दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 जनवरी। महापौर निर्मल कोसरे एवं कमिश्नर डी एस राजपूत के निर्देशानुसार निगम राजस्व विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत कर टैक्स कलेक्शन अभियान चलाया जा रहा है।
निगम के 02 दल अलग अलग वार्डो में घर -घर, गांव -गांव पहुंचकर क्षेत्र के नागरिकों को अपना टैक्स जमा करने प्रेरित कर रहे है।
निगम द्वारा संपत्तिकर , जलकर , भू-भाटक , शिक्षा उपकर, समेत यूजर चार्ज वसूली करने की कार्यवाही की जाती है। इसमें जल प्रदाय विभाग की ओर से जलकर राशि वसूल करना तथा संपदा और राजस्व विभाग द्वारा अन्य करो की वसूल करने कवायद की जाती है ।
ऐसे में निगम प्रशासक द्वारा सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे के नेतृत्व में जलकर वसूली हेतु एक दल तथा संपत्तिकर प्रभारी ललित चन्द्राकर के नेतृत्व में एक दल गठित किया गया है जो प्रापटी टैक्स वसूलने वार्ड-वार्ड में शिविर आयोजित कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि लोगों में सामान्य अवधारण ये है कि प्रतिवर्ष वित्तीय वर्ष समाप्ती के पूर्व 1 अप्रैल से पहले मार्च महिने में समस्त करो का भुगतान किया जाना होता है जबकि (नगरीय प्रशासन विभाग) नगर निगम भिलाई चरौदा प्रशासन द्वारा जानकारी देकर स्पष्ट किया गया है कि क्ष़ेत्र के नागरिक जो कर दाता है वो वित्तीय वर्ष समाप्ती से पूर्व भी अधिभार से बचने अपने लंबित करो का भुगतान निगम कोष में कराकर स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर सकते है।


