‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 अप्रैल। नगर पंचायत भखारा भठेली में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने इसके फायदे गिनवाते हुए प्रस्ताव का समर्थन किया।
नपं अध्यक्ष ज्योति जैन ने स्वागत उद्बोधन के माध्यम से इस विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि मोदी सरकार ने एक राष्ट्र एक चुनाव की पेशकश की है। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक ही साथ कराने से मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही दिन सरकार के दोनों स्तरों के लिए अपने मत डाल सकेंगे। इससे चुनावों के लिए किए जाने वाले प्रबंध से जुड़ी चुनौतियों का समाधान और इसमें लगने वाले खर्च को कम करने के अलावा लगातार चुनावों के कारण कामकाज में होने वाले व्यवधानों से छुटकारा मिल सकता है। विधायक प्रतिनिधि हरख जैन ने कहा कि भारत में शासन को सुव्यवस्थित करने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को उसके अनुकूल बनाने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा एक महत्वपूर्ण सुधार होगा। जिसके लिए गहन विचार-विमर्श और आम सहमति की आवश्यकता है। हेमनारायण साहू, हनुमान प्रसाद, बीरेंद्र साहू, गिरीराज सोन, भुवन निर्मलकर, मोहन हरदेल,समीर गौर, मोहन गोस्वामी, सुशीला निर्मलकर, जितेंद्र साहू आदि ने इस विषय पर विचार विमर्श करते हुए बताया कि एक साथ चुनाव कराने से शासन में निरंतरता को बढ़ावा, नीतिगत निर्णय लेने में देर नहीं होगी, क्षेत्रीय दलों की प्रासंगिकता बनी रहेगी,राजनीतिक अवसरों में वृद्धि, शासन पर वित्तीय बोझ में कमी जैसे लाभ होंगे।
इस अवसर पर झम्मन साहू, युगेश धीवर, सुरेंद्र बेडगे,ईश्वर साहू, हितेंद्र साहू, भूपेश्वरी चंदेल, छबिलाल निर्मलकर, परदेशी कंवर, खेमलता साहू, अविनाश गौर, भानु गायकवाड, मेघनाथ साहू, कुलदीप, देवेंद्र,चांदनी साहू, गौतमी पटेल, सीएमओ सन्तोष विश्वकर्मा इंजीनियर एसके गुप्ता, चैनसिंह मेजर, डॉ. रमेश यदु आदि उपस्थित थे।