धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 जुलाई। नगर पंचायत नगरी के विभिन्न वार्डों में 87 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कांकेर सांसद भोजराज नाग, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय किसान मोर्चा मंत्री पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ,उपाध्यक्ष विकास बोहरा के कर कमलों से वार्ड क्रमांक -2 तुमबाहरा के प्राथमिक शाला मैदान में किया गया।
नगर पंचायत नगरी से 8 किलोमीटर की दूरी में बसे वार्ड क्रमांक 2 के तुमबाहरा में अपने बीच सांसद को पाकर वार्ड वासी बड़े ही प्रसन्न हुए एवं सांसद ने भी वार्ड वासियों की मांग पर वार्ड में सामुदायिक भवन हेतु 6 लाख रुपए देने की घोषणा की एवं नगरी वन काष्ठागार डिपो से मुख्य मार्ग से 6 किलोमीटर कच्ची सडक़ को जल्द ही डब्लू बी एम या प्रधानमंत्री सडक़ योजना से डामरीकरण सडक़ बनाने का आश्वासन भी दिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छबड़ा ने कहा कि नगर पंचायत नगरी के बजरंग चौक से हरदीभाटा चौक तक 3 किलोमीटर फोरलेन सडक़ चौड़ीकरण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 15 में पुरानी बस्ती पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृति शासन से दिलवाने की मांग की। जिस पर सांसद ने जल्द ही यह कार्य कि स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया एवं सांसद भोजराज नाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगरी नगर पंचायत में 87 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय की दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज इतने विकास कार्य छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है और केंद्र में भी है डबल इंजन की सरकार से छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहने लगी है । मोदी की गारंटी को पूरा करने में सरकार प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि कमल डागा, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ,वीअनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र नेताम, मंडल प्रभारी रवि शंकर दुबे, पूर्व एल्डरमेन प्रतिमा देवांगन, मंडल महामंत्री रूपेंद्र साहू, जनपद सदस्य मुनेंद्र ध्रुव, पार्षद देवचरण ध्रुव, मिकी गुप्ता ,विनीता कोठारी, चेलेश्वरी साहू, जयंती टुकेश्वरी साहू , अलका साव , डागेश्वरी साहू, अश्वनी निषाद, अंबिका ध्रुव , असकरण पटेल, शंकर देव, हरीश साहू, नगर पंचायत सीएमओ यशवंत वर्मा, उप अभियंता प्रमेश ध्रुव, लेखपाल सोनू सैनिक, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र साहू ,स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू, दीपक साहू , दुर्गेश साहू, ईश्वर दास कुलदीप, भूपेंद्र कौशल, संतोष ध्रुव, हरीश सोम, खिलेश्वर साहू, सतीश यादव, त्रिलोक साहू, योगेश निषाद एवं नगर वासी योगेश साहू विराज बोहरा गणेश मरकाम उपस्थित थे।