‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 अप्रैल। भुंजिया समाज के द्वारा संभाग स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन महासभा का आयोजन 26 एवं 27 अप्रैल को सिहावा परिक्षेत्र के आश्रित ग्राम खालगढ़ में आयोजित की गई। जिसमें भुंजिया समाज के प्रांताध्यक्ष ग्वाल सिंह सोरी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा क्षेत्र सांसद भोजराज नाग, विशेष अतिथि अरुण सार्वा अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, प्रकाश बैस जिला अध्यक्ष भाजपा धमतरी, महेश गोटा अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, श्रीधन सोम सदस्य जनपद पंचायत नगरी, राधिका बाई सदस्य जनपद पंचायत नगरी, बैजनाथ नेताम अध्यक्ष केंद्र सभा खोखमा, नरेंद्र नागेश सचिव केंद्र सभा खोखमा,अर्जुन सिंह नायक समाज कार्यकर्ता, टीकम सिंह नागवंशी सदस्य भुंजिया विकास अभिकरण गरियाबंद, दयाराम बेतकार, देवराज सिंह ओटीअध्यक्ष सभा क्षेत्र खालगढ़, जीवनलाल नाग सरपंच ग्राम पंचायत मेचका, नरेश कुमार मांझी सरपंच ग्राम पंचायत बेलरबाहरा, बीरबल पदमाकर सरपंच ग्राम पंचायत करही, चंद्र कुमार नाग सरपंच ग्राम पंचायत रिसगांव,,नागेंद्र बोरझा सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा एवं हृदय साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, राजेश नाथ गोसाई,सदस्य जनपद पंचायत नगरी, सुलोचना साहू पूर्व जनपद सदस्य व महिला मोर्चा अध्यक्ष, महेश साहू, नवतू राम कमार सुना राम कमार, व भाजपा युवा नेता शाला प्रबंधन समिति हाई स्कूल तुमड़ीबहार ,अध्यक्ष वोसित कौशल, डीके यादव, लकेश्वर साहू वार्ड पंच सहित उपस्थित थे ।
सांसद ने मोदी जी की गारंटी के योजनाओं के बारे में भुंजिया समाज व उपस्थित जनताओं को अवगत कराया। समाज की जायज मांग है बिलकुल आगे कार्रवाही के लिये प्रयास किया जाएगा, भुंजिया समाज के संगठित मंच देखने पर सराहना की एवं तुरंत भुंजिया जनजाति हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख की घोषणा की।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा ने सांसद को अपने उद्बोधन मे निवेदन किया गया। समाज की मांग जायज है आगे स्तर तक कार्रवाही होनी चाहिए, सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया
महासभा के द्वितीय दिवस में समापन बेला में मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम, अध्यक्षता मंगल सिँह नाग, विशेष अतिथि भानेद्र ठाकुर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धमतरी, भूषण साहू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस नगरी, जीवन नाग सरपंच ग्राम पंचायत मेचका, दिनेश कुमार यादव, लकेश्वर साहू ग्राम प्रमुख, गोपाल सिंह सोरी, परऊ राम ओटी, रघुनाथ सोरी, रामलाल मरई, सुनाराम ओटी, रोहन सिंह सोरी, लखन सोरी, रामजी बेतकार,राजकुमार नागेश, मंगल सिंह नाग, समारु राम नाग, श्रीराम, देवगन सिंह ओटी ,संतोष मरई, इंदल सिंह नेताम आदि उपस्थित थे।
विधायक के द्वारा समाज को एकजुटता रहने एवं नशा मुक्ति से दूर रहने, और शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने का संदेश दिया तथा भुंजिया समाज के द्वारा सभी जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।
समाज के द्वारा मांगों एवं ग्राम खालगढ़ ,संदबाहरा, और मेचका के समस्याओं को अवगत कराया गया। जिन में समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया है। साथ ही साथ विधायक महोदया के द्वारा शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन के लिए घोषणा की।
भुजिया समाज संभागीय पदाधिकारी के द्वारा
भुजिया समाज कि मुख्य मांगे रखी (1)भुंजिया एवं पंडों( विशेष पिछड़ी जनजाति ) को केंद्र में जोडक़र,जनमन के तहत् लाभ दिलाने हेतु मांग।
(2) विशेष पिछड़ी जनजाति भुंजिया जिला गरियाबंद में संचालित परियोजना को जिला धमतरी में जोडऩे हेतु मांग।
(3) भुंजिया जनजाति हेतु समाजिक भवन।
(4) अरसीकन्हार से जोरातराई तक लगभग 25 किलोमीटर तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत् मांग।
(5) खालगढ़ से जोरातराई तक विद्युत (बिजली) के लिए मांग