फिर दोनों के खाता से निकल गए 11 हजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 जून। जिओ कंपनी चरोदा में असिस्टेंट मैनेजर अपनी महिला मित्र के साथ शाम को सेक्टर-1 अम्बेडकर गार्डन घूम रहे थे, इसी दौरान अज्ञात ने उनका बैग पार कर दिया। बैग में जरूरी कागजात, 5 हजार कैश सहित 6 मोबाइल थे।
भिलाई भट्टी पुलिस ने घटना की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पीडि़त असिस्टेंट मैनेजर ने पुलिस को बताया कि वो अपनी मित्र के साथ 5 जून की शाम गार्डन के अंदर चबूतरे के पास बैठे थे। आपस में बातचीत कर रहे थे, उनका हरे रंग का बैग बाजू में रखा था। बैग में दो ओप्पो प्लस और 4 कीपैड मोबाइल, आधार कार्ड और पर्स में 5 हजार रूपये कैश रखा था। उसी समय कुछ लडक़े एवं एक लडक़ी अंधेरे में आए और बातचीत करने लगे। बातचीत में उलझाने के दौरान किसी ने अंधेरे का फायदा उठा कर बैग चोरी कर लिया। उनके जाने के बाद जब बैग नहीं दिखा तो वो लोग तलाश करने लगे।
कुछ देर बाद असिस्टेंट मैनेजर के खाता से 10 हजार 200 और महिला मित्र के खाते से 700 रूपये निकल गए हैं।