दन्तेवाड़ा
बचेली, 17 नवंबर। एनएमडीसी की बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के 136वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी घोरई, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने प्रशासनिक भवन परिसर में स्थित नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
नेहरू जी की जयंती को देशभर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसलिए इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डीएवी स्कूल के बच्चों को मिष्ठान्न व चॉकलेट का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में महेश एस नायर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सी एस रेड्डी, उप महाप्रबंधक (सामग्री), सौरभ कुमार उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एम. तिरूपति राव, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), राकेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं बचेली परियोजना के विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।


