दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 18 नवंबर। कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के सभी सरपंच, सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जनपदवार बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में आधार की कमी होने के कारण योजनाओं के लाभ से वंचित होते है। जिले में एनसीएईआर सर्वे अनुसार आधार सेचुरेशन हेतु आंगनबाड़ी केंद्र वार 07-07 दिन का प्रत्येक पाराओं में आधार कैंप आयोजित होगा। जिसमें 05 वर्ष के बच्चों के आधार बनाने हेतु पोस्ट ऑफिस के आधार ऑपरेटर की रोस्टर जारी किये जाएंगे।
उक्त शिविर में उन्होंने शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने भी कहा। उन्होंने आगे कहा कि इसके पश्चात चिप्स के आधार आपरेटर के माध्यम से पुन: आधार कैंप आयोजित होंगे जिसमें आधार सुधार, बायोमेट्रिक अपडेशन आदि कार्य किए जाएंगे। शिविर से पहले कोटवार के माध्यम से अधिक से अधिक मुनादी कराये जायेगें। इसके लिए सभी सरपंच शत प्रतिशत उपस्थिति कराने हेतु विषेष प्रयास करें। ऐसे बच्चों का जिसका जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, उन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु सांख्यिकी विभाग को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा आधार सेचुरेशन हेतु जल्द ही आधार ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी।
इसमें ऐसे पंचायत के युवाओं जो इच्छुक है, भर्ती हेतु आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूल के जर्जर भवनों एवं भवन विहीन केंद्रों, स्कूलों की भी स्वीकृति,प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने में हितग्राहियों को समझाइश एवं आवश्यक सहयोग करने, आवास हेतु सामग्री पहुंचविहीन होने वाले पंचायतों हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


