दुर्ग

अलग-अलग जगह से बाइक चोरी
23-Jan-2026 9:10 PM
अलग-अलग जगह से बाइक चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जनवरी।
शहर में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अलग-अलग जगह खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली। दोनों ही मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2)के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
 

कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी योगेश कुमार सेन ड्राइवरी का काम करता है। 19 जनवरी को वह अपनी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स सी जी 04 डीएफ 2439 से गांधी चौक फल लेने के लिए गया हुआ था। उसने अपनी मोटरसाइकिल को गांधी चौक स्थित सैलून दुकान के सामने लॉक करके खड़ी कर दिया था और वह फल मंडी में फल लेने चला गया था।

थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत 10000 रुपए आंकी गई है।
इसी तरह पुलगांव थाना अंतर्गत वार्ड 2 नयापारा निवासी भूपेंद्र पाढ़े ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह पुलगांव में मड़ई मेला घूमने अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन प्रो सीजी 07 एडी 3332 से अपने भाई अखिलेश के साथ आया हुआ था। मोटरसाइकिल को उसने शाम 6 बजे राम मंदिर के पास खड़ी कर दिया था और वह मेला घूमने चला गया था। मेला घूम कर जब वह वापस आया तो देखा खड़े किए जगह पर मोटरसाइकिल नहीं थी। आसपास पता तलाश करने के बाद प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है। चोरी गए वाहन की कीमत 20000 रुपए आंकी गई है।


अन्य पोस्ट