धमतरी

स्वच्छता समिति ने चयनित पंचायतों को स्वच्छता मॉडल बनाने का लिया संकल्प
20-Jul-2025 3:00 PM
स्वच्छता समिति ने चयनित पंचायतों को स्वच्छता मॉडल बनाने का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 20 जुलाई। जनपद पंचायत कुरूद की बैठक अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, स्वच्छता समिति सभापति शकुंतला देवांगन एवं सदस्यों ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। समिति के सदस्यों ने स्वच्छता के लिए एक-एक पंचायत को गोद लेकर उसे मॉडल पंचायत बनाकर मोदी जी के सपनों को साकार करने का निर्णय लिया।  शनिवार को जनपद सभाकक्ष में आयोजित स्वच्छता समिति की बैठक में सभापति शकुंतला देवांगन ने संबंधित कलस्टर समन्वयकों से स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्र में चल रहे कार्य की समीक्षा की।  जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी हेमन्त साहू ने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक शौचालय की स्थिति को लेकर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत् स्वच्छ कराया जाने हेतु ब्लॉक समन्वयक को निर्देशित किया। साथ ही नारा लेखन करा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया गया।  बैठक से नदारद रहने वाले पीएचई अनुविभागीय अधिकारी को स्वच्छता समिति की अगली बैठक में उपस्थित कराने के लिए समिति सचिव को निर्देशित किया गया। समिति सदस्यों ने आपस में विचार विमर्श कर निर्णय लिया कि अपने कार्यक्षेत्र के एक ग्राम पंचायतों को गोद लेकर उसे स्वच्छता का मॉडल बनाया जाए। जिसके तहत अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने ग्राम पंचायत सिलौटी, सभापति शकुंतला देवांगन ने चरमुडिय़ा, सदस्य अनुराग साहू ने कोड़ापार, रेखा साहू ने बोरझरा, उर्वशी बांधेकर ने चारभाठा, कुलेश्वरी साहू ने ग्राम पंचायत कातलबोड को गोद लिया है।बैठक में सचिव झलेन्द्र कंवर, ब्लॉक समन्वयक मनमोहन सायतोड़े,कलस्टर समन्वयक  जितेन्द्र साहू, सरस्वती कुंभकार, चन्द्रशेखर यादव आदि उपस्थित थे।।


अन्य पोस्ट