दुर्ग

एसआईआर : 40888 नो मैपिंग मतदाताओं में से 12602 नहीं पहुंचे सुनवाई के लिए 249065 मतदाताओं से प्राप्त नहीं हुआ गणना प्रपत्र
23-Jan-2026 9:06 PM
एसआईआर : 40888 नो मैपिंग मतदाताओं में से 12602 नहीं पहुंचे सुनवाई के लिए 249065 मतदाताओं से प्राप्त नहीं हुआ गणना प्रपत्र

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जनवरी।
एसआईआर के दौरान नोटिस के बाद जिले में  28 हजार 286 मतदाताओं की सुनवाई हुई। जिले में 40888 नो मैपिंग मतदाताओं में से सुनवाई के लिए नहीं पहुंचे 12602 मतदाताओं का नाम लगभग कटना तय है। वहीं 249065 मतदाताओं से पहले ही गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होने के पहले जिले में 31 अक्टूबर 2025 की स्थिति में कुल 1452509 मतदाता थे एसआईआर के लिए 4 नवम्बर से 18 दिसंबर 2025 तक चले गणना प्रपत्र भराने अभियान के दौरान कुल 1203444 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भर कर जमा किए 249065 से गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए।  एसआईआर के तहत 40 हजार 888 मतदाताओं का नाम 2003 की मतदातासूची में नहीं होने या गलत होने की वजह से रिकॉर्ड  मिलान नहीं हो पाने से उन्हें नो मैपिंग सूची में डाला गया था।
 इन नो मैपिंग मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी सुनवाई के लिए बुलाया गया जिन नो मैपिंग मतदाताओ ने सुनवाई के दौरान पहुंचकर दस्तावेज प्रस्तुत किए है इसकी अब एंट्री का कार्य 14 फरवरी तक किया जाएगा।

सर्वाधिक दस हजार नो मैपिंग मतदाता वैशालीनगर में
जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक 9993 नो मैपिंग मतदाता वैशली नगर विधान सभा क्षेत्र में हैं। इनमें से 6628 नोटिस के बाद सुनवाई के लिए पहुंचे पाटन विधान सभा क्षेत्र में2903 में से 2184, दुर्ग ग्रामीण  4469 में से 3853, दुर्ग शहर 8154 में 5816, भिलाई नगर 6928 में 4741, अहिवारा  7814 में 4499, साजा आंशिक 570 में 512, बेमेतरा आंशिक 57 में से 53 नो मैपिंग मतदाता सुनवाई के दौरान पहुंचे है।
नाम जोडऩे मिले 16767 आवेदन
एसआईआर के तहत 23 दिसंबर 2025 से 21 जनवरी2026 तक नाम जोडऩे कुल 16767 फार्म 6 प्राप्त हुए वहीं 16 से फार्म 6 ए प्राप्त हुए इसी प्रकार नाम काटने कुल 420 फार्म 7 प्राप्त हुए वहीं संशोधन के लिए फार्म आठ 4688 मतदाताओं ने जमा किए हैं।


अन्य पोस्ट