दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जनवरी। महापौर अलका बाघमार ने लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, शशि साहू,पार्षद रेशमा, उपअभियंता विनोद मांझी वार्ड के नागरिकों के साथ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 58 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब किनारे हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
सडक़ किनारे अतिक्रमण पर निरंतर कार्रवाई के आदेश महापौर अलका बाघमार ने अधिकारियों से कहा कि सडक़ किनारे किए जा रहे अतिक्रमण पर नियमित एवं सख्त कार्रवाई जारी रखें, ताकि आम नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्गों को बाधामुक्त रखना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। तालाब और सार्वजनिक संपत्ति का संरक्षण आवश्यक। महापौर अलका बाघमार ने कहा कि तालाब न केवल जल संरक्षण का महत्वपूर्ण स्रोत हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन के लिए भी आवश्यक हैं। तालाब व सडक़ किनारे अतिक्रमण से न केवल सौंदर्य प्रभावित होता है, बल्कि जलभराव व यातायात की समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं।
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
महापौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाया गया, तो संबंधितों के विरुद्ध जुर्माना व कानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण न करें और नगर को स्वच्छ व सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें।


