दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जनवरी। घर में छ_ी कार्यक्रम के दौरान आलमारी में रखे सोने के जेवरात की चोरी अज्ञात आरोपी ने कर ली। पीडि़ता की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता योगेश्वरी उर्फ योगिता ग्राम चंदखुरी निवासी है। 18 जनवरी को उसके घर में छोटे लडक़े का छ_ी कार्यक्रम था जिसमें गांव व रिश्तेदार के लोग शामिल होने आए हुए थे। उस दिन योगेश्वरी ने अपने सोने के रानी हार जो कि दो तोला वजन का था एवं गुलबंद को पहनी हुई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए, तब वह अपने पहने हुए गहनों को उतार कर रात में कमरे की आलमारी में ताला लगाकर लॉक कर दी थी।
दूसरे दिन सुबह जब वह उठी तो आलमारी में रखे जेवरात गायब थे। कोई अज्ञात आरोपी ने घर के अंदर रात में घुसकर आलमारी का ताला तोडक़र जेवरात की चोरी कर ली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


