धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 22 जुलाई। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पहले सरकार से दस करोड़ की मंजूरी हासिल करने के बाद कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने सामुदायिक भवन एवं रंगमंच के लिए मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से 23.60 लाख रुपये की स्वीकृति दिलाई है। इससे संबंधित पंचायतों में हर्ष व्याप्त है।
पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने क्षेत्रीय विकास से जुड़ी फाइलों पर सहमति की मुहर लगवा ली। पहली किस्त के रूप में नगर पंचायत कुरुद को नया स्टेडियम हेतु 3 करोड़ और गोबरा, परसवानी, सेमरा में पूल-पुलिया और सडक़ निर्माण के लिए 6.61 करोड़ की स्वीकृति दिलाई थी। और अब दूसरी किस्त के रूप में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत सरकारी खजाने से 23.60 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। जिससे कुरुद विधानसभा के ग्राम गाड़ाडिह में 6.50 लाख की लागत से नगारची समाज भवन बनाया जाएगा। इसी तरह ग्राम पंचायत सिहाद एवं खपरी में 13 लाख रुपए से आदिवासी सामुदायिक भवन बनेगा। इसके अलावाग्राम परसट्टी (धूमा) में रंगमंच निर्माण हेतु 4.10 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ग्राम पंचायत परसवानी के युवा एवं जागरूक सरपंच पन्ना चंद्राकर सहित ग्रामीणों ने विधायक चंद्राकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध रहते हैं। उनका प्रत्येक प्रयास जनहित और क्षेत्र की प्रगति को समर्पित होता है।
इस विकास कार्य की स्वीकृति से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जनसामान्य को विश्वास है कि विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में कुरूद विधानसभा आने वाले दिनों में और विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा। सेमरा, गाड़ाडीह, सिहाद, खपरी, परसट्टी सरपंच ने भी अपने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में पूल-पुलिया, सडक़ एवं सामुदायिक भवन बनने से जनजीवन आसान होगा।