दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर बचेली के बाल शिखर विद्या मंदिर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों की रंग-बिरंगी वेशभूषाओं और उनकी मासूम अदाओं ने माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया।
प्रतियोगिता में डॉक्टर, वैज्ञानिक, ऐतिहासिक पात्रों और सामाजिक संदेशों पर आधारित किरदारों में आए बच्चों ने अपनी रचनात्मकता से सभी को प्रभावित किया। किसी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ’ का संदेश दिया तो किसी ने इसरो के रॉकेट बनकर भारत की प्रगति को दर्शाया। ट्रैफिक सिग्नल की वेशभूषा में आए बच्चों ने सडक़ सुरक्षा पर जागरूकता फैलाई। लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में जिस बच्चे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वह था— एनएमडीसी बचेली में सहायक महाप्रबंधक (खनन) एम. मलिक कुरैशी के पुत्र हसन मोईन मलिक जो मोबाइल फोन बनकर मंच पर पहुंचे थे। उनकी पोशाक पर लिखा संदेश— ‘मोबाइल का अधिक उपयोग न करें ’और ‘मोबाइल रिश्तों में दूरी बढ़ा रहा है ’ ने वहां मौजूद सभी अभिभावकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। यह प्रस्तुति सरल, प्रभावशाली और सामाजिक रूप से अत्यंत सार्थक रही। विद्यालय की प्राचार्या ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें आत्मविश्वास तथा रचनात्मकता प्रदान करते हैं। अभिभावकों, शिक्षकों एवं उपस्थित जनों ने बच्चों की प्रतिभा की विशेष प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


