दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 16 नवंबर। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर मैलावाड़ा तथा बड़े बचेली में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के लिए विशेषज्ञ दल द्वारा गहन मूल्यांकन किया गया।
मूल्यांकन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्ध संसाधनों, प्रक्रियाओं और रोगी संतुष्टि का परीक्षण करना रहा। टीम ने स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, प्रसूति व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, दवा उपलब्धता, रिकॉर्ड संधारण, आपातकालीन तैयारी, स्वच्छता व्यवस्था, जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन और सामुदायिक सहभागिता जैसे सभी प्रमुख बिंदुओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया।
निरीक्षण दल ने स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित सेवाओं की सराहना करते हुए बेहतर परिणामों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बताया कि केंद्र द्वारा लगातार सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
तथा (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) मूल्यांकन से प्राप्त निर्देशों को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा। जिससे ग्रामीण एवं आमजन को और अधिक बेहतर तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। अंत में मूल्यांकन दल ने स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मैलावाड़ा जल्द ही (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) प्रमाणन प्राप्त करने में सफल होगा।मूल्यांकन के दौरान विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, मितानिन और ग्रामीणजन मौजूद थे।


