दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 नवंबर। दंतेवाड़ा जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो चुका है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1,95,012 दर्शित की गई है। मतदाता सूची के अद्यतन हेतु आवश्यक गणना पत्रक में से 1,94,199 फॉर्म का वितरण पूर्ण कर लिया गया है, जो कुल लक्ष्यसमय का 99.58 प्रतिशत है। इसके साथ ही गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन का कार्य भी प्रगति पर है। अब तक 16,258 फॉर्म डिजिटल रूप से दर्ज किए जा चुके हैं, जो कुल कार्य का 8.34 प्रतिशत है। डिजिटाइजेशन कार्य को और तेज करने के लिए संबंधित निकायों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं।
कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले के सभी ब्लॉकों दंतेवाड़ा, कुआकोंडा, गीदम, कटेकल्याण, बारसूर, बचेली, किरंदुल में फॉर्म वितरण एवं पुनरीक्षण कार्य निरंतर जारी है। कलेक्टर ने अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिया है कि शत-प्रतिशत फॉर्म वितरण सुनिश्चित किया जाए और निर्धारित समयावधि में डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे जिले के प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम अद्यतन मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके।
जिला प्रशासन नें आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे गणना पत्रक भरने में सहयोग करें। सही जानकारी उपलब्ध कराएं और मतदाता सूची में किसी भी त्रुटि होने पर संबंधित बीएलओ से संपर्क कर उसे संशोधित कराएँ।


