‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 अक्टूबर। स्टील क्लब सेक्टर 8 में बुधवार को आयोजित गरबा में सभी ने उत्साह से मातारानी के चरणों मे अपनी अभिव्यक्ति गरबा के माध्यम से प्रस्तुत की। उत्साह इतना था भारी बारिश में ये अभिव्यक्ति नही रुक पाई।
भिलाई महिला चेम्बर अध्यक्ष सुमन कनोजे ने बताया कि छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई की महिला विंग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य गरबा रास का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वदेशी अपनाए इस बात का संदेश देने आयोजन को स्वदेशी गरबा का नाम दिया गया है।
चेम्बर के चेयरमैन दिनकर बसोतिया व भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने महिला चेम्बर के सफल आयोजन की बधाई दी। महामंत्री सविता शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय गरबा भिलाई नगरी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।लोगो के उत्साह से यह गरबा यादगार हो गया।
गरबा प्रशिक्षण देने ट्रेनर रुचि शर्मा,राज किशोर,उदिता तिवारी ,दिव्या चंद्राकर को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में नागरा ब्रदर्स व भूमि जसवानी रही। मेगा पुरस्कर के रूप में सोने की अंगूठी , चांदी की पायल,रेसर सायकल,गैस चूल्हा व ढेरो पुरस्कार वितिरित किये गए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से दुर्ग जिला सांसद विजय बघेल,रजनी बघेल,वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, मनीष पांडे ,चेम्बर प्रदेश महा मंत्री अजय भसीन,भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ,डी आई जी मिलना कुरे, रायगढ़ अडिशनल एसपी सुरेशा चौबे, सीबीआई से पूजा पांडे, प्रभुनाथ बैठा ,इंदरजीत सिंह छोटू , जे पी गुप्ता, निको ग्रप के सीईओ दिलीप मोहंती, सरमद इमाम,पार्षद सत्या देवी जायसवाल,पायल जैन,डॉ मानसी गुलाटी ,पार्षद अभिषेक मिश्रा ,पार्षद ईश्वरी साहू उपस्थित हुए।
सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। महिला चेम्बर के पदाधिकारी प्रभारी सरोजिनी पाणिग्रही, संरक्षक गीता वर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष रश्मि वर्मा,कार्यकारी महासचिव सुनीता सोनी, हरप्रीत कौर, जया शाह, पुष्पलता कर ,लक्ष्मी शाह,राधिका यादव, अमिता जैन,प्रीति देशमुख ,संजू साहू मिन्नती रथ,सबिता नाहक,झुन्नू पात्रा ज्योत्स्ना मलिक मीनाक्षी ,संध्या, इंद्रपाल,ज्योति शर्मा शुभ्रा व महिला चेम्बर की पूरी टीम उपस्थित थी।