दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 17 नवंबर। धान खरीदी की सुचारू संचालन की समीक्षा हेतु प्रभारी सचिव डॉ. प्रियंका शुक्ला ने दंतेवाड़ा जिले के बालूद, मेटापाल, कटेकल्याण और बारसूर के धान उपार्जन केन्द्रों का विस्तृत निरीक्षण सोमवार को किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खरीदी केन्द्रों में नए और पुराने बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो। उन्होंने कृषकों को टोकन जारी करने तथा धा धान खरीदी केदो का जायजा खरीदी की ऑनलाइन प्रक्रिया और बायोमेट्रिक सत्यापन की अनिवार्यता के बारे में स्पष्ट और सरल तरीके से जानकारी देने को भी कहा, ताकि किसान बिना किसी परेशानी के खरीदी प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकें।
इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, कीर्ति कौशिक ,डीएमओ श्री के एस शांडिल्य,सहकारी बैंक के नोडल श्री एस श्रीनेत्र, एआरसीएस गौतम ठाकुर मौजूद थे।


