धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 24 जुलाई। छत्तीसगढ़ी गीत को रैप पैटर्न में ढालकर स्थानीय कलाकारों ने रानी मोर जान मोर नाम से एक वीडियो एल्बम बनाया है। जो समाज एवं सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। यह गाना छत्तीसगढ़ का पहला गीत बन गया है, जिसने इंस्टाग्राम पर 18वें नंबर तक ट्रेंड कर नया रिकॉर्ड बनाया है। सिर्फ 3 हफ्तों में यूट्यूब पर इस गाने ने 1 मिलियन से अधिक व्यूज़ हासिल कर लिया हैं।
एसकेएस क्रिएशन के बैनर तले बने इस वीडियो एल्बम में कंचन जोशी और रिजवान रिज़वी ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि रैप का तडक़ा शिवांश शुक्ला ने लगाया है। कुरुद के गीतकार रिजवान रिजवी और संगीतकार शिवांश शुक्ला की इस जोड़ी ने इसे खास अंदाज में पेश किया है। शिवांश शुक्ला ने मुंबई में यशराज फिल्म्स और जी म्यूजिक जैसे बड़े स्टूडियोज़ के साथ काम करते हुए बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज़ में भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस गाने के वीडियो में कथक और रैप का शानदार फ्यूजऩ दिखाया गया है। कथक कलाकार श्वेता ध्रुव, गुंजा साहू और ओशिन साहू ने अपने बेहतरीन नृत्य से वीडियो को खास बना दिया है।
गाने का निर्देशन और डीओपी अरमान शर्मा ने किया है, जबकि एडिटिंग की जिम्मेदारी यश सिन्हा ने निभाई है। बताया गया कि सिर्फ 3 हफ्तों में यूट्यूब पर इस गाने ने 1 मिलियन से अधिक व्यूज़ हासिल कर लिया हैं। इंस्टाग्राम पर अब तक 70 हज़ार से ज्यादा रील्स इस गाने पर बनाई जा चुकी हैं। छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी ने भी इस गाने पर रील बनाकर इसे सराहा है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की रिपोर्ट के अनुसार, यह गाना अब तक 8 देशों और भारत के 19 राज्यों में सुना जा चुका है। कुरूद क्षेत्र के वरिष्ठजनों ने गाने की सफलता पर कलाकारों को बधाई दी है। यह गीत न केवल सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड बना रहा है, बल्कि छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा है।