दन्तेवाड़ा
300 बोरे धान जब्त
19-Nov-2025 11:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 नवंबर। संयुक्त टीम ने कई जगह छापे मारकर 300 बोरे धान जब्त किया।
राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और कृषि उपज मंडी गीदम की संयुक्त टीम ने सोमवार को गीदम क्षेत्र के विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों और गोदामों में छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर बिना वैध दस्तावेजों के धान का भंडारण पाया गया।
इस छापेमारी के अतर्गत शिवहरे ब्रदर्स गीदम से 25 बोरे, गणेश ट्रेडर्स से 62.50 बोरे, ऋषभ ट्रेडर्स से 75 बोरे, सुराना ट्रेडिंग कंपनी से 50 बोरे और अशोक किराना स्टोर्स, गीदम से 87.50 बोरे धान जब्त किया गया। इस प्रकार कुल 300 बोरी धान को कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर जब्त किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


