सकल गुजराती समाज का भव्य महारुद्राभिषेक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 अगस्त। सकल गुजराती समाज द्वारा वैशाली नगर भिलाई में श्रीशिव महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इसमें 251 यजमान परिवारों ने भगवान शंकर का दूध, दही, घी,शर्करा, शहद के साथ सहस्त्र धारा से जलाभिषेक किया।
सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने कहा की सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए गुजराती समाज का यह आयोजन महत्वपूर्ण कड़ी है ।
यह अनुष्ठान को वेदपाठी शास्त्री पं.प्रकाश भाई जोशी के साथ ही विद्वान वेदपाठी ब्राह्मणों की टीम ने संपन्न कराई। आयोजन स्थल को शिव धाम का रूप देते हुए पूरा लोकांगन परिसर भगवा सनातनी रंग से सजाया गया था। महारुद्राभिषेक के इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन शामिल हुए।
अग्रसेन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बंसी अग्रवाल भी सहभागिता किए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रद्धेय पंडित प्रकाश जोशी, गिरीश सावरिया अध्यक्ष सकल गुजराती समाज दुर्ग जिला,अनिल पटेल कार्यकारी अध्यक्ष सकल गुजराती समाज, संजय नथवाणी सचिव, राजेश राजा कोषाध्यक्ष, प्रफुल दीक्षित, नम्रता बेन, मयूरी वड़ोदरिया, शीतल सरवैया, ज्योति दवे, दीप्ति नथवानी, हेतल परजिया, पंकज वड़ोदरिया,राहुल पटेल, प्रियेश पटेल, दीपेन पटेल, दिनेश कोटेचा,भावेश दावड़ा, अल्पेश कारिया, अमित पटेल, राकेश कारिया,दीपेश नथवाणी,गौरव पटेल, चिराग पटेल,रिलेश पटेल,जय सिरोदरिया, नैना दावड़ा, निधि मेहता, लखमशी भानुशाली, हरि कटारिया, महेंद्र राजपुरिया,योगेश गाँधी, प्रवीण आड़तिया, राजेश नथवानी, तुषार चौहान, राजेश चौहान, भरत पडिय़ा, विपिन लखानी, छगन पटेल, लक्ष्मण वरु, हरीश गोहिल, किरण ज्वेरचंद वीरा, अमित भट्ट, ललित पंड्या, घनश्याम कल्याणी, भीखु पटेल,अनिल पटेल,दिनेश पटेल, प्रकाश जसाणी, दीपक चावड़ा, राहुल पटेल, पंकज राजाणी, दिनेश शाह, दिनेश पटेल, नरेंद्र टांक, सुरेश चावड़ा, अनिल चौहान, प्रफुल्ल दीक्षित, नरोत्तम टांक, योगेश त्रिवेदी, दिनेश पंड्या, जिलेश चावड़ा, सुरेश पटेल, नारायण राठौर,विष्णु पटेल,कोशिक दवे, शैलेश कक्कड़, आकाश कोटक, निकेत मेहता, कृष्ण मिरानी लोहानामहाजन समाज अध्यक्ष रायपुर, कीर्ति शाह अध्यक्ष गुजराती समाज धमतरी, प्रकाश पुजारा, वीरेंद्र राठौर, पप्पू लोहाना, मुकेश रायचुरा, जगदीश मेहता, मोहित ठक्कर,केतन रायचुरा,मधुकांत वाढ़ेर, गुणवंत गंडेचा, मनीष सोनी, यतेंद्र चावड़ा,अल्पेश कारिया, जितेंद्र रायचा, लीनेश सुरानी, सचिन सेजपाल, निखिलेश दावड़ा, जयंती पटेल, राजेश सोनी, महेश तंडेल, उमेश राठौर, दिपेश नथवानी, दीपक पटेल, अक्षय चावड़ा, जय सिरोदरिया, महेंद्र गणात्रा, अखिल रुदानी उपस्थित रहे।