दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 जनवरी। नगर निगम भिलाई 03 चरौदा कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक में कमिश्नर डी एस राजपूत द्वारा योजना की समीक्षा की गया।
भारत सरकार एवं राज्य शासन के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जाता है। जिसमें मोर जमीन मोर मकान बीएलसी तथा मोर मकान मोर आस की योजनाएं शामिल है।
नगरीय अरबन क्षेत्र में निगम प्रशासन द्वारा संचालित इस योजना का समय-समय पर वरिष्ट कार्यालयों से अनुश्रवण करने के साथ साथ आवश्यक दिश निर्देश भी प्रदान किये जाते है। जिनका पालन कराने निगम आयुक्त ने विभागीय अमले को कार्य में कसावट एवं शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्य करने निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास के संबंध में लिये गये निर्णय कि आबादी भूमि में काबिज हितग्राहियों का सर्वेक्षण करना है और इसके उपरान्त उन संभावित हितग्राहियों की सूची तैयार कर शासन को भेजे जाने वाले पीएमए वाय 2.0 नवीन डी पी आर प्रस्ताव में शामिल करना है।
बैठक में योजना के रवि सिन्हा, जेडी ऑफिस दुर्ग से आवास प्रेरक जीवन लाल ताम्रकार, नीतेश मिश्रा, टिकेन्द्र शर्मा, जया पमनानी सहित समस्त कार्यरत एजेंसी के वास्तुविद सर्वेयर उपस्थित थे ।


