धमतरी

नीलम को जन्मदिन की बधाई देने समर्थकों का तांता
24-Jul-2025 4:19 PM
नीलम को जन्मदिन की बधाई देने समर्थकों का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कुरुद, 24 जुलाई। कुरूद के कांग्रेसी नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर ने अपना 48 वां जन्मदिन मनाया। मुलाकात करने पहुंचे समर्थकों, कार्यकर्ताओं, किसान, युवा, महिला, वरिष्ठजनों के संग केक काटकर जन्मदिन मनाया। बदले में उन्हें बुजुर्गों ने आशीर्वाद और बच्चों से प्यार का रिटर्न गिफ्ट मिला।

23 जुलाई को महिंद्रा ट्रेक्टर शोरूम धमतरी रोड कुरूद में आयोजित एक सादे समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीलम चन्द्राकर ने अपना जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। नीलम फ्रेंड्स क्लब से जुड़े युवाओं, पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बर्थडे केक काटा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए खास है मुझे कुरुद विधानसभा के लोगों का स्नेह, बुजुर्गों का आशीर्वाद और बच्चों का प्यार मिला है। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से जन्मदिन पर प्राप्त शुभकामना, आत्मीय संदेशों से मैं अभिभूत हूँ। हनुमान एग्रो संस्थान के साथियों, मित्रों, परिजनों, वरिष्ठजनों, कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने मेरे प्रति जो असीम स्नेह दिखाया उसके लिए मैं कृतज्ञ हूँ। ईश्वर से कामना करता हूँ कि आपकी शुभकामनाएं मुझे शक्ति दे कि मैं अपनी सभी जिम्मेदारियों को सफलता से पूरा कर कर सकूँ।

इस अवसर पर छाया विधायक तारणी चंद्राकर ,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, राजू साहू, नपं उपाध्यक्ष देवव्रत साहू,पार्षद उत्तम साहू, अर्जुन ध्रुव, रमेशर साहू, कामराय साहू, चन्द्रप्रकाश देवांगन, महिम शुक्ला, पप्पू राजपूत, भानु बैंस, देवराम, भागीरथी,हरप्रसाद, घसियाराम साहू, रिजवान रिजवी, लेखराम साहू, पंकज जोशी,रवि शर्मा, गोपीकिशन साहू, बिसौहा, डोमार, मुकेश साहू, मनीष चन्द्राकर, हेमंत नवरंगे,झम्मन दीवान, टीकाराम ध्रुव, कमलेश्वरी ध्रुव, छन्नू यादव, सौरभ पाल, राजू साहू, अशोक, मोहेन्द्र, मित्रभान, पुष्पेंद्र, शंकर साहू, युवराज, मोंटू चंद्राकार, अभिषेक ठाकुर, हरीश साहू, संध्या साहू, तोरण आनेश्वरी, ढ़लेश साहू, नरेश भारती, महेश, सिम्मी साहू सहित बड़ी संख्या में कुरूद विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट