर्णायकों और दोनों मुख्य अतिथि इस बृहद आयोजन में सम्मिलित होने पर हर्ष प्रकट किया। उद्बोधन के बाद गणमान्य अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी सहित अंग्रेजी, हिन्दी-संस्कृत, आर्ट, सामाजिक विज्ञान, मैथ्सए आईटी, स्पोट्र्स व कामर्स सहित सभी विषयों की प्रदर्शनी का रिबन काटकर विधिवत शुरूआत की। इस आयोजन में सभी वर्ग के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस आयोजन के मुख्य आकर्षण वायरलेस सर्विंग रोबोट, स्पेस टाइम रिलेशन और टाइम ट्रेवल की संभावना, राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु चयनित मॉडल गोल्डन एस्थेटिका, क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी रायपुर में सराहनीय मॉडल बायो-मैकेनिकल स्मार्ट फुटवियर, आई डोनेट ब्लड, ऑटोमैटिक बीएमआई केलक्यूलेटर, केदारनाथ रोप-वे, प्लाज्मा गन सहित अत्याधुनिक तकनीकी को प्रदर्शित करते कई मॉडल्स रहे।
इस आयोजन में प्री प्राइमरी और प्राइमरी विभाग के बच्चों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। हिंदी-संस्कृत की प्रदर्शनी में व्याकरण के ज्ञान के साथ राम शलाका प्रश्नावली, वैदिक इतिहास का प्रभावी प्रदर्शन हुआ। इसी तरह अंग्रेजी की प्रदर्शनी में व्याकरण के ज्ञान के साथ रीडिंग हैबिट को विकसित करने के गुर बताए गए।