‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर नगर पंचायत उतई ,डुमरडीह के मिनी माता चौक स्थित मिनी माता के प्रतिमा पर जय सतनाम युवा संदेश व गुरु द्वारा सेवा समिति उतई के सदस्यों की उपस्थिति में सतनामी समाज द्वारा आरती भजन कर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर दुर्ग जनपद कि ममतामयी मिनी माता जो कि छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद होने का गौरव प्राप्त है, उनके अंदर उन्होंने सर्वसमाज के लिए सदैव संघर्ष किया है। उनके त्याग समर्पण और संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता, इसलिए मिनीमाता की पुण्यतिथि पर सर्वसमाज एक होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके विचारों को आत्मसात कर रहे हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से झमित गायकवाड़ (पूर्व उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य जनपद पंचायत दुर्ग),संजू बंजारे बाबा जी,दिवाकर गायकवाड (पूर्व प्राधिकृत अधिकार उतई सोसायटी),नारायण गायकवाड(अध्यक्ष नगर सतनामी समाज उतई) लता सोनवानी (पार्षद नगर पंचायत उतई), सत्यप्रकाश कौशिक (उपसरपंच उमरपोटी), डिकेंद्र हिरवानी(पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत उतई),द्वारिका साहू (नेता प्रतिपक्ष व पार्षद नगर पंचायत उतई), ओंकार चतुर्वेदी, संदीप बंजारे,कुंदन मधुकर,लोकेश जोशी,धनंजय कुर्रे,योगेश मांडले,कुंदन बंजारे,बसंत डहारे,लेखराम सोनवानी, चंदनमल सोनवानी,इंद्रमन बंजारे,शिव जागड़े,शिव मधुकर,सत्तेलाल बारले,छगन देशलहरे,खोरबहरा टंडन, डॉ पी एन पात्रे, जे आर सोनवानी ,सी आर कुर्रे,सुभाष कुर्रे,भागवत बंजारे,एम एल भारती,डोमार बंजारे,सुरेन्द कुर्रे,इन्द्रमण जोशी,महेश कौशिक,गुलशन नौरंगे,सरजू बंजारे,राजू टंडन,शिव जांगड़े,डी आर कोसरे,श्यामलाल देशलहरे,अनुसूय्या सोनवानी,तुलसी कोसरे,तीजन टंडन, तीरथ मधुकर,पुष्पा गायकवाड,ऋषि साहू,भावेश साहू, मनीराम साहू,सुभाष साहू,आदि उपस्थित रहे।