धमतरी

जनपद अध्यक्ष ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन
23-Jul-2025 6:14 PM
जनपद अध्यक्ष ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 23 जुलाई। विधायक अजय चन्द्राकर के निधि से ग्राम  देवरी में साढ़े 6 लाख लाख रुपये से बनने वाले यादव समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति पूजा सिन्हा, जनपद सभापति सिंधु बैस शामिल हुईं।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में मंगलवार को आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के वंशज यादव समाज शिक्षा हासिल कर समाज मे अपना स्थान बना रहा है। सामाजिक विकास में केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं सहायक सिद्ध हो रही है। इनका लाभ लेने के लिए सभी को जागरूक हो छोटी बड़ी योजनाओं के सहारे खुद को  आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से सशक्त बनना होगा।

जनपद सभापति श्रीमती बैस ने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उनके भवनों से नहीं बल्कि उनके संस्कृति व समाज में किये जा रहे नवाचार से होता है। इसलिए यादव समाज भी सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर अपने बच्चों को पढालिखा कर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का काम करें। जिला पंचायत सभापति श्रीमती सिन्हा ने बताया कि कुरुद विधानसभा में मोदी की गारंटी, विष्णु का सुशासन व अजय का विकास रथ गतिमान है। जिसके चलते हर गांव में मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो रही है। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण यादव समाज के अध्यक्ष रमेश यादव ने किया। आभार प्रदर्शन ग्राम विकास समिति अध्यक्ष थानेश्वर बैस ने किया।

इस अवसर पर सरपंच योगमाया साहू, उपसरपंच रविकांत साहू, सचिव मोहन साहू, पंचगण दानिराम साहू, रूपेश्वर, चुम्मन साहू, मालती बैस, राधिका ध्रुव, मालती साहू व तीजेन्द्र साहू, रूपराम  साहू, मनोज यादव, रामकृष्ण साहू, कृपाल सिंह, देवसिंह, अवध यादव, गणेश, पुनीतराम, बरातू, मुकेश, मुरली, लक्ष्मीनाथ आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट