‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 अक्टूबर। जिला प्रशासन - जिला पुलिस बल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे मेगा बस्तर ओलंपिक की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस आयोजन में आगामी माह 25 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताएँ और 5 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। इस आयोजन के लिए खिलाडिय़ों का पंजीयन अभियान जारी है। इसमें जिले के युवा, महिलाएँ और पुरुष प्रतिभागी हैं।
कलेक्टर कुणाल दुदावत के कुशल मार्गदर्शन में जिले के शत-प्रतिशत खिलाडिय़ों का पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पंजीयन की प्रक्रिया 22 सितम्बर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगी। इस खेल महोत्सव में कुल 11 खेल विधाएँ— एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल और रस्साकसी आदि आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी, जिसमें जूनियर वर्ग के तहत 14 से 17 वर्ष के खिलाड़ी तथा सीनियर वर्ग में 17 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा नें बृहस्पतिवार को अधिकारियों की बैठक लेकर विकासखण्ड स्तरीय आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने खेल मैदानों की तैयारी, खिलाडिय़ों के लिए आवास व्यवस्था, पंजीयन प्रक्रिया और प्रचार-प्रसार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उनके निर्देशानुसार जनजागरूकता और प्रचार-प्रसार के परिणामस्वरूप जिलेभर में खिलाडिय़ों का उत्साह चरम पर है।
जिले के चारों विकासखण्डों से कुल 29,255 खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया है। इसमें विकासखण्ड कटेकल्याण से 5,405, कुआकोण्डा से 5,810, गीदम से 9,151 और दंतेवाड़ा से 8,854 खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।