दुर्ग
दुर्ग, 24 जनवरी। रोजी मजदूरी करने वाले प्रार्थी के साथ आरोपियों ने बिना किसी कारण के बहस करते हुए मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया की प्रार्थी प्रवीण उर्फ गोलू केलाबाड़ी साईं मंदिर के पास का निवासी है। वह 21 जनवरी को मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर में खेलने के लिए गया हुआ था। खेल कर वापस अपने दोस्त निखिल को छोडऩे के लिए रात में साहू सदन गया हुआ था, उसे छोडक़र वह अपने घर आ रहा था। रात लगभग 11.30 बजे साईं मंदिर के पास पहुंचा था इसी दौरान आरोपी शिबू निवासी केलाबाड़ी तथा सैफ एवं मजहर निवासी ईरानी बस्ती तीनों मिलकर उसकी बिना कारण गाड़ी रुकवाये और गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने हाथ मुक्का, बास के डंडे से मारपीट किए जिससे प्रार्थी को चोटें आई थी।


