मातर मिलन व सम्मान समारोह, अखाड़ा कला का किया प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 2 नवंबर। ठेठवार यादव समाज डुन्डेरा के द्वारा भव्य मातर मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें समाज के लोगों ने उमंग व उत्साह के साथ जोश भरे अंदाज में प्रेरक दोहा पारने के साथ आखाड़ा कला प्रदर्शन किया।
इस दौरान समाज युवा पर्यावरण कार्यकर्ता रोमशंकर यादव को अमिताभ बच्चन के हाथों फोर्स फॉर गुड हीरोज सम्मान मिलने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा सम्मानित किया गया, वहीं ग्राम के शाखा डाकपाल तेजेश्वरी वैष्णव को केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा नायक से नवाजे जाने पर सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा -रोम शंकर लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते हुए पूरे क्षेत्र के लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने का काम किया है। सदी के महानायक के हाथों केबीसी जैसे प्रतिष्ठित मंच से सम्मानित किया जाना यादव समाज, डुन्डेरा, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सहित यह पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। इसी तरह तेजेश्वरी ने डाक नायक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। मंत्री श्री साहू ने कहा कि रोमशंकर तरह समाजसेवा का नशा मान प्रतिष्ठा मिलता है युवाओ को ऐसे सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दुर्ग राज ठेठवार समाज के अध्यक्ष राजकुमार यादव, कोसरिया यादव समाज के जिला उपाध्यक्ष हरीश यादव, पार्षद रोहित धनकर एवं विक्रम चंद्राकर ने भी संबोधित करते हुए यादव समाज द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाए रखने एवं समाज के युवा रोम शंकर द्वारा पर्यावरण संरक्षण में योगदान की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन ठेठवार यादव समाज डुन्डेरा के अध्यक्ष खुमान सिंह यादव व आभार प्रदर्शन गोविंद राम साहू ने किया इस दौरान पंडित भीखम प्रसाद शर्मा, अशोक साहू, जीनत साहू , चेतन साहू, रामनाथ यादव, घनश्याम यादव, पवन यादव, केशव महिपाल, श्यामलाल साहू, तुलुराम साहू, नीलमणी चंद्राकर,सहदेव यादव सिरसा,पुरेन्द्र यादव, बलराम यादव,नरेन्द्र यादव, लक्ष्मीकांत यादव, पोषण देवांगन, तुलसी विश्वकर्मा, सहदेव यादव , ऋषि कुमार यादव, कुबेर यादव, छोटू यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं ग्रामीण मौजूद थे।