दन्तेवाड़ा

शराब के नशे में वाहन चलाने पर 12,000 जुर्माना
14-Nov-2025 11:18 AM
शराब के नशे में वाहन चलाने पर 12,000 जुर्माना

 लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 13 नवंबर। सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देश पर दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गीदम पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले एक ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में गीदम क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान ब्रीथ एनालाइजऱ मशीन से कई वाहन चालकों की जांच की गई। जांच में ट्रक क्रमांक सीजी 08 एई 9313 का चालक सुनील कुमार उइके साकरा,  बालोद शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया।

गीदम पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 और 185 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

माननीय न्यायालय ने चालक पर 12,000 का जुर्माना लगाया है और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे शराब के सेवन के बाद वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।

पुलिस ने यह भी कहा है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।


अन्य पोस्ट