धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 जुलाई। नगर पंचायत भखारा भठेली में नागरिक सुविधाओं का विस्तार करने के कामों को प्राथमिकता दी जा रही है। निर्वाचित जनप्रतिनिधी नागरिकों एवं प्रशानिक अधिकारियों से मिलकर कार्य योजना का आगे बढ़ाने में लगे हैं।
भखारा नगर की सडक़ों पर विचरण करने वाले आवारा पशु और सार्वजनिक स्थानो के बेजा कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले नपंअध्यक्ष ज्योति जैन, विधायक प्रतिनिधि हरख जैन एवं निकाय पदाधिकारियों ने बस्ती पंचायत के नव नियुक्त अध्यक्ष दिनेश साहू, सचिव जागेंदर साहू, उपाध्यक्ष यशवंत साहू कोषाध्यक्ष खोमन साहू, सहसचिव ईश्वर साहू, संरक्षक अनिल निर्मलकर आदि को अपने चेम्बर में बुलाकर संयुक्त चर्चा कर जनहित के कामों में एक दूसरे का सहयोग करने की बात कही। भखारा बस्ती पंचायत ने अतिक्रमण हटाने एवं आवारा मवेशियों की समस्या सुलझाने में निकाय का सहयोग करने पर सहमति जताई, इसके लिए कांजी हॉउस को जल्द ठीक करवाने की जिम्मेदारी नपं को दी गई।इसी तरह नगर में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने अच्छे से जांच पड़तात करने के बाद तहसील कार्यालय परिसर में बोर खनन कराया गया।
पीएचई रायपुर के सर्वे टीम के माध्यम से हुए बोर खनन से भखारा भठेली में पानी की समस्या कुछ हद तक ठीक होने की संभावना जताई गई है।
ज्ञात हो कि भखारा ड्राई जोन में होने के कारण यहाँ हमेशा पानी की किल्लत रहती है। अध्यक्ष श्रीमती जैन ने बताया कि इस गर्मी सीजन में जनप्रतिनिधियों की तत्परता से पेयजल की कमी महसूस नहीं हुई। प्री प्लानिंग के साथ पेयजल की व्यवस्था संचालित होने से किसी भी व्यक्ति या संस्था को परेशानी नहीं हुई। उन्होंने नागरिकों से जल संरक्षण को बढ़ावा देने वाले नियमों का पालन करते हुए बरसाती पानी को स्टोर करने की अपील दोहराई।
इस मौके पर तहसीलदार भूपेंद्र चंद्राकर, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, एसडीओ श्री गजेंद्र, जल प्रभारी हितेंद्र साहू, छबीलाल निर्मलकर, शोभा साहू, कमलेश साहू, हरीश बैगा, जितेंद्र तेलासी आदि मौजूद थे।